16 जुलाई से हर घर बनेगा विद्यालय
फेसबुक, यूट्यूब, ट्विटर लाइव के माध्यम से शिक्षकों से साझा की‘‘हमारा घर हमारा विद्यालय’’ की कार्य-योजनासीधीआगामी 16 जुलाई 2020 से मध्यप्रदेश में विद्यर्थियों के लिए उनका घर ही विद्यालय होगा। दूरदर्शन एवं डिजीलेप के साथ साथ घर पर विद्यार्थी कैसे पढें की कार्ययोजना के संबंध में आज फेसबुक लाइव से 2 लाख सहयोगी जुड़े। कोरोना संकट काल में विद्यार्थियों की शैक्षिक निरंतरता बनाए रखने के लिए, लोक शिक्षण संचालनालय ने श्श्हमारा घर हमारा विद्यालयश्श् योजना के क्रियान्वयन की रूपरेखा से अवगत कराया। अब 16 जुलाई से कक्षा 9 से 12 के बच्चे घर पर ही स्कूली वातावरण में अध्ययन करेंगें।श्रीमती रश्मि अरुण शमी ने ऑनलाइन कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए सहभागी शिक्षकों, अभिभावकों विद्यार्थियों और अन्य सहयोगियों को संबोधित करते हुए कहा कि, लॉक डाउन के कारण स्कूल बंद रहे तथा अब जुलाई में भी स्कूल बंद रहेंगें किन्तु पढाई जारी रहनी चाहिए। इस कठिन समय में बेहतर तरीके से अपने घर पर रहकर अध्ययन के लिए हमारा घर-हमारा विद्यालय योजना प्रारंभ की जा रही है। उन्होंने पालकों से आग्रह किया है कि बच्चों को घर पर भी अध्ययन का वातावरण उपलब्ध कराएं, उन्हें घर में ही एक उचित स्थान दें जहाँ वे बिना किसी व्यवधान के अपनी पढ़ाई कर सकें। श्श्हमारा घर हमारा विद्यालयश्श् योजना ऐसी ही एक भावनात्मक पारिवारिक पहल है जो बच्चों को परिवार के सहयोग से घर पर ही पढ़ाई को सुचारु रखने में सहयोगी होगी।आयुक्त लोक शिक्षण श्रीमती जयश्री कियावत ने बताया कि, श्श्हमारा घर हमारा विद्यालयश्श् योजना प्रदेश के सभी कक्षाओं के विद्यार्थियों के लिए बनाई गई है। विद्यार्थी अब अपने घर पर ही विद्यालय के वातावरण में पढ़ाई कर सकेंगे। आयुक्त ने यह भी जानकारी दी कि अभी तक लॉक डाउन के दौरान हमने डिजी लेप (डिजीटल इन्हेंसमेंट कार्यक्रम) के माध्यम से विद्यार्थियों के व्हाट्सएप ग्रुप बनाकर प्रतिदिन विषयवार वीडियो के माध्यम से तथा दूरदर्शन पर क्लासरूम कार्यक्रम के माध्यम से 4 घंटे का प्रसारण कक्षा 9 से 12वीं के विद्यार्थियों के लिए किया जा रहा है। साथ ही आओ अंग्रेजी सीखें कार्यक्रम के माध्यम से भी विद्यार्थियों को अंग्रेजी सीखने हेतु सुबह 10 बजे से दूरदर्शन पर प्रतिदिन कक्षा का प्रसारण किया जा रहा है।अभी तक जो भी कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं उन्हें आगे भी जारी रखा जाएगा तथा साथ ही विद्यार्थियों को पाठ्यपुस्तकों का वितरण एवं प्रवेश की प्रकिया भी आरंभ की जाएगी। किसी भी विद्यार्थी को प्रवेश से वंचित नहीं किया जाएगा। कोरोना संक्रमण के कारण अन्य जिले/प्रदेश से आए विद्यार्थियों को बिना टीसी/बिना मार्कशीट के भी प्रोविजनल प्रवेश दिया जाएगा। आयुक्त द्वारा बताया गया कि इस वर्ष से एनसीईआरटी की नवीन विषयों की पुस्तकें कक्षा 9 में हिन्दी, अंग्रेजी, संस्कृत, उर्दू, सामाजिक विज्ञान,कक्षा 11में हिन्दी, अंग्रेजी, संस्कृत, उर्दू, कक्षा 12 में इतिहास, राजनीति, समाज शास्त्र, भूगोल, अर्थशास्त्र, मनोविज्ञान विषय की पुस्तकें लागू की गई है। अब विद्यार्थियों को प्रवेश के साथ ही पाठ्यपुस्तकें प्रदान की जाएगी। दूरदर्शन एवं डिजीलेप पर एक ही तरह की सामग्री दी जाएगी जिसे विद्यार्थी अपनी पाठ्यपुस्तकों के साथ प्रभावी ढंग से समझ सकेंगे।श्रीमती कियावत द्वारा विस्तार से विद्यार्थियों, शिक्षकों, प्राचार्यों, अधिकारियों के दायित्वों के संबंध में जानकारी दी गई। साथ ही विद्यार्थियों में सकारात्मक एवं रचनात्मक सोच विकसित करने हेतु प्रत्येक शनिवार को जीवन कौशल कार्यक्रम तथा ढूूू.उचंेचपतम.बवउझ पोर्टल पर कक्षा 9वीं से 12वीं तक के विद्यार्थियों के लिए केरियर काउंसलिंग के बारे में जानकारी दी गई। इस पोर्टल पर 460 करियर, 6400 से अधिक कॉलेज, 1050 से अधिक प्रवेश परीक्षाएं एवं 930 से अधिक छात्रवृत्तियों की जानकारी पात्रता की शर्तें एवं प्रवेश प्रक्रिया की जानकारी उपलब्ध है। पर्यावरण सुरक्षा के दृष्टिगत प्रत्येक विद्यार्थी से एक पौधा/बीज लाकर विद्यालय परिसर अथवा गांव में रोपित करने की अपील भी की गई।श्रीमती कियावत द्वारा यह भी अपील की गई कि जिन विद्यार्थियों के पास मोबाइल अथवा टीवी दोनो नहीं हैं वे ग्राम पंचायत के टीवी अथवा अपने परिचित, मित्र, पडोसी के घर जाकर शैक्षिक कार्यक्रम का प्रसारण नियमित रूप से देखें ताकि उनकी पढ़ाई नियमित रूप से हो सके। अभी तक जो विद्यार्थी विभाग द्वारा चलाए जा रहे कार्यक्रम से जुड़ नहीं पाए हैं वे चिन्ता न करें 16 जुलाई से नये सिरे से पढ़ाई आरंभ कराई जा रही है।हमारा घर हमारा विद्यालय कार्यक्रम में विद्यार्थी घर पर रहकर कैसे पढ़ेंगे इसकी समय-सारणी, सामग्री तथा पढ़ाई के लिए टिप्स के संबंध में कक्षा वार विषयवार जानकारी दी गई। यह भी बताया गया कि समयसारिणी में ऐसे टॉपिक अथवा पाठ लिए गए हैं जो सरल प्रकृति के है तथा उनका अध्ययन आसानी से किया जा सकता है। पाठ्यक्रम को भी 30 प्रतिशत कम किया जा रहा है। शालाओं को यह निर्देश भी दिए गए कि वे सभी विद्यार्थियों को पाठ्यपुस्तक के साथ दैनिक कैलेण्डर भी वितरित करेंगें। कक्षा 9 से 12वीं के विद्यार्थी घर पर प्रतिदिन 3 से 4 घंटे आवश्यक रूप से पढ़ाई करें। समस्या की स्थिति में अथवा कोई अवधारणा समझ में न आने पर अपने शिक्षक से दूरभाष पर मार्गदर्शन प्राप्त कर सकेंगें। त्रैमासिक परीक्षा की संभावना कम है। अतः विद्यार्थियों को जो प्रोजेक्ट वर्क दिया जाएगा उसे वे अनिवार्यतः करें। इसी आधार पर उनका मूल्यांकन किया जाएगा। फेसबुक लाइव से लगभग 2 लाख व्यक्ति जुड़े।
Similar Post You May Like
-
सांसद डॉक्टर मिश्रा बने सिवनी जिले के चुनाव अधिकारी
सीधी। भारतीय जनता पार्टी द्वारा चलाए जा रहे हैं संगठन पर्व के अंतर्गत संगठन चुनाव के लिए सीधी लोकसभा संसदीय क्षेत्र के सांसद डॉक्टर राजेश मिश्रा को सिवनी जिला निर्वाचन अधिकारी बनाया गया है। सांसद डॉक्टर राजेश मिश्रा के भारतीय जनता पार्टी सिवनी संगठन के जिला चुनाव अधिकारी बनाए जाने पर शुभ चिन्तको एवं पार्टी कार्यकर्ताओं में हर्ष व्याप्त है। सांसद डॉक्टर राजेश मिश्रा न
-
जिला न्यायालय सीधी द्वारा अटल आडिटोरियम में मनाया गया अप्रैल कूल
नोडल अधिकारियों के साथ बैठक आयोजित आयोग द्वारा जारी नवीन निर्देशों का अध्ययन कर त्रुटि रहित निर्वाचन सम्पन्न करायें - जिला निर्वाचन अधिकारी सीधी 01 अप्रैल 2024 लोकसभा निर्वाचन 2024 के दृष्टिगत कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी स्वरोचिष सोमवंशी द्वारा निर्वाचन के संबंध में की गई तैयारियों की विस्तृत समीक्षा नोडल अधिकारियों से की गई। उन्होंने कहा कि संबंधित नोडल अधि
-
नहर में नहाने गये दो युवको की डूबने से हुई मौत, घंटो मशक्कत के बाद भी नही मिला शव
कमर्जी थाना क्षेत्र की घटना - सीधी। कमर्जी थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम उकरहा में रविवार की दोपहर दो युवको की नहर में डूब कर मौत हो गई है। घटना की सूचना मिलते ही कमर्जी थाना प्रभारी भूपेश बैस दल बल के साथ नहर में शव की तलाश करते रहें किन्तु सफलता हॉथ नही लगी। इस बीच जिला मुख्यालय से एसडीआरएफ के जवान आधुनिक उपकरणों से लैश होकर घटना स्थल पर पहुॅच कर उक्त शवो की तलाश में जुट गयें।
-
लोकायुक्त ने की बड़ी कार्यवाई - मार्च क्लोजिंग में निपटे थाना प्रभारी एवं उपनिरीक्षक
एक सप्ताह में दो थाना प्रभारी, उपनिरक्षक एवं पटवारी पर प्रकरण पंजीवद्ध सीधी। लोकायुक्त एसपी गोपाल धाकड़ के कुशल निर्देशन में रीवा लोकायुक्त टीम समाज के दुश्मनो की बीच कहर ढा रही है। जो कुर्सी उत्कृष्ट कार्य करते हुए समाज सेवा के लिये मिली थी उसे ही शासकीय कर्मचारी अधिक से अधिक धन अर्जन का हथियार बना लिये, ऐसे सभी रिश्वत खोरों को रंगे हॉथो गिरफ्तार करने में लोकायुक्त को सफलत
-
लाडली बहना योजना के लिए दीदियों ने किया मुख्यमंत्री का सम्मान
लाडली बहना योजना के लिए दीदियों ने किया मुख्यमंत्री का सम्मान सीधी 17 फरवरी 2023/ स्वसहायता समूह की दीदियों ने लाडली बहना योजना को प्रारम्भ करने तथा आजीविका मिशन के माध्यम से उन्हें आर्थिक रूप से स्वावलंबी बनाने के लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का अभिनंदन किया। जल जीवन मिशन का संचालन करने वाली दीदियों ने जल कलश यात्रा के माध्यम से मुख्यमंत्री का अभिनंदन किया। मुख्यमंत्री
-
विधायक कलेक्टर एवं एसपी दल बल के साथ पहुॅचे मोहनिया टनल, लोकापर्ण के पूर्व किया निरीक्षण
विधायक कलेक्टर एवं एसपी दल बल के साथ पहुॅचे मोहनिया टनल, लोकापर्ण के पूर्व किया निरीक्षण सीधी। मोहनिया टनल के प्रस्तावित लोकार्पण कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री नितिन गडगरी पधार रहे हैं। इस हेतु आगमन को लेकर हवाई पट्टी सर्रा एवं मोहनिया में स्थल निरीक्षण कर लोकार्पण की तैयारी का जायजा लिया गया। इस दौरान चुरहट विधायक श्री तिवारी, भाजपा जिला अध्यक्ष इंद्रशरण सिंह, कलेक्टर साक
-
बाबा साहेब को हमारी सच्ची श्रद्धांजलि यही होगी कि हम उनके बनाए संविधान की हर कीमत पर रक्षा करें . ज्ञान सिंह
डॉ अंबेडकर की पुण्यतिथि महापरिनिर्वाण दिवस पर कांग्रेस ने अर्पित की श्रद्धांजलि’ ’कांग्रेस अध्यक्ष ज्ञान सिंह के मुख्य आतिथ्य में ग्राम डढ़िया में विचार संगोष्ठी का आयोजन’ sidhi - भारतीय संविधान के निर्माताएभारत रत्न बाबा साहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की पुण्यतिथि महापरिनिर्वाण दिवस के अवसर पर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष ज्ञान सिंह के नेतृत्व में समस्त कांग्रेस
-
वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता सुशील शर्मा ने ग्रहण की भाजपा की सदस्यता
सीधी । वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता अधिवक्ता एवं अभिनव ट्रेडर्स के संचालक सुशील शर्मा ने भाजपा जिला अध्यक्ष इंद्र शरण सिंह चौहान के हाथों भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता पार्टी कार्यालय में ग्रहण की। भाजपा जिला मीडिया प्रभारी ने बताया कि सुशील शर्मा इसके पूर्व में सहकार भारती के जिला मंत्री, भारत रक्षा मंच के जिला अध्यक्ष, राष्ट्रीय मंत्री जैसी अनेक जिम्मेदारियों का निर्वहन
-
ऊर्जा सचिव से मंहगाई राहत के लिये मिला प्रतिनिधि मण्डल
सीधी 06 दिसम्बर मध्यप्रदेश शासन द्वारा राज्य पेंशनर्स को क्रमशः 6 प्रतिशत एवं 5 प्रतिशत मंहगाई राहत में वृद्धि कर वर्तमान में 33 प्रतिशत मंहगाई राहत प्रदान की जा रही है। किन्तु विद्युत पेंशनर्स को उपरोक्त मंहगाई राहत वृद्धि से वंचित रखा गया है तथा अभी भी मात्र 22 प्रतिशत मंहगाई राहत ही प्राप्त कर रहे हैं। केन्द्र पेंशनर्स से 16 प्रतिशत एवं राज्य पेंशनर्स से 11 प्रतिशत कम मंहगाई राहत
-
डाक्टर पर हुआ प्राण घातक हमला, लहु लुहान हुए दम्पत्ति, चल रहा उपचार
डाक्टर पर हुआ प्राण घातक हमला, लहु लुहान हुए दम्पत्ति, चल रहा उपचार पुलिस अपराधियों पर अंकुश लगाने में अक्षम सीधी। सोमवार मंगलवार की मध्य रात्रि जिला मुख्यालय में कार्यरत पंकज अग्रवानी दन्त चिकित्सक के ऊपर नकाबपोश आरोपी द्वारा प्राण घातक हमला किया गया। बीच बचाव में पहुॅची डॅा. पंकज की धर्म पत्नि भी चोंटिल हुई हैं। आरोपी द्वारा लोहे केऔजार द्वारा पीछे से लगातार कई वार कियें