रिश्वत लेते धराये मुंसी व एस आई, कुसमी थाना के पोड़ी चौकी का हाल

551 By 7newsindia.in Fri, Dec 27th 2019 / 19:04:26 मध्य प्रदेश     
लोकायुक्त पुलिस की कार्यवाही, दो रिश्वत खोर हुए वेनकाव 

कुसमी थाना के पोड़ी पुलिस चैकी के प्रभारी व प्रधान आरक्षक ले रहे थे घूंस 

 
सीधी। जिले के कुसमी थाना के पोडीं पुलिस चैकी के प्रभारी सहित प्रधान आरक्षक रिष्वत के चार हजार रूपये लेते पकडे गये है दोनों के खिलाफ  भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत कार्यवाही करने की बात लोकायुक्त पुलिस ने किया है। लोकायुक्त पुलिस की थानों मे पदस्थ पुलिस के रिष्वत लेते पकडने का यह दूसरा मामला सामने आया है इसके पूर्व  कोतवाली का एक आरक्षक रेत परिवहन करने वाले वाहन मालिक से रिष्वत लेते पकडा गया था कि शुक्रवार को कुसमी थाना के पोंडी पुलिस चैकी मे पदस्थ चैकी प्रभारी व प्रधान आरक्षक लेखक एक दारू ब्यवसाई से मामला को रफ ा दफा  करने के बदले चार हजार की रिष्वत लेते दोनो पकडे गये है। मिली जानकारी के अनुसार छोटे लाल पठारी को अबैध शराव बेचने के अपराध मे पकड गया था उसके खिलाफ  पोडी पुलिस प्रकरण दर्ज न करने के बदले 5 हजार रूपये की मांग की थी छोटेलाल ने एक हजार रूपये देकर पुलिस से पीछा तो छुडा लिया था लेकिन पुलिस लगातार उससे चार हजार और पहुंचाने का दबाव बना रही थी तंग आकर छोटेलाल ने लोकायुक्त रीवा से शिकायत कर दी। जिसपर लोकायुक्त रीवा की पुलिस ने  शिकायत की पुष्टि करने के बाद पोडी पुलिस के चेहरे पर पडे इमानदारी के नकाव को उतारने की योजना बना कर शुक्रवार की सुवह पकडने पहुंच गई जहां फ रियादी छोटेलाल पोंडी पुलिस चौकी के प्रभारी तरुण कुमार को रिष्वत देने की पेषकस किया तो उन्होने प्रधान आरक्षक  को पैसे देने को कह कर भेज दिया जहां फ रियादी ने मुंषी बाबूलाल रावत  को पैसे देकर मामले को रफ ा दफ ा करने की बात कर ही रहा था कि लोकायुक्त पुलिस पहुंचकर मुंषी पास से रिष्वत के चार हजार और फ ाईल को जप्त कर कार्यवाही  की है। लोकायुक्त पुलिस ने दोनो पुलिस के जिम्मेदारों के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम 7 के तहत कार्यवाही कर रही है समाचार लिखेजाने तक लोकायुक्त पुलिस दस्तावेज खगाल रही थी। 

पुलिस के इमानदारी पर लग रहे प्रश्न चिन्ह  -

  जिस पुलिस पर समाज सहित शासन प्रषासन भरोसा करके सुरक्षा की जबावदारी सौप दिया है वही चंद सिक्कों के लिये समाज मे अवैध कारोवार करने की छूट दे रहा है। जिसके कारण नषा सहित वे तमाम अबैध कारोवार हो रहे है जिसको प्रषासन ने गैर कानूनी कारोवार घोषित कर प्रतिबंधित कर दिया है पुलिस का सवसे ज्यादा फोकस बारू मे रहता है फिर दारू मे उसके बाद नसीली दबाओं की बिक्री पर ध्यान देते है पुलिस के संरक्षण मे ही ये सव कारोवार किये जा रहे है। जवकी पुलिस पर न्याय दिलाने का भरोसा हर नागरिक को रहता है। जव लगातार रिष्वत के आरोपों मे पक?े जाने लगेगें तो फिर असली मुजरिमों को दण्ड और पी?ित को न्याय कैसे मिल सकेगाा।    

15 सदस्यीय टीम ने की कार्यवाही 

कुसमी थाना के पो?ी पुलिस चैकी मे पदस्थ चैकी प्रभारी तरूण बे?िया व मुंषी बाबूलाल को पक?ने के लिये रीवा लोकायुक्त की पुलिस ने 15 सदस्यी टीम बनाई थी जों शुक्रवार को पुलिस चैकी पहुंचकर दोनों रिष्वत खोर पुलिस को बेनकाव कर भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम 7 के अनुसार कार्यवाही की है। 

Similar Post You May Like

ताज़ा खबर