बघेली बौछार आबा हंसा जाय का 08 दिसंबर को होगा आयोजन

840 By 7newsindia.in Sat, Dec 7th 2019 / 18:23:58 मध्य प्रदेश     
सीधी,  बघेली भाषा को एक नई पहचान दिलाने वाले खजुरी कोठार के कलाकार अविनाश तिवारी के द्वारा बघेली बौछार कार्यक्रम में विंध्य के चुनिंदा कलाकार 08 दिसंबर 2019 शाम 7 बजे से कृष्णा राजकपूर ऑडिटोरियम सिरमौर चौराहा रीवा में धूम मचाएंगे। श्री तिवारी ने बताया कि सीधी जिले में कला के क्षेत्र में शुरू से ही महारथ हासिल है, आवश्यकता है कि उन नवोदिन कलाकरों को सही समय पर, सही मार्गदर्शन एवं सही दिशा दी जाये जिससे वे कला के क्षेत्र में राष्ट्रीय स्तर पर सीधी का नाम रोशन कर सकें। इसी उद्देश्य की पूर्ति हेतु सीधी के नवोदित कलाकरों को सार्वजनिक मंच पर लाने का प्रयास इस कार्यक्रम बघेली बौछार आबा हंसा जाय के माध्यम से किया जा रहा है।

इस कार्यक्रम के संरक्षक युवा समाज सेवी राजू जायसवाल बरांव व आयोजक अविनाश तिवारी ने बताया कि इस कार्यक्रम में उन सभी कलाकारों को सम्मानित किया जाएगा जिन्होंने बघेली भाषा के लिए सराहनीय कार्य किया है। खास बात तो ये है कि गीत संगीत, डांस, कॉमेडी से भरपूर इस कार्यक्रम में आम जनता ही होगी मुख्य अतिथि। अविनाश फि ल्म्स के मैनेजिंग डायरेक्टर सुधीर पांडेय ने बताया कि इस कार्यक्रम में बघेली फि ल्म, दुलही चाही बम्बई वाली का पोस्टर रिलीज किया जाएगा। जिसमें मुख्य अभिनेता अविनाश तिवारी व अभिनेत्री शोना द्विवेदी, शैलू शर्मा हैं। ये बघेली कि पहली फि ल्म होगी जो मुंबई में शूट होगी।
 

Similar Post You May Like

ताज़ा खबर