चुरहट पुलिस ने अवैध रेत से लदे मिनी ट्रक को किया जप्त

517 By 7newsindia.in Fri, Dec 6th 2019 / 19:08:18 राष्ट्रीय समाचार     

 सोन घडिय़ाल वाहन को करेगा राजसात, 

आदित्य की सिलसिलेवार कार्यवाही से अपराधियों में भय का महौल हुआ निर्मित

सीधी,
जिले में चल रहे अवैध रेत परिवहन पर पुलिस द्वारा शिकंजा कसा जा रहा है, चुरहट पुलिस द्वारा एक के बाद एक अवैध रेत परिवहन करने वाले वाहनों को थाना में खड़ा कराया जा रहा है। उक्त कार्यवाही से जहॉ अपराधियों में पुलिस की कार्यवाही का भय बनता दिख रहा हैं। जिससे निश्चित रूप से कहा जा सकता है कि उक्त अपराध में विराम लगेगा लेकिन आम जन मानस में चर्चा का विषय यह भी बना हुआ है कि अगर चुरहट थाना द्वारा ताबड़ तोड़ कार्यवाही की जा रही है तो आखिर वो कौन सी मजबूरी है कि अन्य थानें व प्रभारी सब कुछ जानते हुए भी अनजान बने हुए हैं। सूत्रों की मानें तो वर्तमान समय में कमर्जी चौकी के जानकारी में भी प्रतिदिन सैकड़ो रेत से लदे वाहन धडल्ले से फर्राटा मारते हुए निकल रहे हैं।
 

रात के अंधेरे में भी ढूॅढ निकाला वाहन -

पुलिस अधीक्षक आर. एस. बेलवंशी को गुरुवार की रात सूचना मिली कि चुरहट थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम दुअरा में सोन नदी के किनारे अवैध रूप से बालू की चोरी की जा रही है। जिसकी जानकारी त्वरित रूप से चुरहट थाना प्रभारी आदित्य प्रताप सिंह को दी गई। मामले को गंभीरता से लेते हुए थाना प्रभारी द्वारा  आनन. फ ानन में एक दल गठित कर उक्त घटना की सत्यता परखने व पुष्टि होने पर कार्यवाही हेतु निर्देषित किया गया। दल द्वारा सोन नदी के किनारे किनारे काफी मेहनत की गई किन्तु केवल निरशा ही हॉथ लगी 
तभी चुरहट थाना से एक और दल घटना स्थल पर संयुक्त रूप से वाहन की तलाश की जाने लगी और निराश होकर चुरहट थाना की ओर वापस लौटने लगे। दोनो दलों द्वारा आधे रास्ते की दूरी तय करने के बाद शक के आधार पर पुन: घटना स्थल की ओर वापस लौट पडें और पाया कि पेडों के पीछे अवैध रेत लदे मिनी ट्रक क्रमांक एम.पी53 जीए 0884 को छुपाया गया था और वाहन चालक पुलिस की आहट पाकर वाहन छोड़कर रफू चक्कर हो गया। चुरहट पुलिस द्वारा जब बाहन को हिरासत में लेकर थाना में लाया जाने लगा तभी रस्ते में छात्रावास के पास अभिषेक सिंह पिता रमेश सिंह ने ट्रक को सामने से रुकवा कर छुड़ाने का प्रयास किया गया किंतु चुरहट थाना का पर्याप्त बल देखकर रात के अंधेरे का फ ायदा उठाकर घटनास्थल से भागने में सफल रहा। 
 

प्रकरण हुआ पंजीवद्व -

मिनी ट्रक क्रमांक एमपी 53 00884 द्वारा अवैध रेत परिवहन के जूर्म में वाहन चालक एवं अभिषेक सिंह पिता रमेश सिंह के विरुद्ध धारा 379, 414, 341,186, 34 भारतीय दंड विधान 4-21, एवं खान खनिज अधिनियम 51 वन्य जीव संरक्षण अधिनियम 2.41.52 भा.व.अ. के तहत अपराध पंजीबद्ध कर वाहन राज सात की कार्यवाही हेतु उक्त प्रकरण सोन घडयि़ाल संचालक की ओर भेजा गया है। उक्त कार्यवाही में उपनिरीक्षक रामा गोविंद द्विवेदी ,बीपी तिवारी, आरक्षक आनंद सिंह, अमित सिंह, अनिल सोनी, दिवाकर सिंह एवं चालक प्रदीप साहू की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
 

Similar Post You May Like

  • बल पूर्वक दुष्कर्म करने के बाद, साक्ष्य छुपने की दृष्टि से उतारा  मौत के घाट

    बल पूर्वक दुष्कर्म करने के बाद, साक्ष्य छुपने की दृष्टि से उतारा मौत के घाट

     कोतवाली थाना क्षेत्र के ग्राम पिपरोहर की घटना -     सीधी। सिटी कोतवाली अंतर्गत ग्राम पिपरोहर मे बुधवार एवं गुरूवार की मध्य रात्रि 32 वर्षीय महिला के साथ आरोपी ने पहले दुष्कर्म किया, उसके पश्चात पकड़े जाने के भय से महिला को मौत के घाट उतार दिया। उक्त संपूर्ण घटना की जानकारी गॉव वालों को 22 अप्रैल गुरूवार की सुबह हुई, आनन फानन मे पुलिस को सूचित किया गया, जहॉ घटना स्थल पर विवेचक प्री

  • नाबालिगो का प्यार चढ़ा परवान, सात फेरे लिए बगैर दुनिया को कह दिया अलविदा

    नाबालिगो का प्यार चढ़ा परवान, सात फेरे लिए बगैर दुनिया को कह दिया अलविदा

     खेत में मिला नाबालिक युवक युवती का शव, आत्म हत्या की आशंका    मझौली :--थाना क्षेत्र मझौली अंतर्गत नगर पंचायत मझौली के वार्ड क्रमांक 2 निवासी देवदत्त  गुप्ता के 17 वर्षीय पुत्र अरविंद गुप्ता एवं एक नाबालिग किशोरी का शव खेत में मिलने से नगर क्षेत्र में सनाका खिंच गया है। जिसमें जन चर्चा है कि मामला प्रेम प्रसंग का है जिसमें मृत युवक का समीपी गांव की एक नाबालिग व गैर बिरादरी लड़की

  • श‍िक्षा विभाग ने प्राइवेट स्कूलों को निर्देश दिए,  स्कूल शिक्षा अधिनियम  के तहत डिफॉल्टर स्कूलों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

    श‍िक्षा विभाग ने प्राइवेट स्कूलों को निर्देश दिए, स्कूल शिक्षा अधिनियम के तहत डिफॉल्टर स्कूलों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

    दिल्ली-  कोरोना संकट के दौर में अभिभावकों की पर‍िस्थ‍ित‍ियों को देखते हुए दिल्ली सरकार के श‍िक्षा विभाग ने प्राइवेट स्कूलों को निर्देश दिए हैं. इसके अनुसार निजी स्कूल कोरोना काल में ट्यूशन फीस के अलावा अन्य किसी मद में पैसे नहीं ले सकते.   विभाग ने साथ ही में यह भी निर्देश दिया है कि लॉकडाउन की समाप्ति के बाद मासिक आधार पर वार्षिक और विकास शुल्क आनुपातिक रूप से वसूला जा सकता

  •  स्वास्थ्य विभाग में रिक्त 5 हजार पदों पर शीघ्र होगी भर्ती

    स्वास्थ्य विभाग में रिक्त 5 हजार पदों पर शीघ्र होगी भर्ती

    सीधी/  लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग में रिक्त 5 हजार से अधिक पदों पर शीघ्र ही भर्ती की प्रक्रिया पूरी होगी। लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री श्री तुलसीराम सिलावट ने मंत्रालय भोपाल में आयोजित समीक्षा बैठक में इस संबंध में निर्देश दिए । उन्होंने कहा कि जिलों में डॉक्टर, डेन्टिस तथा एनएचएम के 5 हजार से अधिक पदों पर भर्ती की प्रक्रिया शीघ्र पूरी की जा रही है। इनमें एनए

  • ज्योतिषीयों के अनुसार 15 जनवरी के  मध्य रात्रि से प्रारंभ होगा मंकर संक्रांति -

    ज्योतिषीयों के अनुसार 15 जनवरी के मध्य रात्रि से प्रारंभ होगा मंकर संक्रांति -

     जिले की प्रवित्र नदियों में लाखों श्रद्धालुओं नें लगाई संक्रांति की डुबकी   सीधी।  हिन्दू धर्म में वर्ष भर में मनाए जाने वाले त्योहारों में मकर संक्रांति का त्योहार विशेष रूप से धार्मिक और आध्यात्मिक चेतनाओं की जागृति का पर्व है जो कि जिले में प्रतिवर्ष हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है। इस बार मकर संक्रांति को लेकर एक विशेष स्थिति बनी हुई है। असल में जिस दिन सूर्य का मकर राश

  • स्कूल स्तर पर आयोजित किये जाएं सड़क सुरक्षा कार्यक्रम

    स्कूल स्तर पर आयोजित किये जाएं सड़क सुरक्षा कार्यक्रम

     सड़क सुरक्षा के लिये नोडल अधिकारियों की बैठक सम्पन्न    सीधी   पुलिस प्रशिक्षण एवं शोध संस्थान में आज राज्य सड़क सुरक्षा परिषद और राज्य सड़क सुरक्षा क्रियान्वयन समिति में लिये गये निर्णयों पर की गई कार्यवाही की समीक्षा की गई। समीक्षा बैठक में नोडल अधिकारियों ने अपने-अपने कार्य क्षेत्रों में सड़क सुरक्षा संबंधी किये गये कार्यों एवं प्रयासों की जानकारी दी।   नोडल एजेन

  • जमोड़ी तिराहा बाईपास पर चक्का जाम प्रारंभ

    जमोड़ी तिराहा बाईपास पर चक्का जाम प्रारंभ

     बाई पास तिराहा जमोड़ी में चक्का जाम हुआ प्रारंभ   सैकड़ो परिजनों ने पुलिस की कार्यवाही के प्रति जताया असंतोष   सीधी,   शहर के अधिंयारखोह में 30 अक्टूबर 2019 को शराबखोरी के समय हुई घटना में गंभीर रूप से घायल नाबालिग बच्चे की रीवा में इलाज के दौरान लगभग चौदह घंटे बाद मौत हो गई थी। किन्तु आज दिनांक तक पुलिस के द्वारा उचित विधिक कार्यवाही न कर के आरोपियों को बचाने का प्रयाश किया जा रहा

  •  प्रशासनिक कशावट लाने की मंशा से तीन निरीक्षक एवं एक उप निरीक्षक का हुआ तबादला

    प्रशासनिक कशावट लाने की मंशा से तीन निरीक्षक एवं एक उप निरीक्षक का हुआ तबादला

    सीधी, पुलिस अधीक्षक आर. एस. वेलबंशी द्वारा प्रशासनिक कशावट लाने की मंशा से तीन निरीक्षक एवं एक उप निरीक्षक का तबादला शुक्रवार की शाम १८ अक्टूबर २०१९ को किया गया है। शोसल मीडिया में जारी आदेश के आधार पर अगले आदेश नवीन पदास्थापना की गई है। बताया जा रहा है कि आदित्य प्रताप सिंह निरीक्षक थाना कोतवाली से हटा कर थाना चुरहट के लिये भेजा जा रहा है। शेषमणि पटेल निरीक्षक को थाना जमोडी से थान

  • कॉग्रेस ने खोला पत्ता, अटकलों का दौर खत्म, 6 अप्रैल  को आमसभा के बाद भरेंगे नामांकन

    कॉग्रेस ने खोला पत्ता, अटकलों का दौर खत्म, 6 अप्रैल को आमसभा के बाद भरेंगे नामांकन

     अजय सिंह कॉग्रेस प्रत्यासी घोषित, कार्यकर्ताओं ने मनाया जश्र     सीधी, सीधी संसदीय क्षेत्र से लोक सभा चुनाव के लिये पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह राहुल को कॉग्रेस पार्टी ने अपना प्रत्यासी घोषित कर दिया है। लगातार चली आ रही अटकलों के बाद गुरूवार को जैसे ही अजय सिंह राहुल के नाम की अधिकृति घोषणा हुई, पूरे जिले में कार्यकर्ताओं ने जम कर जश्र मनाया। जिला कॉग्रेस कार्यालय भवन के

  • राम मंदिर निर्माण की तिथि हुई है सुनिश्चित

    राम मंदिर निर्माण की तिथि हुई है सुनिश्चित

     भारत कुंभ की धर्म संसद में शंकराचार्य का बड़ा एलान- 21 फरवरी को रखेंगे राम मंदिर की पहली ईंट बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने भी राम मंदिर पर बड़ा बयान दिया है. अमित शाह ने कहा है कि राम मंदिर पर सुप्रीम कोर्ट को जल्द से जल्द फैसला लेना चाहिए, ताकि मंदिर निर्माण का काम जल्द शुरु हो सके. ।।7न्यूज़ इंडिया इन।। प्रयागराज: लोकसभा चुनाव जैसे-जैसे पास आ रहा है, वैसे-वैसे राम मंदिर का

ताज़ा खबर