शिक्षण सत्र आधा बीता छात्रों से नही आती गिनती पहाडा, नायव तहसीलदार के निरीक्षण में हुआ खुलासा
शिक्षकों के अनुपस्थित रहने का मामला बना रहा चर्चा का विषय
सीधी: जिले के कुसमी विकास खण्ड में संचालित विद्यालयों के शैक्षणिक व्यवस्था चरमराई हुई है, छात्रों से अंग्रेजी क्या हिन्दी का पहाड़ा तक पढऩा लिखना नहीं आता है। इसका खुलासा तब हुआ जब क्षेत्र में पदस्थ नायव तहसीलदार मणिराज वागरी पनखोरा विद्यालय में औचक निरीक्षण करने पहुॅच गयें जहॉ छात्रों से रूवरू हुए तो छात्रों की शैक्षणिक स्तर इतना गिरा हुआ था कि नायव तहसीलदार नें शिक्षकों को जमकर फटकार लगाया है। निरीक्षण के दौरान पहुॅचे आदिवासियों ने अपनी दशा व दिशा का भी बखान किया उनकी मानें तो वे बच्चों को विद्यालय में मिलने वाले मध्यान भोजन चखने के लिये भेजते हैं। जबकि विद्यालय में शिक्षा के नाम पर औपचारिकता पूरी की जाती है। यहॉ न तो शिक्षकों का पता रहता न ही भोजन परोसने वाले समूह संचालकों का रता पता रहता। यदि उन्हे किसी अधिकारी के जॉच में आने की भनक लग जाती है तो विद्यालय में टूटी फूटी व्यवस्था बना कर जॉच में खाना पूर्ति करा ली जाती है। अब देखिये न पनखोरा विद्यालय में पहुॅचे नायव तहसीलदार को कई शिक्षक अनुपस्थित तो मिलें ही साथ ही पौष्टिक हीन भोजन भी खिलाते देखा गया लेकिन किसी पर कार्यवाही नहीं हो सकी।स्कूल छोंड़ बाजार में होता है कार्य
पनखोरा स्कूल में नायव तहसीलदार के औचक निरीक्षण से इस बात का खुलासा हो गया है कि विद्यालय में पदस्थ शिक्षक विद्यालयीन कार्य को छोड़ कर बाजार में मौज मस्ती करने चले जाते हैं। बाद में वे स्कूल पहुॅच कर अपनी सेवायें देने का हस्ताक्षर रजिस्टर में कर के अपनी जिम्मेवारी सारकारी तौर पर पूरी होना दिखा देते हैं यह हाल अकेले पनखोरा स्कूल की नहीं है बल्कि कुसमी विकास खण्ड में संचालित सभी स्कूलों व सरकारी कार्यालयों का बना रहता है।इनका कहना है-
स्कूलों के गिरते शैक्षणिक स्तर का अवलोकन करने के लिये वरिष्ट अधिकारियों का निर्देष प्राप्त हुआ था, उसी का पालन करने पनखोरा स्कूल गया था वहॉ कि शैक्षणिक व्यवस्था निम्रतम से भी निम्रतम देखी गई सुधार के लिये हेड मास्टर को निर्देषित किया गया है। तत्काल व्यवस्था में सुधार कराने को कहा गया है।।। मणिराज वागरी नायव तहसीलदार कुसमी, सीधी।।
Similar Post You May Like
-
कृषि ऋण माफी योजना के कल से भरे जायेंगे आवेदन
विभागीय समन्वय से सभी पात्र किसानों को योजना से लाभान्वित करें. कलेक्टर श्री सिंह सीधी;7न्यूज़ इण्डिया .मुख्यमंत्री फसल ऋण माफी योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए दिनांक 15 जनवरी से आवेदन भरे जाने है इस योजना के क्रियान्वयन के लिए कलेक्टर अभिषेक सिंह ने समस्त संबंधित विभागों तथा बैंकों को आपसी समन्वय से पात्र किसानों को योजना से लाभान्वित करने के निर्देश दिए है। कलेक्टर श्री सि
-
डॉ अरुणेश रविवार को आयेंगे सीधी
सीधी, मुंबई के जाने-माने चिकित्सक हृदय एवं न्यूरो रोग विशेषज्ञ डॉ अरुणेश सिंह सीधी में दिनांक 06 जनवरी दिन रविवार को स्थान न्यू बस स्टैण्ड जमोड़ी तिराहा ज्ञान ट्रेडर्स के सामने भानू काम्पलेक्स अमन टेन्ट हाउस के बगल में भारद्वाज पालिक्लीनिक यूनिट सेकण्ड में मरीजो से रूबरू होगें। डॉ0 अरुणेश सिंह हार्ट एवं न्यूरो के ऐसे चिकित्सक है जो अपनी सेवाएं कुछ महीनो से जिलेवासियों को द
-
पिंक बूथ के लिए महिला अधिकारियों को दिया गया प्रशिक्षण
सीधी विधानसभा आम निर्वाचन.2018 को दृष्टिगत रखते हुए निर्वाचन आयोग की मंशानुसार कलेक्टर एवं ज़िला निर्वाचन अधिकारी दिलीप कुमार के निर्देशन में दिनांक 27 एवं 28 अक्टूबर को पीठासीन अधिकारी एवं मतदान अधिकारी क्रमांक.1 लगभग 3500 अधिकारियों को प्रशिक्षण प्रदान किया गया जिसमें लगभग 250 महिला अधिकारी भी सम्मिलित रहीं। ज़िले में प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में 2 के मान से कुल 8 पिंक बूथ बनाए ज