प्रत्येक ग्रामपंचायत में 19 नवम्बर को आयोजित होगी ''प्रियदर्शनी महिला ग्राम सभा''

528 By 7newsindia.in Sun, Nov 17th 2019 / 18:19:54 मध्य प्रदेश     

महिलाओं से संबंधित विषयों पर होगी विस्तृत चर्चा

सीधी। कलेक्टर रवीन्द्र कुमार चौधरी ने समस्त उपखण्ड अधिकारी (राजस्व) एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत को निर्देषित किया है कि राज्य शासन आदेश के अनुपालन में मध्यप्रदेश ग्राम सभा (सम्मिलन की प्रक्रिया) नियम 2001 के तहत प्रत्येक ग्राम में 19 नवंबर 2019 को प्रियदर्शनी महिला ग्राम सभा का आयोजन किया जाना सुनिष्चित करें। ग्राम सभा में महिलाओं के सामाजिक एवं आर्थिक विकास तथा उनके कल्याण से संबंधित विषयों पर विस्तृत चर्चा की जावेगी तथा ग्राम में महिलाओं के सर्वांगीण विकास से संबंधित ग्राम विकास योजना तैयार करने की कार्यवाही की जावेगी। इस योजना पर ग्राम पंचायत द्वारा प्राथमिकता से कार्यवाही की जाना अपेक्षित होगा। ग्राम सभा की अध्यक्षता महिला सरपंच या महिला उपसरपंच अथवा उपस्थित सदस्यों की सहमति से ग्राम सभा क्षेत्र में स्थित वार्ड की महिला पंच या वरिष्ठ महिला सदस्य द्वारा की जायेगी।
  कलेक्टर श्री चौधरी ने निर्देषित किया है कि ग्राम सभा आयोजन की सूचना ग्राम पंचायत कार्यालय के सूचना पटल तथा संबंधित गांव के सहज दृश्य स्थान पर चस्पा की जाये तथा ग्रामसभा आयोजन की संबंधित गांव में डोडी (मुनादी कराई जाये)। ग्राम सभा के सम्मिलन का कार्यवाही विवरण अनिवार्यत: तैयार किया जावे। ग्राम सभाओं में जारी एजेण्डा अनुसार विभिन्न विषयों पर चर्चा किया जाना सुनिष्चित करें।
 

Similar Post You May Like

ताज़ा खबर