करोड़ो की लागत से बनने वाली पुल का हो रहा कछुआ गति से निर्माण
368
By 7newsindia.in Tue, Nov 26th 2019 / 18:38:34 मध्य प्रदेश
कमिश्रर के हॉथों हुआ था भूमि पूजन -
पुलिया निर्माण कार्य हुआ ठप्प, हजारों राहगीर हो रहे परेशान
सीधी - पुलिस कन्ट्रोल रूम के समीप बनी सूखा नाला पुल जो कि सर्किट हाऊस व कलेक्ट्रेट पहुॅच मार्ग के रूप में सवार्धिक उपयोग आती थी जो विगत कई माह से लचर व्यवस्था की शिकार हो रही है।उल्लेखनीय है कि इस चालू हालात की पुल को जिला प्रशासन द्वारा नये पुल निर्माण के नाम पर तोड़ दिया गया था और संविदाकार के ढुलमुल रवैया के चलते नवीन निर्माण कार्य की कहानी आज भी लगभग यथावत सी प्रतीत हो रही है।बताते चलें कि पुलिया को कतिपय कारणों से रातों रात जेसीबी मशींन के द्वारा तोड़वा दिया गया था और 29 मई 2019 को कमिश्नर रीवा डॉ. अशोक कुमार भार्गव के निर्देशन में सूखा नाला का जीर्णोद्धार कार्य व पुल निर्माण कार्य का शुभारंभ कराया गया था। शहरवासियों के लिये कष्ट की बात तो यह है कि पुल निर्माण कार्य आज भी महीनों बाद जस का तस प्रतीत हो रहा है।
पुल निर्माण कार्य लटका अधर में -
जानकारों की मानें तो पुल निर्माण कार्य की लागत एक करोड़ छ: लाख रू. बतायी जा रही है। जिसके संविदाकार तथाकथित अजय वर्मा कोतमा जिला शहडोल को बताया जा रहा है। दुर्भाग्य की बात तो यह है कि संविदाकार की अपने कर्तव्यों के प्रति उदासीनता स्पष्ट उजागर हो रही है। कार्य का प्रारंभ 23 जुलाई 2019 को हुआ था और पुल निर्माण की अंतिम तिथि 28 मई 2020 बताई जा रही है। उक्त कार्य की ऊॅचाई जमीन से 27 फुट और लम्बाई लगभग 54 मीटर है। पुल निर्माण कार्य में पॉच पिलर बनने हैं जबकि आज दिनांक तक एक भी पिलर के निर्माण कार्य को पूरा नहीं किया जा सका है।सूत्रों की मानें तो सूखा पुल निर्माण कार्य बाधित होने की मुख्य बजह आज दिनांक तक किसी भी पुल निर्माण संबधित बिल का पास न होना बताया जा रहा है। वहीं दबी जुबान में हो रही चर्चा के अनुसार पुल निर्माण की गुणवत्ता पर सवालिया निशान लग रहे हैं। कुल मिला कर यह कहा जा सकता है कि सूखा नाला पुल निर्माण कार्य पुरी तरह से अधर पर लटका प्रतीत हो रहा है।
जन सहयोग से लाखों रूपये के निर्माण कार्य पर फिरा पानी -
29 मई 2019 बुधवार को सुबह नौ बजे डॉ. अशोक कुमार भार्गव कमिश्नर रीवा संभाग , तत्कालीन जिला कलेक्टर अभिषेक सिंह , नपा प्रशासन, पुलिस प्रशासन सहित जिले के अन्य आमजन, गणमान्य नागरिकों द्वारा सूखा नाला के वृहद सफ़ाई अभियान का शुभारम्भ किया था। प्रशासन द्वारा बताया गया था कि पूर्वकाल में जीवन दायनी नदी के रूप में ख्याति प्राप्त सूखा नाला को अस्तित्व में लाने का प्रयास किया जा रहा है। इस विषय पर जमीनी कार्यवाही के रूप में पूर्व कलेक्टर विशेष गढ़पाले व तत्कालीन कलेक्टर अभिषेक सिंह द्वारा विशेष पहल की गई थी। हल्का पटवारियों द्वारा सभी अतिक्रमण कारियों को चिहिन्त किया गया उसके पश्चात अतिक्रमण मुक्त करने का प्रयास किया गया। अगले चरण में सर्किट हाऊस के सूखा पुल से गोपालदास मंदिर के सूखा पुल तक पुल के किनारे किनारे मार्ग का निर्माण कार्य प्रारंभ कराया गया। उक्त कार्य में लगने वाली जन सहयोग की राशि लाखों के पार पहुॅच गई। पर पीड़ादायी बाद जो वर्तमान समय में ऊभर कर सामने आ रही है वो यह है कि अतिक्रमणकारियों द्वारा पुन: अतिक्रमण की मानसिकता को बल मिल रहा है। प्रशासन के वर्तमान ढुलमुल रवैये के चलते लाखों रूपये के निर्माण कार्य पर पूरी तरह से पानी फिरा सा प्रतीत हो रहा है।
फिल्मी अभिनय रह गया धरा -
उक्त कार्य को गति देने की मंशा से कमिश्नर डॉ. भार्गव ने भारतीय परम्परा में प्रारम्भ से ही पर्यावरण संरक्षण के प्रति अर्चना और आराधना के भाव को प्रगट किया था तो वहीं तत्कालीन जिला कलेक्टर अभिषेक सिंह ने स्वयं जेसीबी चलाकर सूखा नाला की सफाई का कार्य प्रारम्भ किया था। इस अवसर पर नगर पालिका परिषद सीधी के अध्यक्ष , जिला प्रशासन सहित समाजसेवी , गैर सरकारी संगठनों के सदस्य, प्रबुद्ध नागरिक, जिले के प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के प्रतिनिधि भी उपस्थित रहे। वहीं जिले के आमजनों में हो रही चर्चानुसार पूरी तरह से फिल्मी अंदाज में कार्य को गति प्रदान की जा रही थी किन्तु वर्तमान परिवेश को देखकर ऐसा प्रतीत होता है कि सारा फिल्मी अभिनय धरा का धरा रह गया।
इनका कहना है -
इस विषय पर इंजीनियर बी.के. तिवारी से बात करना श्रेयस्कर होगा।/ अमर सिंह सीएमओ नगर पालिका सीधी /
पुल निर्माण में गुणवत्ता पर लग रहे आरोप निराधार हैं। संविदाकार्य द्वारा आश्वासन दिया गया है कि समय सीमा के अन्दर कार्य को पूर्ण कर लिया जायेगा।/ इंजी. बी.के.तिवारी नगर पालिका सीधी /
Disk full (/tmp/#sql_6bf4_0.MAI); waiting for someone to free some space... (errno: 28 "No space left on device") : select * from banner where banner_status='Active' and banner_size='ND' order by rand() limit 0,1