वर्षो से विवादित स्टाप नर्स पर कार्यवाही की गिरी गाज

1099 By 7newsindia.in Thu, Dec 5th 2019 / 18:59:37 मध्य प्रदेश     

 अस्पताल चौकी के अन्दर हॉथा पाई करना पड़ा महॅगा,  अपराधिक प्रकरण हुआ दर्ज

सीधी,

जिला चिकित्सालय यूॅ तो हमेशा किसी न किसी बहाने चर्चा में बना रहता है, वर्तमान समय में सर्वाधिक चर्चा यहॉ पदस्थ स्टाफ नर्स शैलजा गुप्ता के नाम का चल रहा है। बताया गया कि नर्स आये दिन किसी न किसी मरीज व उनके परिजनों के साथ अभद्र भाषा का प्रयोग व मांसिक रूप से प्रताडि़त करने का आरोप लगता आ रहा है। इसी क्रम में गुरूवार 05 दिसम्बर को सुबह करीब दस बजे महिला सर्जिकल वार्ड में विगत पॉच दिवस से अपने हॉथ का उपचार करा रही आवेदक सुनीता साहू पति दिनेश साहू उम्र 30वर्ष निवासी जमोड़ी नें गंभीर आरोप लगाये हैं, जिसके आधार पर पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर मामला विवेचना में ले लिया है।
 
सूत्रो की मानें तो सुबह ड्यूटी डाक्टर के राउन्ड के बाद मरीज द्वारा अपने दवाई का पर्चा मॉगने पर स्टाप नर्स द्वारा असामाजिक शब्दों का प्रयोग किया गया। मानसिक पीड़ा वेदना के चलते मरीज सुनीता द्वारा विरोध दर्ज कराया गया इसी बात पर स्टाप नर्स आग बबूला हो गई और नर्स द्वारा हॉथा पाई की गई साथ ही मरीज के कपड़े कमरे के बाहर फेंक दी और लगातार असामाजिक शब्दों का प्रयोग करने लगी। चोंटिल मरीज द्वारा उक्त प्रकरण की शिकायत कैंम्पस स्थित चौकी में की गई वहॉ पर भी पीछे से नर्स पहुॅच कर   पुलिस के सामनें प्रताडित करने लगी। पीडि़ता द्वारा रोते विलखते हुए अपनी व्यथा आर.एल.वर्मा, मुख्य चिकित्सा अधिकारी को अवगत कराई। हद तो तब हो गई जब नर्स द्वारा विभागीय नियमों को दर किनार करते हुए सीएमओ श्री वर्मा से नोक झोंक करने लगी। कुछ घंटे पश्चात जिला कलेक्टर द्वारा अचानक चिकित्सालय निरीक्षण पर पहुचनें पर उक्त घटना से अवगत कराया गया जहॉ कलेक्टर धमेन्द्र चौधरी द्वारा 
नर्स को तत्काल निलंबित करते हुए उक्त प्रकरण का एफ आई आर दर्ज कराने का निर्देश दिया गया।
 
 

विवादों से चोली दामन का साथ -

जिला चिकित्सालय में पदस्थ स्टाफ नर्स शैलजा गुप्ता को आधिकारिक संरक्षण प्राप्त होने के चलते इनके द्वारा आये दिन मरीज व उनके परिजनों के साथ अभ्रदता और गाली गलौज मानों आम सी बात हो चली है। अपने कर्तव्यों के चलते हमेशा विवाद में बनी रहने वाली शैलजा गुप्ता का भय इस कदर जिला चिकित्सालय के चिकित्सकों एवं स्टाप में भर चुका था कि उनके द्वारा उचित विधिक कार्यवाही करने की हिम्मत जुटा पाना टेंढी खीर के समान प्रतीत होने लगा था।
 

प्रकरण हुआ दर्ज -

लम्बे अर्से से विवादित स्टाप नर्स पर मिली शिकायत के आधार पर अपराध क्र. 122/19, आईपीसी की धारा 294, 323, 506 के तहत अस्पताल चौकी प्रभारी द्वारा गुरूवार को प्रकरण पंजीवद्व किया गया। अगली कार्यवाही में सिटी कोतवाली द्वारा विवेचना के आधार अगली कार्यवाही कारित की जायेगी।
 

इनका कहना है -

स्टाप नर्स की आये दिन मिल रही शिकायत एवं गुरूवार को स्वास्थय लाभ ले रही सुनीता साहू मरीज के साथ अभद्र व्यवहार एवं हॉथा पाई करने के कारण अस्पताल कैम्पस स्थित चौकी में लिखित शिकायत की गई है।

।। आर.एल.वर्मा, मुख्य चिकित्सा अधिकारी सीधी।।

 

Similar Post You May Like

  • लोकायुक्त रीवा की बड़ी कार्यवाही - जनपद पंचायत मझौली में जीआरएस रिश्वत लेते रंगे हॉथो हुआ गिरफ्तार

    लोकायुक्त रीवा की बड़ी कार्यवाही - जनपद पंचायत मझौली में जीआरएस रिश्वत लेते रंगे हॉथो हुआ गिरफ्तार

    सीधी। रोहित मिश्रा पिता तारकेश्वर प्रसाद मिश्रा उम्र .30 वर्ष निवासी ग्राम दादर पद उपसरपंच दादर पंचायत की शिकायत पर लोकायुक्त पुलिस अधीक्षक गोपाल सिंह धाकड़ की निर्देशन में 6 अक्टूबर 23 शुक्रवार को पंकज तिवारी पिता पुरनेद्र तिवारी पद. ग्राम रोजगार सहायक ग्राम पंचायत दादर  जनपद पंचायत मझौली जिला सीधी   को 3900 रुपए की रिश्वत राशि लेते हुए ग्राम पंचायत दादर जनपद पंचायत मझौली जिला

  •   कोरोना नियंत्रण के लिये नये दिशा-निर्देश के साथ प्रतिबंधात्मक आदेश लागू

    कोरोना नियंत्रण के लिये नये दिशा-निर्देश के साथ प्रतिबंधात्मक आदेश लागू

     31 जनवरी तक बंद रहेंगे 12वीं तक के स्कूल और हॉस्टल,  जुलूस और रैली प्रतिबंधित स्टेडियम की क्षमता के 50 प्रतिशत से अधिक उपस्थिति के आयोजन प्रतिबंधित सीधी 14 जनवरी  2022 राज्य शासन ने कोविड-19 के पॉजीटिव तथा एक्टिव प्रकरणों की संख्या में तेजी से बढ़ोत्तरी के दृष्टिगत नये दिशा-निर्देश जारी किये हैं।  मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा आज ली गई क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप्स की वर

  • MP में बिगड़े हालात, आज 594 नए पॉजिटिव, एक्टिव केस 1500 पार, सीएम ने दिए ये निर्देश

    MP में बिगड़े हालात, आज 594 नए पॉजिटिव, एक्टिव केस 1500 पार, सीएम ने दिए ये निर्देश

    MP में बिगड़े हालात, आज 594 नए पॉजिटिव, एक्टिव केस 1500 पार, सीएम ने दिए ये निर्देश  भोपाल।  मध्य प्रदेश (MP Corona Update 5 January 2022) में आज बुधवार 5 जनवरी 2022 को कोरोना ब्लास्ट हुआ है। आज 594 नए कोरोना पॉजिटिव सामने आए है, जिसमें आधे केस तो केवल इंदौर से ही मिले है और यहां एक मौत भी दर्ज की गई है, जिसके बाद एक्टिव केसों की संख्या 1500 पार हो गई है और संक्रमण दर 1% हो गई है।इसके अलावा जबलपुर में भी कोविड सस्पेक्टेड व

  • बघवार ब्रिज मे होगा सुधार - 10 दिवस के लिये आवागमन प्रभावित

    बघवार ब्रिज मे होगा सुधार - 10 दिवस के लिये आवागमन प्रभावित

     आजादी के अमृत महोत्सव अंतर्गत आयुष आपके द्वारा कार्यक्रम की शुरूआत सीधी  जिला आयुष अधिकारी ने बताया है कि दिनांक 3 सितंबर 2021 को उद्यानिकी विभाग की परखुडी नर्सरी में आजादी का अमृत महोत्सव अंतर्गत आयुष आपके द्वारा का कार्यक्रम मनाया गया जिसमें आयुष विभाग, उद्यानिकी विभाग, वन विभाग और जिला पंचायत एवं ग्रामीण विकास के समन्वय से जन मानस को मुनगा, आमला, बिल्व, नींबू, गिलोय आदि औषधी

  •    पूर्णतः ऑनलाइन होगी प्रवेश प्रक्रिया - उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. यादव

    पूर्णतः ऑनलाइन होगी प्रवेश प्रक्रिया - उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. यादव

     सीधी  प्रदेश में 1264 शासकीय और निजी महाविद्यालय और 758 बीएड संस्थानों के लिए एक अगस्त से प्रवेश प्रारंभ हो रहे हैं। प्रवेश लेने वाले सभी विद्यार्थियों को शुभकामनाएँ देते हुए मंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि कोरोना काल को दृष्टिगत रखते हुए प्रवेश प्रक्रिया पूर्णतः ऑनलाइन की जा रही है, जिसमें विद्यार्थी घर बैठे या कियोस्क के माध्यम से पंजीयन कर सकते हैं और अपने डॉक्यूमेंट अपलोड

  •   नाबालिग का अपहरणकर्ता पहुॅचा सलाखों के पीछे

    नाबालिग का अपहरणकर्ता पहुॅचा सलाखों के पीछे

     रामपुर नैकिन पुलिस ने किशोरी को किया परिजनो के सुपुर्द सीधी ।         चलाए जा रहे अभियान मुस्कान के तहत थाना प्रभारी रामपुर नैकिन निरीक्षक अशोक पाण्डेय के नेतृत्व मे रामपुर नैकिन पुलिस ने नाबालिग गुमशुदा किशोरी को खोज कर परिजनों के सुपुर्द किया है तथा अपहरण करता आरोपी को वैधानिक कार्रवाई उपरांत जिला जेल सीधी मे दाखिल कराया गया है।   उक्त कार्यवाही में उपनिरीक्षक इंद्

  •  10 हजार का गांजा लिया हिरासत मे आरोपी को पहुॅचाया सलाखों के पीछे

    10 हजार का गांजा लिया हिरासत मे आरोपी को पहुॅचाया सलाखों के पीछे

      सीधी ।                     पुलिस अधीक्षक पंकज कुमावत के कुशल निर्देशन तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अंजुलता पटले व उप पुलिस अधीक्षक गायत्री तिवारी के कुशल मार्गदर्शन एवं थाना प्रभारी कोतवाली हितेंद्र नाथ शर्मा के नेतृत्व में कोतवाली पुलिस ने अवैध मादक पदार्थ गांजा बेचने वाले आरोपी राहुल शुक्ला को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत करते हुए जिला जेल सीधी दाखिल क

  •   प्रत्येक सोमवार को हो विभागीय समीक्षा - मुख्यमंत्री श्री चौहान

    प्रत्येक सोमवार को हो विभागीय समीक्षा - मुख्यमंत्री श्री चौहान

     मंत्रि-परिषद की बैठक वदें-मातरम् के गान के साथ आरम्भ मुख्यमंत्री श्री चौहान ने मंत्रि-परिषद की बैठक के पूर्व किया सम्बोधित   सीधी  मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में मंत्रालय में आयोजित मंत्रि-परिषद की बैठक वंदे- मातरम् के गान के साथ आरंभ हुई। मुख्यमंत्री चौहान ने मंत्रि-परिषद की बैठक के पूर्व कहा कि मंत्रि-परिषद के सभी सदस्य प्रत्येक सोमवार को विभागीय गतिवि

  •  सीधी जिले में हुआ कोरोना विस्फोट,   अब तक 13 कि हुई मृत्यु

    सीधी जिले में हुआ कोरोना विस्फोट, अब तक 13 कि हुई मृत्यु

     ------कोरोना अपडेट----   👉 जिले में 66 मिले नए कोरोना संक्रमित 👉 2 व्यक्ति ने जीती कोरोना से जंग   👉 कुल संक्रमित 2425 👉डिस्चार्ज 2235 👉एक्टिव केस 177 👉 मृत्यु 13   मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के द्वारा जानकारी दी गई कि सोमवार कि शाम तक में रैपिड एंटीजन किट द्वारा 155 टेस्ट किए गए। जिसमें से फीवर क्लीनिक जिला अस्पताल सीधी से 12, चुरहट से 11, रामपुर नैकिन से 2, सेमरिया से 3, कुसमी से 3, आर.ए.ट

  • जिला कलेक्टर के निर्देशन में चिकित्सक की क्लीनिक हुई सीज

    जिला कलेक्टर के निर्देशन में चिकित्सक की क्लीनिक हुई सीज

     सीधी ब्रेकिंग- रविवार की शाम जिला कलेक्टर एवं दंडाधिकारी रविंद्र चौधरी के मार्गदर्शन में जिला मुख्यालय में एक बड़ी कार्यवाही की गई है। जिसके चलते जिला मुख्यालय सहित सीधी जिले में हड़कंप मच गया है।   बताया जा रहा है कि राजस्व अमला एवं पुलिस बल की मौजूदगी में लालता चौराहे के समीप संचालित तथाकथित चिकित्सक द्वारा कोरोना  संक्रमित व्यक्ति का गलत उपचार किया गया था। जिसके चलते 

ताज़ा खबर