बिलिंग, राजस्व संग्रहण एवं विद्युत आपूर्ति प्रभावी ढंग से करें - प्रमुख सचिव
ऊर्जा ने की प्रदेश की विद्युत वितरण व्यवस्था की समीक्षासीधीप्रमुख सचिव, ऊर्जा संजय दुबे ने कहा कि राज्य के बिजली वितरण क्षेत्र में वितरण ट्रांसफार्मरों की असफलता की दर का लक्ष्य 5 प्रतिशत रखा जाए। उन स्थानों को चिन्हित किया जाए जहॉं वितरण ट्रांसफार्मर बार-बार खराब हो जाते हैं। ऐसे स्थानों का परीक्षण कर तकनीकी सुधार करके वितरण ट्रांसफार्मर फेल होने से रोका जाए। उन्होंने कहा कि शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र में ऐसे एरिया का चयन करें जहॉं सकल तकनीकी एवं वाणिज्यिक हानियां (एटीएण्डसी) अधिक हैं।प्रमुख सचिव, ऊर्जा श्री संजय दुबे शुक्रवार को वीडियो कॉन्फ्रेन्सिंग के माध्यम से तीनों विद्युत वितरण कंपनियों के कार्यक्षेत्र में बिजली वितरण व्यवस्था की समीक्षा कर रहे थे।श्री दुबे ने कहा कि वितरण केन्द्रवार सुधार करें और सुधार के लिए अलग-अलग स्थानों और परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए रणनीति बनायें। उपभोक्ताओं को बेहतर सेवाएं देने एवं आबादी को 24 घण्टे तथा कृषि कार्यों को 10 घण्टे विद्युत प्रदाय करना राज्य शासन की प्राथमिकता है।प्रमुख सचिव ऊर्जा श्री दुबे ने अधीक्षण अभियंताओं को निर्देशित किया कि मैदानी अधिकारियों से लेकर क्षेत्रीय मुख्य अभियंता तक मैदानी दौरे करें और विद्युत सुधारों पर आवश्यक कदम उठायें। उन्होंने कहा कि यह कदम परिणाम मूलक होने चाहिए और उनके परिणामों से बिलिंग इफिशिएंसी, कलेक्शन इफिशिएंसी, प्रति यूनिट नगद राजस्व वसूली (सीआरपीयू) में सुधार दिखाई देना चाहिए। श्री दुबे ने बैठक में मुरैना, ग्वालियर, छतरपुर, पन्ना, जबलपुर, दतिया, बड़वानी, शाजापुर आदि वृत्तों की माइक्रो लेवल तक समीक्षा की और आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने प्रति यूनिट नगद राजस्व वसूली (सीआरपीयू) वृद्धि के लिए लक्ष्य और समयावधि भी निर्धारित की ताकि सुधारों के परिणाम जल्दी आ सकें।प्रमुख सचिव ऊर्जा ने कहा कि बिजली के अवैध उपयोग की रोकथाम के लिए जूनियर इंजीनियर और लाइन स्टॉफ को उन्मुखीकरण (सेन्सीटाइज) किया जाए और मीटरीकरण पर जोर देते हुए कहा कि सभी शासकीय अथवा गैर शासकीय प्रतिष्ठानों को मीटरीकृत देयक प्रतिमाह समय पर दिया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि इस बार सामान्य मॉनसून का पूर्वानुमान मौसम विभाग ने दिया है इसलिए बाढ़ और बारिश को देखते हुए बिजली के वितरण तंत्र का प्रभावी रूप से रख-रखाव कर लिया जाए। रबी सीजन की तैयारियों के संबंध में तीनों वितरण कंपनियों के अधिकारियों से कहा कि वे प्रणाली के उन्नयन और अधोसंरचना के विकास के कार्य, क्षेत्र विशेष के लोड के अनुसार करें। उन्होंने मीटर रीडिंग, बिलिंग और राजस्व वसूली पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए।इस अवसर पर मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के प्रबंध संचालक श्री विशेष गढ़पाले, पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के प्रबंध संचालक विकास नरवाल, पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के प्रबंध संचालक किरण गोपाल, विशेष कर्तव्यस्थ अधिकारी ऊर्जा विभाग प्रशांत कुमार चतुर्वेदी और उप सचिव ऊर्जा विभाग एस.के.शर्मा उपस्थित थे।
Similar Post You May Like
-
डेढ़ वर्ष में सीधी सिंगरौली सड़क का निर्माण कार्य होगा पूरा - केन्द्रीय मंत्री
श्रीमती रीति पाठक ने ट्वीट कर जताया आभार सीधी।। केन्द्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी वीडियों कान्फ्रे सिंग के माध्यम से मध्यप्रदेश के विभिन्न परियोजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण मंगलवार को किया गया। अपने उद्बोधन के दौरान सीधी-सिंगरौली राजमार्ग की चर्चा केन्द्रीय मंत्री श्री गडकरी ने प्रमुखता से चर्चा की। कहा है कि सीधी-सिंगरौली परियोजना 2013 से प्रारंभ हुई परंतु 2018
-
सरस्वती करौंदिया के विद्यार्थियों ने मारी बाजी
सरस्वती हाई स्कूल करौंदिया का सत्र 2019-20 का वार्षिक परीक्षा परिणाम कक्षा प्रथम से नवम तक घोषित किया गया। जिसमें कक्षा प्रथम में भैया विराट पांडे 99.68% कक्षा द्वितीय में भैया कान्हा मिश्रा 100% कक्षा तृतीय में भैया आदित्य द्विवेदी 95.33% कक्षा चतुर्थ में भैया यश तिवारी 99.73% कक्षा पंचम में अंश कुमार पांडे 99.81% कक्षा 8 में नितिन द्विवेदी 97.2% कक्षा सप्तम में बहिन अनामिका त्रिपाठी 89
-
मस्जिद में जांच करने गई पुलिस टीम पर ह’मला,
मधुबनी के अंधराठाढ़ी में मस्जिद में जांच करने गई पुलिस टीम पर ह’मला, फा’यरिंग और प’थराव बिहार के मधुबनी जिले के झंझारपुर अनुमंडल के अंधराठाढ़ी प्रखंड के गीदड़गंज गांव की मस्जिद में मंगलवार शाम सोशल डिस्टेंसिंग का पाठ पढ़ाने गई पुलिस और प्रशासन की टीम पर लोगों ने ह’मला कर दिया। ह’मलावरों ने ब’वाल करते प’थराव शुरू कर दिया जिससे अंचल अधिकारी सहित अन्य कर्मी ज’ख्मी हो
-
त्योहार की खुशियां मातम में बदली नहर में डूबा घर का चिराग
त्योहार की खुशियां मातम में बदली नहर में डूबा घर का चिराग जमोड़ी थाना अंतर्गत तेंदुआ गांव की घटना सीधी सीधी जिले के जमोड़ी थाना अंतर्गत ग्राम तेंदुआ में त्योहार की खुशियां मातम में बदल गई जहां एक घर का चिराग गुलाब सागर नहर में डूबने से मौत हो गई शिवांशु कोरी पिता राज राजराखन कोरी उम्र 11 वर्ष की कल शाम खेलते समय नहर में गिर जाने से मौत हो गई थी जहां जमोड़ी पुलिस मौके पर पहुंचकर शव की
-
पीएम किसान निधि की होगी पटवारीवार समीक्षा
कलेक्टर श्री चौधरी ने राजस्व अधिकारियों को राजस्व प्रकरणों के निराकरण में गति लाने के निर्देश दिए हैं। उन्होने कहा कि प्रकरणों की नियमित सुनवाई करें तथा उन्हें अनावश्यक लंबित नहीं रखें। कलेक्टर ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि से सभी पात्र कृषकों को लाभान्वित करने के निर्देश दिए हैं। उन्होने कहा कि अगले सप्ताह पटवारीवार योजना की विस्तृत समीक्षा की जायेगी तथा लापरवाह
-
अरुण जेटली के निधन पर कांग्रेस ने जताया शोक
सीधी मध्य प्रदेश विधानसभा के पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह राहुल ने वरिष्ठ भाजपा नेता पूर्व वित्त मंत्री अरुण जेटली के दुखद निधन पर गहरा शोक प्रकट करते हुए कहा है कि एक बहुत ही विद्वान अधिवक्ता और कुशल राजनेता का दुखद चले जाना है। उन्होंने शोकाकुल परिजनों के प्रति गहरी संवेदना प्रकट करते हुए ईश्वर से प्रार्थना की है कि उन्हें अपने श्री चरणों में स्थान प्रदान करें ।विधानसभा क
-
अभी-अभी: CRPF जवानों की तैयारियां हुई पूर्ण, वीर सपूतों का लिया जाएगा बदला
अभी-अभी: CRPF जवानों की तैयारियां पूरी, बोले- हमें PM की छूट मिल गई है, अब सिर्फ विनाश होगा NEW DELHI: पीएम नरेंद्र मोदी ने भारत की सेमी बुलेट ट्रेन वंदे भारत एक्सप्रेस का उद्घाटन कर दिया है। इस मौके पर पीएम नरेंद्र मोदी जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में हुए आ,तंकी हमले पर पाकिस्तान को कड़ा संदेश दिया और कहा कि आतं,क के सरपरस्तों को इसकी कीमत चुकानी पड़ेगी। गुरुवार को पुलवामा में हुए कायराना आ,तंकी
-
शुभ मुहूर्त में चार विधानसभा क्षेत्रों में कुल 11 नाम दाखिल
भाजपा, सपा, आप ने ताम झॉम के साथ दिखाया दम खम तो काग्रेंस सादगी में आयी नजर सीधी, धनतेरस के शुभ मुहूर्त में विधायक प्रत्यासियों द्वारा सोमवार पॉच नवम्बर १८ को पार्टी की स्वीकृत के पश्चात पर्चा दाखिल किया। सीधी विधानसभा प्रत्याशी के रूप में भारतीय जनता पार्टी से पं० केदार नाथ शुक्ल, कॉग्रेस से पं. कमलेश्वर द्विवेदी पूर्व मंत्री, आप से रामविशाल विश्वकर्मा, एवं सपा से कृष्ण क