जिले में दिनों दिन बढ़ रही एच.आई.व्ही. मरीजों की संख्या

362 By 7newsindia.in Tue, Jan 7th 2020 / 19:51:59 मध्य प्रदेश     

 दौलत के साथ बीमारी ला रहें परदेशी, वर्ष 2018 की अपेक्षा 19में  कहीं अधिक मिलें संदिग्ध -    संदेहियों की संख्या 75188 के पार

संजीव मिश्रा,सीधी।
जिले से रोजगार के लिए बाहर जाने वाले लोग आर्थिक संपन्नता के साथ ही एच.आई.व्ही. भी अपने साथ ला रहे हैं। जानकारों की मानें तो प्रतिवर्ष ऐसे लोगों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। संयुक्त जिला चिकित्सालय में स्थापित सेंटर में पंजीकृत आंकड़ों के मुताबिक वर्ष 2018 में 9039 व्यक्ति संदेह के घेरे में आये थें जिनमें कुल पॉजिटिव 28 मिलें, वहीं वर्ष 2019 में 11726 व्यक्ति संदेह के घेरे में आये थें जिनमें कुल पॉजिटिव 34 मिलें हैं। ये ऑकड़े केवल सरकारी अभिलेखों में दर्ज हैं जबकि हकीकत तो यह है कि इसके अलावा ना जाने कितने संक्रमित व्यक्ति शहर में जाने अनजाने में बीमारी परोस रहे हैं। इनमें अधिकांश पुरुष बाहर रोजगार करने वाले हैं। ये लोग जानकारी के अभाव में पत्नी और पैदा होने वाले बच्चों को माता के द्वारा संक्रमित बीमारी दे रहे हैं।

इस बीमारी से बचने का सबसे सरल उपाय केवल एक है कि अपने जीवन साथी के विश्वास पर पूर्ण रूप  से खरे उतरें, दूसरा सबसे बड़ा उपाय जन जागरूकता है जिसके प्रचार प्रसार से समाज को भीतर से खोखला करने वाली इस बीमारी से निजात मिल सकता है। शासकीय अमले की मानें तो चिकित्सालय में स्थापित सेंटर पूर्णत: गोपनीय साखा होती है जहॉ संदेही व्यक्ति नि:संकोच अपनी जॉच नि:शुल्क रूप से करा सकते हैं विभाग आप को विश्वास दिलाता है कि आपकी रिर्पोट किसी भी सूरत में किसी और व्यक्ति से समक्ष उजागर नहीं होने देगा, साथ ही इस बीमारी के लक्षण मौजूद हैं तो दवा देने में विभाग सहायक बनेगा। 

 

कागजों मेें चलते हैं जागरूकता कार्यक्रम -

जिले भर में जागरूकता के कार्यक्रम वर्ष भर सतत चलते रहते हैं, ये अलग बात है कि ज्यादातर कार्यक्रम बन्द कमरों में ही संचालित हो जाते हैं जहॉ आमजनमानस का कोई सरोकार नहीं होता है। जमीनी हकीकत में देखा जाये तो एचआईवी पीडि़तों की संख्या लगातार बढ़ रही है। काउंसलिंग के दौरान यह बात सामने आई है कि मुंबई या दूसरे बड़े शहरों से जिले में एचआईवी संक्रमित होकर आने वाले लोग जानकारी के अभाव में अपनी पत्नी को भी इससे संक्रमित कर रहे हैं। 

वर्षवार एचआईवी पीड़ितों की संख्या -

वर्ष    पुरुष   महिला    बच्चे           कुल

2013  16         10     01              27
2014  16         17 08              41
2015  17         07 01              25
2016  09 04 05              18
2017  14 13            09   36
2018  17         08 03              28
2019  19          11 05            35
 
 

एचआईवी क्या है -

एचआईवी का मतलब होता है मानव इम्यूनोडिफीसिअन्सी वायरस। यह वायरस मूलत: सेक्स के माध्यम से फैलता है। जब किसी एचआईवी संक्रमित पुरुष या महिला के साथ असुरक्षित यौन संबंध बनाया जाता है, तब बिना सुरक्षा के सेक्स करने पर यह वायरस शरीर में प्रवेश कर जाता है। एचआईवी वायरस की जांच करने पर जब रिपोर्ट पॉजिटिव आती है तो उसे एचआईवी पॉजिटिव कहा जाता है।  

एड्स क्या है -

एड्स का पूरा नाम एक्वायर्ड इम्यून डेफि सिएंसी सिंड्रोम है। यह मूलत: किसी व्यक्ति के इम्यून सिस्टम यानी कि प्रतिरोधक क्षमता का ध्वस्त हो जाना है। किसी एचआईवी पॉजिटिव व्यक्ति को एड्स होने में दो से 10 साल तक का समय लग जाता है। इस स्टेज में व्यक्ति के शरीर की इम्यूनिटी बेहद कम हो जाती है और ऐसे में उसे एक साथ कई तरह के इंफेक्शन होने का खतरा बढ़ जाता है। 

इनका कहना है -

एचआईव्ही के रोक थाम के हेतु समय समय पर लागातर नुक्कड़ नाटक एवं जन जागरूकता कार्यक्रम किये जाते हैं। इस कार्य में स्वास्थय विभाग की टीम, एनजीओ एवं अन्य कई संस्थायें गॉव से लेकर शहर तक  प्रयासरत है। 

डॉ. आर.एल.वर्मा, सीएमओ स्वास्थय विभाग सीधी। 


 

 

Similar Post You May Like

  • लोकायुक्त रीवा की बड़ी कार्यवाही - जनपद पंचायत मझौली में जीआरएस रिश्वत लेते रंगे हॉथो हुआ गिरफ्तार

    लोकायुक्त रीवा की बड़ी कार्यवाही - जनपद पंचायत मझौली में जीआरएस रिश्वत लेते रंगे हॉथो हुआ गिरफ्तार

    सीधी। रोहित मिश्रा पिता तारकेश्वर प्रसाद मिश्रा उम्र .30 वर्ष निवासी ग्राम दादर पद उपसरपंच दादर पंचायत की शिकायत पर लोकायुक्त पुलिस अधीक्षक गोपाल सिंह धाकड़ की निर्देशन में 6 अक्टूबर 23 शुक्रवार को पंकज तिवारी पिता पुरनेद्र तिवारी पद. ग्राम रोजगार सहायक ग्राम पंचायत दादर  जनपद पंचायत मझौली जिला सीधी   को 3900 रुपए की रिश्वत राशि लेते हुए ग्राम पंचायत दादर जनपद पंचायत मझौली जिला

  •   कोरोना नियंत्रण के लिये नये दिशा-निर्देश के साथ प्रतिबंधात्मक आदेश लागू

    कोरोना नियंत्रण के लिये नये दिशा-निर्देश के साथ प्रतिबंधात्मक आदेश लागू

     31 जनवरी तक बंद रहेंगे 12वीं तक के स्कूल और हॉस्टल,  जुलूस और रैली प्रतिबंधित स्टेडियम की क्षमता के 50 प्रतिशत से अधिक उपस्थिति के आयोजन प्रतिबंधित सीधी 14 जनवरी  2022 राज्य शासन ने कोविड-19 के पॉजीटिव तथा एक्टिव प्रकरणों की संख्या में तेजी से बढ़ोत्तरी के दृष्टिगत नये दिशा-निर्देश जारी किये हैं।  मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा आज ली गई क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप्स की वर

  • MP में बिगड़े हालात, आज 594 नए पॉजिटिव, एक्टिव केस 1500 पार, सीएम ने दिए ये निर्देश

    MP में बिगड़े हालात, आज 594 नए पॉजिटिव, एक्टिव केस 1500 पार, सीएम ने दिए ये निर्देश

    MP में बिगड़े हालात, आज 594 नए पॉजिटिव, एक्टिव केस 1500 पार, सीएम ने दिए ये निर्देश  भोपाल।  मध्य प्रदेश (MP Corona Update 5 January 2022) में आज बुधवार 5 जनवरी 2022 को कोरोना ब्लास्ट हुआ है। आज 594 नए कोरोना पॉजिटिव सामने आए है, जिसमें आधे केस तो केवल इंदौर से ही मिले है और यहां एक मौत भी दर्ज की गई है, जिसके बाद एक्टिव केसों की संख्या 1500 पार हो गई है और संक्रमण दर 1% हो गई है।इसके अलावा जबलपुर में भी कोविड सस्पेक्टेड व

  • बघवार ब्रिज मे होगा सुधार - 10 दिवस के लिये आवागमन प्रभावित

    बघवार ब्रिज मे होगा सुधार - 10 दिवस के लिये आवागमन प्रभावित

     आजादी के अमृत महोत्सव अंतर्गत आयुष आपके द्वारा कार्यक्रम की शुरूआत सीधी  जिला आयुष अधिकारी ने बताया है कि दिनांक 3 सितंबर 2021 को उद्यानिकी विभाग की परखुडी नर्सरी में आजादी का अमृत महोत्सव अंतर्गत आयुष आपके द्वारा का कार्यक्रम मनाया गया जिसमें आयुष विभाग, उद्यानिकी विभाग, वन विभाग और जिला पंचायत एवं ग्रामीण विकास के समन्वय से जन मानस को मुनगा, आमला, बिल्व, नींबू, गिलोय आदि औषधी

  •    पूर्णतः ऑनलाइन होगी प्रवेश प्रक्रिया - उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. यादव

    पूर्णतः ऑनलाइन होगी प्रवेश प्रक्रिया - उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. यादव

     सीधी  प्रदेश में 1264 शासकीय और निजी महाविद्यालय और 758 बीएड संस्थानों के लिए एक अगस्त से प्रवेश प्रारंभ हो रहे हैं। प्रवेश लेने वाले सभी विद्यार्थियों को शुभकामनाएँ देते हुए मंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि कोरोना काल को दृष्टिगत रखते हुए प्रवेश प्रक्रिया पूर्णतः ऑनलाइन की जा रही है, जिसमें विद्यार्थी घर बैठे या कियोस्क के माध्यम से पंजीयन कर सकते हैं और अपने डॉक्यूमेंट अपलोड

  •   नाबालिग का अपहरणकर्ता पहुॅचा सलाखों के पीछे

    नाबालिग का अपहरणकर्ता पहुॅचा सलाखों के पीछे

     रामपुर नैकिन पुलिस ने किशोरी को किया परिजनो के सुपुर्द सीधी ।         चलाए जा रहे अभियान मुस्कान के तहत थाना प्रभारी रामपुर नैकिन निरीक्षक अशोक पाण्डेय के नेतृत्व मे रामपुर नैकिन पुलिस ने नाबालिग गुमशुदा किशोरी को खोज कर परिजनों के सुपुर्द किया है तथा अपहरण करता आरोपी को वैधानिक कार्रवाई उपरांत जिला जेल सीधी मे दाखिल कराया गया है।   उक्त कार्यवाही में उपनिरीक्षक इंद्

  •  10 हजार का गांजा लिया हिरासत मे आरोपी को पहुॅचाया सलाखों के पीछे

    10 हजार का गांजा लिया हिरासत मे आरोपी को पहुॅचाया सलाखों के पीछे

      सीधी ।                     पुलिस अधीक्षक पंकज कुमावत के कुशल निर्देशन तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अंजुलता पटले व उप पुलिस अधीक्षक गायत्री तिवारी के कुशल मार्गदर्शन एवं थाना प्रभारी कोतवाली हितेंद्र नाथ शर्मा के नेतृत्व में कोतवाली पुलिस ने अवैध मादक पदार्थ गांजा बेचने वाले आरोपी राहुल शुक्ला को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत करते हुए जिला जेल सीधी दाखिल क

  •   प्रत्येक सोमवार को हो विभागीय समीक्षा - मुख्यमंत्री श्री चौहान

    प्रत्येक सोमवार को हो विभागीय समीक्षा - मुख्यमंत्री श्री चौहान

     मंत्रि-परिषद की बैठक वदें-मातरम् के गान के साथ आरम्भ मुख्यमंत्री श्री चौहान ने मंत्रि-परिषद की बैठक के पूर्व किया सम्बोधित   सीधी  मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में मंत्रालय में आयोजित मंत्रि-परिषद की बैठक वंदे- मातरम् के गान के साथ आरंभ हुई। मुख्यमंत्री चौहान ने मंत्रि-परिषद की बैठक के पूर्व कहा कि मंत्रि-परिषद के सभी सदस्य प्रत्येक सोमवार को विभागीय गतिवि

  •  सीधी जिले में हुआ कोरोना विस्फोट,   अब तक 13 कि हुई मृत्यु

    सीधी जिले में हुआ कोरोना विस्फोट, अब तक 13 कि हुई मृत्यु

     ------कोरोना अपडेट----   👉 जिले में 66 मिले नए कोरोना संक्रमित 👉 2 व्यक्ति ने जीती कोरोना से जंग   👉 कुल संक्रमित 2425 👉डिस्चार्ज 2235 👉एक्टिव केस 177 👉 मृत्यु 13   मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के द्वारा जानकारी दी गई कि सोमवार कि शाम तक में रैपिड एंटीजन किट द्वारा 155 टेस्ट किए गए। जिसमें से फीवर क्लीनिक जिला अस्पताल सीधी से 12, चुरहट से 11, रामपुर नैकिन से 2, सेमरिया से 3, कुसमी से 3, आर.ए.ट

  • जिला कलेक्टर के निर्देशन में चिकित्सक की क्लीनिक हुई सीज

    जिला कलेक्टर के निर्देशन में चिकित्सक की क्लीनिक हुई सीज

     सीधी ब्रेकिंग- रविवार की शाम जिला कलेक्टर एवं दंडाधिकारी रविंद्र चौधरी के मार्गदर्शन में जिला मुख्यालय में एक बड़ी कार्यवाही की गई है। जिसके चलते जिला मुख्यालय सहित सीधी जिले में हड़कंप मच गया है।   बताया जा रहा है कि राजस्व अमला एवं पुलिस बल की मौजूदगी में लालता चौराहे के समीप संचालित तथाकथित चिकित्सक द्वारा कोरोना  संक्रमित व्यक्ति का गलत उपचार किया गया था। जिसके चलते 

ताज़ा खबर