भोजन के लिए टक-टकी लगाए रह गए नौनिहाल

439 By 7newsindia.in Wed, Nov 6th 2019 / 19:24:55 मध्य प्रदेश     

मझौली:-- मामला मझौली जनपद शिक्षा केंद्र अंतर्गत संचालित शिक्षा गारंटी शाला पश्चिम टोला सिमरिहां का है जहां ५ नवंबर मंगलवार के दिन खीर पुलाव तो दूर ननिहालो को खिचड़ी तक भी नसीब नहीं हुई मीडिया के चर्चा के दौरान बच्चों द्वारा बताया गया की यह पहला मामला नहीं है की आज हमको भूखा रहना पड़ा है इसी तरह हर महीने समूह संचालक एवं कार्यरत रसोइयों के बीच के ईधन को लेकर बहस होती  है जिससे हर माह तीन-चार दिन भोजन नहीं बनताऔर हम लोगों को भूखा रहना पड़ता है बता दें कि इस विद्यालय में ज्यादातर हरिजन -आदिवासी गरीब परिवार के बच्चे अध्ययनरत हैं जिनके माता-पिता रोजी रोटी के लिए खेती किसानी या मजदूरी के काम में यह सोचकर चले जाते हैं की बच्चों को विद्यालय में भोजन मिलेगा क्या जाने की समूह संचालक की मनमानी के कारण बच्चों को भूखा रहना पड़ेगा वही भूख से तड़पते बच्चों को छुट्टी का इंतजार रहता है इस घटना की चर्चा जब मीडिया द्वारा उपस्थित शिक्षकों से की गई तो उनके द्वारा बताया गया कि जिस समूह द्वारा मध्यान भोजन का संचालन किया जा रहा है वह इसी गांव के जाने-माने आदमी है आपने प्रभाव के कारण हमेशा इसी तरह का कार्य करते रहते हैं कहने पर यह कहते हैं ईंधन रसोईया द्वारा ही लाया जाएगा एवं वही खाना बनाकर खिलाएगी पूरी पूरी जवाबदारी मेरी ही नहीं है इसके संबंध में आप लोग बच्चों से ही पूरी जानकारी ले लीजिए हम लोगों को कहा जाता है कि आप लोग राजनीति करते हैं ।अब देखना यह होगा कि मध्यान भोजन संचालित समूह पर प्रशासन क्या कार्यवाही कर पाता है।

Similar Post You May Like

ताज़ा खबर