पंचायत चुनाव प्रभावित कर सकते है वर्षों से जमे कर्मचारी

986 By 7newsindia.in Thu, Nov 7th 2019 / 18:22:22 मध्य प्रदेश     

 दशकों से पदस्थ है कई विभागों में स्थानीय कर्मचारी 

 
मझौली -
निर्वाचन आयोग का निर्देश है कि एक ही जगह पर 3 वर्ष से अधिक कोई कर्मचारी नहीं पदस्थ रह सकता लेकिन शासन  प्रशासन के निर्देशों को ठेंगा दिखाते हुए मझौली क्षेत्र में कई ऐसे कर्मचारी हैं दशकों से एक ही विभाग के शाखा में पदस्थ होकर राजनीति करने में मशगूल हैं। पंचायत चुनाव की घोषणा हो चुकी है तथा आचार संहिता भी लागू है और पंचायत चुनाव का पूरा संचालन जनपद से ही होगा जिस जनपद में 32 वर्ष से एक ही शाखा में पदस्थ बाबू बाबूगीरी कर रहा हो वहां का चुनाव बगैर प्रभावित हुए कैसे हो सकता है। वैसे तो मझौली ब्लाक के कई खंड विभागों में बरसों से स्थानीय कर्मचारी डटे हुए हैं, लेकिन पंचायत चुनाव को प्रभावित करने की शरण स्थली जनपद पंचायत मानी जाती है जहां से पंचायतों का रिमोट स्थापित है ऐसे में निष्पक्ष पंचायत चुनाव होना टेढ़ी खीर है। उल्लेखनीय है कि जनपद पंचायत मझौली में 32 वर्ष से एक बाबू पदस्थ है जिस पर ना तो निर्वाचन आयोग का कोई नियम लागू होता और ना ही प्रदेश सरकार के स्थानांतरण नीति का कोई प्रभाव पड़ता है।
 

दशको से कायम है बाबूराज -

स्थानीय जनों की दबी जुबान में हो रही चर्चा पर ध्यान दें तो जनपद कार्यालय मझौली में कई दशक पूर्व से बाबू राज कायम है जो आज भी अनवरत जारी है। ज्ञात हो कि यहां मुख्य कार्यपालन अधिकारी नाम के लिए हैं बाकी सारा खेल एक बाबू के  द्वारा किया जाता है जो स्थानीय भी है और जनपद में कैसे.कैसे गोलमाल और घोटाला किया जाता है उसे यह तकनीक बखूबी आती है इसीलिए जो भी मुख्य कार्यपालन अधिकारी आते हैं। उनको अपने प्रभाव में ले कर खुद सर्वे सर्वा बन जाता है जिससे साहब को तो खूब कमाई हो जाती है लेकिन जरूरतमंद और पात्र लोग आज भी परेशान रहते हैं। इतना ही नहीं ग्राम पंचायतों में सरपंच और सचिव द्वारा जितना घोटाला किया जाता है और उनकी शिकायतें जब मुख्य कार्यपालन अधिकारी के पास आती हैं ऐसी शिकायतों में भी उसी बाबू के द्वारा सौदेबाजी कर वारा न्यारा कर दिया जाता है नतीजन ग्राम पंचायतों में दिनोंदिन भ्रष्टाचार बढ़ रहा है जबकि शिकायतकर्ता मायूस होकर आज भी परेशान रहते हैं। 
 

कागजों में हो जाता है लाखों का वारा न्यारा..

जानकारों की माने तो स्थानीय जन सीधे तौर पर आरोप लगाते हुए बताते हैं कि जनपद कार्यालय में व्यवस्था और मरम्मत के नाम पर कागजों में ही सारे कार्य करा कर बजट आहरण कर लिया जाता है और पूरा का पूरा डकार लिया जाता है। अगर सही जांच की जाए तो सिर्फ 5 वर्ष में ही लाखों रुपए के घोटाले उजागर हो सकते हैं। 
 

अकूत संपत्ति का मालिक है बाबू् -

दबी जुबान में हो रही चर्चा पर ध्यान दें तो मझौली जनपद में 32 वर्षों से पदस्थ बाबू अवैध कमाई कर अकूत संपत्ति हासिल कर लिया है। जिसका मझौली में आलीशान मकान तो है ही साथ ही क्षेत्र में कई प्लाट है। वही कैमोर में करोड़ों की लागत से ए क्लास का क्रेशर प्लांट लगा हुआ है तथा वही की सड़कों में इन्हीं के कई हाईवा दौड़ रहे हैं। जिसकी देखरेख उसके पुत्र द्वारा किया जा रहा है सूत्र तो यहां तक बताते हैं कि अवैध कमाई के कारण बाबू इतना लोकप्रिय हो गया है कि कहीं लोकायुत के घेरे में ना आ जाए इसलिए गुपचुप तरीके से मझौली का  घर वगैरा बेचकर किसी बड़े शहर में शिफ्ट होने की चर्चा जोरो से व्याप्त है।
 

Similar Post You May Like

  • अध्यक्ष पति पर एक साल का लगा प्रतिबंध

    अध्यक्ष पति पर एक साल का लगा प्रतिबंध

     सीएमओ नगर पंचायत चुरहट ने जारी किया आदेश सीधी।  चुरहट नगर पंचायत सीएमओ आनंद मिश्रा ने अध्यक्ष मोनिका गुप्ता के खिलाफ सख्त कदम उठाया है। सीएमओ के इस पत्र से समूचे नगर पंचायत में हडक़ंप मच गया है। बता दें कि बीते दिनों चुरहट नगर पंचायत की अध्यक्ष मोनिका गुप्ता के पति विजय गुप्ता एवं उनके साथी जगदीश गुप्ता द्वारा नगर पंचायत द्वारा अध्यक्ष कक्ष में लगवाएं गए सीसीटीवी कैमरे को न

  • महिलाएं सशक्त होंगी तो परिवार, समाज और देश सशक्त होगा -मुख्यमंत्री

    महिलाएं सशक्त होंगी तो परिवार, समाज और देश सशक्त होगा -मुख्यमंत्री

      विकास योजनाओं के क्रियान्वयन के लिए हर गांव में बनेगी लाड़ली बहना सेना  विकास यात्रा में मुख्यमंत्री ने किया 385 करोड़ के कार्यों का लोकार्पण तथा शिलान्यास रामपुर नैकिन में 100 विस्तर अस्पताल बनाने के लिए  इसी बजट में मंजूर होगी राशि डिफाल्टर किसानों की ब्याज माफ करने के लिए होगा बजट में प्रावधान मुख्यमंत्री ने मड़वास उपतहसील को तहसील बनाने की घोषणा की भूमिहीन परिव

  • आज कोरोनावायरस के तीन और पॉजिटिव मरीज मिले, वही कुल संख्या हुई 17

    आज कोरोनावायरस के तीन और पॉजिटिव मरीज मिले, वही कुल संख्या हुई 17

     बीच बाजार मिले 2 और कोरोना पॉजिटिव मरीज     सीधी।  डॉक्टर बी एल मिश्रा मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी से मिली जानकारी के आधार पर बताया जा रहा है कि शनिवार को कुल 3 पॉजिटिव मरीज मिले हैं।    जिनमें पहला ग्राम सिहावल का बताया जा रहा है जो कि सुल्तानपुर से आया था । और जांच के दौरान पॉजिटिव पाया गया।  वहीं दूसरे प्रकरण में लालता चौक के समीप कोटहा में एक संदिग्ध मिला है ।

  • हरियाली महोत्सव में रीता सरगम की मनमोहक प्रस्तुती

    हरियाली महोत्सव में रीता सरगम की मनमोहक प्रस्तुती

     महोत्सव के विन्ध्य के सातों जिलों के कलाकार निभा रहे है अपनी सहभािगता बघेली लोकगीतों को आम जन मानस तक ऑनलाइन पहुंचाने का प्रयास सीधी। बघेलखण्ड की लोक कला एवं संस्कृति से आम जन मानस को अवगत कराने के लिए ऑन लाइन हरियाली महोत्सव का आयोजन किया जा रहा हैं। जिसमें आज रीवा की सबसे चर्चित लोक गायिका रीती सरगम पाण्डेय की मनमोहक प्रस्तुती हुई। विन्ध्य की चर्चित लोक गायिका रीति सरगम पाण

  •  कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु पुलिस ने निकाला फ्लैग मार्च

    कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु पुलिस ने निकाला फ्लैग मार्च

      लोगों ने पुष्प वर्षा कर एवं आरती कर पुलिस जवानों का किया अभिनंदन मझौली:- पुलिस थाना मझौली में आज सोमबार को अनुविभागीय अधिकारी पुलिस अभिनव कुमार बारंगे की विशेष उपस्थिति एवं मार्गदर्शन में थाना प्रभारी शावेरा अंसारी के नेतृत्व में पुलिस द्वारा नोवल  कोरोना वायरस (कोविड-19) से सुरक्षित रहने एवं लॉक डाउन के नियम एवं शर्तों का पालन करने  के उद्देश्य से जन जागरूकता हेतु थाना से म

  •  राय सुमारी हेतु आयेगें निर्वाचन अधिकारी, अगले सप्ताह  मिलेगा भाजपा को नया जिलाध्यक्ष

    राय सुमारी हेतु आयेगें निर्वाचन अधिकारी, अगले सप्ताह मिलेगा भाजपा को नया जिलाध्यक्ष

    मंडलों की राय बदलेगी दावेदारों की दशा और दिशा, तीन दसकों से चली आ रही परिपाटी बदलने के आसार सीधी, राजनैतिक गलियारों में नये जिलाध्यक्ष के नाम को लेकर चर्चा जोरों से हो रही है, तो वहीं कुछ नेता अपना नाम नये अध्यक्ष के रूप में शामिल कराने हेतु शोसल मीडिया का सहारा लेते दिख रहे हैं। भारतीय जनता पार्टी के संगठन के नये जिलाध्यक्ष की राय सुमारी शनिवार 30 अक्टूबर 2019 को होनी तय है, जिसमें प

  •   पुलिया निर्माण में अनियमितता हुई उजागर, अधिकारी बने मूक दर्शक

    पुलिया निर्माण में अनियमितता हुई उजागर, अधिकारी बने मूक दर्शक

    मझौली ... मझौली जनपद पंचायत में विकास के नाम पर जमकर भ्रष्टाचार किया जा रहा है, कार्रवाई के नाम पर मात्र स्थानांतरण वह भी ऐसी पंचायतों में जहां पंचायत सचिव के सांठगांठ ना बैठने के कारण राशि बची हुई है।  ऐसा ही ताजा मामला ग्राम पंचायत बोदारी टोला के घंटहिया टोला में रामदीन बैगा के घर के पास निर्माण कराई जा रही पुलिया में देखने को मिला। बताया जा रहा है कि एक नवंबर को इस पुलिया  में स

  •   बलात्कार के आरोपी को 10 वर्ष का कठोर कारावास

    बलात्कार के आरोपी को 10 वर्ष का कठोर कारावास

     सीधी,  थाना मझौली के अपराध क्रमांक 282-16 म.प्र. शासन विरूद्ध राजबहादुर कुशवाहा के प्रकरण में  न्यायालय सीधी द्वारा विचारण उपरांत अभियुक्तम को पीडिता के साथ ज्यायदती करने के संबंध में 10 वर्ष का कारावास एवं 500 रू. जुर्माने की राशि से दण्डित करने का निर्णय पारित किया गया।  दिनांक 20.06.2016 को पीडिता द्वारा थाना मझौली में रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी कि अभियुक्त राजबहादुर कुशवाहा पिता रामनर

  • हितग्राहीमूलक योजनाओं सम्बन्धी शिकायतों को प्राथमिकता पर निराकृत करें- कलेक्टर श्री चौधरी

    हितग्राहीमूलक योजनाओं सम्बन्धी शिकायतों को प्राथमिकता पर निराकृत करें- कलेक्टर श्री चौधरी

     समय-सीमा बैठक सम्पन्न सीधी - सीएम हेल्पलाईन में दर्ज शिकायतों के निराकरण की समीक्षा करते हुये कलेक्टर रवीन्द्र कुमार चौधरी ने हितग्राही मूलक योजनाओं से सम्बन्धित शिकायतों को प्राथमिकता के आधार पर निराकृत करने के निर्देश दिये हैं। कलेक्टर श्री चौधरी ने कहा कि आगामी एक सप्ताह में ऐसी सभी शिकायतों को चिन्हांकित कर हितग्राही की पात्रता का परीक्षण कर लें। हितग्राही की पात्रत

  •  पटवारियों ने की मनमानी जारी, गिरदावरी पोर्टल हुआ बंद

    पटवारियों ने की मनमानी जारी, गिरदावरी पोर्टल हुआ बंद

    धान खरीदी पंजीयन मनमानी की चढ़ी बलि - उमेश    सीधी, टोंको.रोंको.ठोंको क्रांतिकारी मोर्चा के संयोजक उमेश तिवारी ने पटवारियों द्वारा मनमानी गिरदावरी लेख किए जाने के कारण सरकारी सहूलियत प्राप्त करने से वंचित हो रहे सीधी जिले के किसानों की हालात पर चिंता व्यक्त की है। श्री तिवारी ने बताया है कि पटवारियों द्वारा गिरदावरी का लेख खेत में बोई फ सल के अनुसार न करके घर बैठे मनमानी तरीके

ताज़ा खबर