युवा मोर्चा का युवा आक्रोश आंदोलन 19 दिसंबर को , शामिल होंगे हजारो युवा

600 By 7newsindia.in Wed, Dec 18th 2019 / 18:25:34 मध्य प्रदेश     

 सीधी। भारतीय जनता युवा मोर्चा 19 दिसंबर को पूरे प्रदेश में जिला मुख्यालय पर युवा आक्रोश आंदोलन करेगा। इसी तारतम्य में भाजपा जिला सीधी के अध्यक्ष इन्द्रशरण सिंह चैहान व भाजयुमो प्रदेश मंत्री डॉ विक्रम सिंह के अगुवाई एवं भाजयुमो जिलाध्यक्ष प्रमोद द्विवेदी के नेतृत्व में  सीधी जिले के युवा मोर्चा के हजारों कार्यकर्ता प्रदेश कांग्रेस सरकार के वादाखिलाफी के विरोध मे आंदोलन करेंगे। भाजयुमो जिलाध्यक्ष प्रमोद द्विवेदी ने कहा कि प्रदेश सरकार ने हर वर्गों के युवाओं के साथ धोखेबाजी की है। बेरोजगार युवाओं को ना तो रोजगार मिला ना ही 4000 बेरोजगारी भत्ता मिला। श्री द्विवेदी ने आरोप लगाया कि प्रदेश सरकार पूरी तरह से युवाओं के खिलाफ काम कर रही है 1 साल में एक भी निर्णय युवाओं के पक्ष और उनके भविष्य को लेकर नहीं लिया गया। श्री द्विवेदी ने जिले के समस्त युवाओ से इस आंदोलन में शामिल होने की अपील की है।जानकारी देते हुए भाजयुमो जिला मीडिया प्रभारी तुषार द्विवेदी ने बताया कि जिले के प्रत्येक मंडलो के युवा साथीयों के साथ दोपहर 12 बजे पूजा पार्क से कलेक्ट्रेट चौक तक रैली निकाल कर महामहिम राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौपेंगे।

 

Similar Post You May Like

ताज़ा खबर