सर्वोदय विद्यालय के छात्रों का उत्कृष्ट प्रदर्शन

751 By 7newsindia.in Sun, Jul 5th 2020 / 19:48:32 मध्य प्रदेश     

 आयुष शुक्ला 95.33 प्रतिशत के साथ विद्यालय में अव्वल

 
सीधी। एमपी बोर्ड कक्षा 10वीं के वार्षिक परीक्षा परिणाम घोषित होने पर स्थानीय सर्वोदय विद्या मंदिर हाई स्कूल का परीक्षा परिणाम बेहतर रहा, जिसमे आयुष शुक्ला अंग्रेजी माध्यम से 95.33 प्रतिशत प्राप्त कर विद्यालय के शिक्षको व अभिभावक  को गौरवान्वित किए हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार आयुष शुक्ल 95.3 प्रतिशत के साथ प्रथम, अमन मिश्रा 94 प्रतिशत के साथ द्वितीय स्थान, अंकित द्विवेदी 93 प्रतिशत के साथ तृतीय, क्षमा पाण्डेय 92 प्रतिशत के साथ चतुर्थ स्थान, कृष्णदेव सिंह बैश 91 प्रतिशत के साथ पंचम, कृतिका मिश्रा व दीपाली द्विवेदी ने 90 प्रतिशत के साथ विद्यालय में षष्ठम स्थान प्राप्त किया है वहीं दस छात्रों ने 85 से ऊपर परीक्षा परिणाम प्राप्त कर विद्यालय का मान बढ़ाया ।
छात्रों की इस सफ लता पर विद्यालय के व्यस्थापक एस. के. शुक्ल द्वारा बधाई देते हुए कहा गया कि विद्यालय के छात्रों व शिक्षकों की लगन व मेहनत का परिणाम है कि विद्यालय के छात्र उत्तरोत्तर प्रगति करते हुए सफ लता की ओर बढ़ रहें हैं। विद्यालय के प्राचार्य एके द्विवेदी ने बताया कि विद्यालय का परीक्षा परिणाम विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी शानदार रहा, छात्रों को बधाई देते हुए प्राचार्य ने कहा कि विद्यार्थियों को स्कूल में जो माहौल मिलता है उससे वो निरन्तर सीखते हैं। घर पर माता पिता का सहयोग व स्कूलों में शिक्षकों का सहयोग विद्यार्थियों के प्रदर्शन में बहुत सहायक होता है। ऐसे में सभी शिक्षक व छात्र छत्राएँ व अभिवावक बधाई के पात्र हैं। विद्यालय के प्रधानाध्यापक पीएन गुप्ता, उपप्राचार्य पीके शुक्ला, वरिष्ठ शिक्षक जेके गुप्ता, आरके सेन, हसन अहमद, डीआर सिंह, पीके वर्मा, अजय बैश, शिक्षिका आर जे साहू, अलका शुक्ला, नीलम विश्वकर्मा, तनुजा दुबे, प्रिया यादव, नीलू शर्मा सहित समस्त शिक्षक व शिक्षिकाओं ने छात्रों को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना किये।
 

Similar Post You May Like

ताज़ा खबर