रेत उत्खनन मार्ग को कमर्जी पुलिस नें किया प्रतिबंधित, खोदी खॉई

454 By 7newsindia.in Sat, Jan 18th 2020 / 19:10:40 मध्य प्रदेश     
सीधी। सोन नदी से रेत उत्खनन की मिल रही शिकायत को दूर करने के लिये पुलिस नें आनें जाने वाले रास्तों को अवरूध कर रोंकनें का प्रयास किया है। कमर्जी थाना प्रभारी पवन सिंह नें पुलिस अधीक्षक आर एस बेलवंशी का मार्ग दर्शन प्राप्त करके थाना क्षेत्र के विभिन्न घाटों में रेत माफियाओं द्वारा बनाये गये रास्तों में गहरी खॉई खुदवा दिया है। जिससे रेत उत्खनन कर प्रशासन को बदनाम करने वाले लोगों के मनसूबों में पानी फिर गया है। बतादें कि कमर्जी थाना के कई घाटों के साथ रेत माफिआयों नें रास्ते बनाकर रेत की निकासी शुरू कर दिया था जिसकी जानकारी थाना प्रभारी को लगी तो उन्होनें जेसीबी मशीन बुलाकर रास्तों में गहरी खाई खुदवा कर उत्खनन में रोंक लगा दी है। 
 

Similar Post You May Like

ताज़ा खबर