बीस लाख रू. एवं जमोडी थाना प्रभारी के निलंबन की मांग पर अड़े रहे मृतक के परिजन

865 By 7newsindia.in Wed, Dec 4th 2019 / 18:27:19 मध्य प्रदेश     

 मृतक के परिजनों ने एन.एच 39 में चार घंटे किया चक्का जाम, एसडीएम के आश्वसन के बाद यातायात आवागमन हुआ प्रारंभ

भारी बल मौजूद होने के बाद भी मूक दर्शक बनी रही पुलिस

 

सीधी,
शहर के अधिंयारखोह में 30 अक्टूबर 2019 को शराबखोरी के समय हुई घटना में गंभीर रूप से घायल नाबालिग बच्चे की रीवा में इलाज के दौरान लगभग चौदह घंटे बाद मौत हो गई थी। मृतक बसंत साकेत के परिजनों ने जमोड़ी पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा कि पुलिस उचित कार्यवाही करने के बजाय अपराधियों को संरक्षण प्रदान कर रही है। पुलिस पर अन्य गंभीर आरोप लगाते हुए व्यथित परिजनों ने बुधवार 04 दिसम्बर को सुबह दस बसे से एकत्रि होकर लगभग सुबह 11.30 से दोपहर 03.30 तक एन.एच 39 में चार घंटे तक चक्का जाम किया। गोपद बनास प्रभारी एसडीएम सुधीर बेग के समझाइस एवं ज्ञापन लेकर उचित कार्यवाही के आश्वासन के बाद मृतक के परिजनों द्वारा चक्का जाम खोला गया।
 

पुलिस दिखी लाचार बेबस - 

जमोड़ी तिराहा, बाईपास में चार घंटे तक लगातार लगे जाम के चलते आवागमन पूरी तरह से प्रभावित दिखा, कहने के लिये अभिषेक सिंह परिहार जमोड़ी थाना प्रभारी, एसएम पटेल सिटी कोतवाली प्रभारी, आदित्य सिंह चुरहट थाना प्रभारी, सुबेदार भागवत प्रसाद पाण्डेय यातायात प्रभारी, पीएल प्रजापति एसडीओपी मझौली, श्री पाण्डेय डीएसपी सीधी, एवं अन्य पुलिस कर्मीयों सहित सभी थानों से विशेष बल, फायर ब्रिगेड घटना स्थल पर मौजूद था। इसके बाबजूद चक्का जाम खुलवाने में पुलिस अपने आप को असमर्थ महसूस करती रही। पुलिस की लचर व्यवस्था के चलते बुधवार को एनएच 39 पर लगभग चार घंटे तक आवागमन वाधित रहा घटना स्थल पर मौजूद पुलिस बल चाह के भी कोई भी ठोस कदम उठाने से परहेज करती रही।
 

मृतक के परिजनों की ये रही मॉग - 

मृतक के परिजनों द्वारा गोपद बनास प्रभारी एसडीएम सुधीर बेग को ज्ञापन सौंप कर मॉग की गई कि आरोपी अनुराग साकेत एवं गगनदीप साकेत पर अपराधिक प्रकरण दर्ज किया जाये। अपने कार्य से विमुख रहने वाले जमोडी थाना प्रभारी अभिषेक सिंह परिहार एवं एसआई जग्यभान सिंह को तत्काल प्रभाव से निलम्बित किया जाये। अंधियार खाोह में स्थापित मदिरा की दुकान को त्वरित रूप से बंद कराया जाये। साथ ही शासन द्वारा मृतक के परिजनों को सहायता राशि स्वारूप बीस लाख रू. देकर आर्थिक मदत की जाये।

 

यातायात पुलिस की हुई सराहना -

मृतक के परिजनों ने एन.एच 39 पर चक्का जाम कर दिया जिसके चलते मानों वाहनों के पहिये पूरी तरह से थम गये हों घटना की सूचना मिलते ही यातायात प्रभारी सुबेदार भागवत प्रसाद पाण्डेय द्वारा अपने दल बल सहित घटना स्थल पर पहुॅच कर सूझ बूझ का परिचय देते हुए ग्रामीणं मार्गो का सहारा लेते हुए आवागमन को सुचारू रखा। यातायात प्रभारी की कार्य शैली एवं सूझ बूझ को देखते हुए राहगीरों द्वारा दिल से सराहना की गई। श्री पाण्डेय के बुद्विमत्ता के चलते स्कूली वाहन, यात्री बसों सहित दो, पहिया एवं चार पहिया वाहनों का आवागमन चक्का जाम होने के बाबजूद सुचारू रूप से जारी रहा। 
 

 

Similar Post You May Like

ताज़ा खबर