खबर का हुआ असर- आम रास्ते को कराया गया अतिक्रमण मुक्त ,
घटना बहरी थाना के भनमारी गॉव की
सीधी।आम जनों के हितों को ध्यान में रखते हुए एक बार फिर संजीव मिश्रा की कलम का असर देखने को मिला है, 23 जून को हमारे द्वारा बहरी थानांतर्गत ग्राम पंचायत भनमारी, मटपुरिया मुड़वानी बार्डर पर स्थित भरत द्विवेदी के द्वारा सार्वजनिक आवागमन मार्ग पर भवन निर्माण कर आम रास्ते को वाधित करने की घटना प्रकाशित कि गयी थी। जिसकी जॉच प्रशासन द्वारा करायी गयी और घटना क्रम सत्य पाये जाने पर दल बल सहित घटना स्थल पर पहुॅच कर आम रास्ते का वाधित करने वाले दबंग को शख्त हिदायत दी साथ ही जेसीबी की मदद से वाधित आम रास्ते को खुलवा दिया गया है। प्रकाशित खबर के माध्यम से पूर्व में शासन को चेताया गया था, साथ ही घटना क्रम के बारे में अवगत कराते हुए बताया गया था कि वर्तमान परिवेश में जिले के अंतर्गत जमीनी विवादों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है, आये दिन कहीं न कहीं तू तू मैं मैं की बात थाना क्षेत्र तक पहुॅच रही है। वहीं पुलिस व जिला प्रशासन के द्वारा समय रहते मदत न करने के चलते ज्यादातर प्रकरण में पीडि़त व आरोपी खुद ही निपटने लगते हैं। वहीं अगर जिला प्रशासन के द्वारा अगर समय रहते पीडि़तो को न्याय दिया जाये तो बड़ी दुर्घटनाओं को टाला जा सकता है।क्या था पूरा मामला -
बहरी थानांतर्गत ग्राम पंचायत भनमारी, मटपुरिया मुड़वानी बार्डर पर स्थित भरत द्विवेदी ने बीच रोड पर अपना भवन निर्माण कार्य प्रारंभ कर आवागमन अवरुद्ध कर दिया गया था जिसके चलते राहगीरों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। उक्त प्रकरण की सूचना पूर्व में बहरी थाना प्रभारी, एसडीएम और तहसीलदार को दी गयी किन्तु यर्थाथ के धरातल पर किसी भी प्रकार की राहत आमजनो प्राप्त नहीं हुयी थी। बीच मार्ग पर भवन निर्माण से कई गॉव के निवासियों का आवागमन वाधित हो चला था। प्रशासन द्वारा खबर को प्राथमिकता से लेते हुए आमजनों के हितो को ध्यान रखते हुए शासकीय भूमि पर बने अतिक्रमण को हटवा दिया गया है।
Similar Post You May Like
-
सांसद डॉक्टर मिश्रा बने सिवनी जिले के चुनाव अधिकारी
सीधी। भारतीय जनता पार्टी द्वारा चलाए जा रहे हैं संगठन पर्व के अंतर्गत संगठन चुनाव के लिए सीधी लोकसभा संसदीय क्षेत्र के सांसद डॉक्टर राजेश मिश्रा को सिवनी जिला निर्वाचन अधिकारी बनाया गया है। सांसद डॉक्टर राजेश मिश्रा के भारतीय जनता पार्टी सिवनी संगठन के जिला चुनाव अधिकारी बनाए जाने पर शुभ चिन्तको एवं पार्टी कार्यकर्ताओं में हर्ष व्याप्त है। सांसद डॉक्टर राजेश मिश्रा न
-
जिला न्यायालय सीधी द्वारा अटल आडिटोरियम में मनाया गया अप्रैल कूल
नोडल अधिकारियों के साथ बैठक आयोजित आयोग द्वारा जारी नवीन निर्देशों का अध्ययन कर त्रुटि रहित निर्वाचन सम्पन्न करायें - जिला निर्वाचन अधिकारी सीधी 01 अप्रैल 2024 लोकसभा निर्वाचन 2024 के दृष्टिगत कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी स्वरोचिष सोमवंशी द्वारा निर्वाचन के संबंध में की गई तैयारियों की विस्तृत समीक्षा नोडल अधिकारियों से की गई। उन्होंने कहा कि संबंधित नोडल अधि
-
नहर में नहाने गये दो युवको की डूबने से हुई मौत, घंटो मशक्कत के बाद भी नही मिला शव
कमर्जी थाना क्षेत्र की घटना - सीधी। कमर्जी थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम उकरहा में रविवार की दोपहर दो युवको की नहर में डूब कर मौत हो गई है। घटना की सूचना मिलते ही कमर्जी थाना प्रभारी भूपेश बैस दल बल के साथ नहर में शव की तलाश करते रहें किन्तु सफलता हॉथ नही लगी। इस बीच जिला मुख्यालय से एसडीआरएफ के जवान आधुनिक उपकरणों से लैश होकर घटना स्थल पर पहुॅच कर उक्त शवो की तलाश में जुट गयें।
-
लोकायुक्त ने की बड़ी कार्यवाई - मार्च क्लोजिंग में निपटे थाना प्रभारी एवं उपनिरीक्षक
एक सप्ताह में दो थाना प्रभारी, उपनिरक्षक एवं पटवारी पर प्रकरण पंजीवद्ध सीधी। लोकायुक्त एसपी गोपाल धाकड़ के कुशल निर्देशन में रीवा लोकायुक्त टीम समाज के दुश्मनो की बीच कहर ढा रही है। जो कुर्सी उत्कृष्ट कार्य करते हुए समाज सेवा के लिये मिली थी उसे ही शासकीय कर्मचारी अधिक से अधिक धन अर्जन का हथियार बना लिये, ऐसे सभी रिश्वत खोरों को रंगे हॉथो गिरफ्तार करने में लोकायुक्त को सफलत
-
लाडली बहना योजना के लिए दीदियों ने किया मुख्यमंत्री का सम्मान
लाडली बहना योजना के लिए दीदियों ने किया मुख्यमंत्री का सम्मान सीधी 17 फरवरी 2023/ स्वसहायता समूह की दीदियों ने लाडली बहना योजना को प्रारम्भ करने तथा आजीविका मिशन के माध्यम से उन्हें आर्थिक रूप से स्वावलंबी बनाने के लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का अभिनंदन किया। जल जीवन मिशन का संचालन करने वाली दीदियों ने जल कलश यात्रा के माध्यम से मुख्यमंत्री का अभिनंदन किया। मुख्यमंत्री
-
विधायक कलेक्टर एवं एसपी दल बल के साथ पहुॅचे मोहनिया टनल, लोकापर्ण के पूर्व किया निरीक्षण
विधायक कलेक्टर एवं एसपी दल बल के साथ पहुॅचे मोहनिया टनल, लोकापर्ण के पूर्व किया निरीक्षण सीधी। मोहनिया टनल के प्रस्तावित लोकार्पण कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री नितिन गडगरी पधार रहे हैं। इस हेतु आगमन को लेकर हवाई पट्टी सर्रा एवं मोहनिया में स्थल निरीक्षण कर लोकार्पण की तैयारी का जायजा लिया गया। इस दौरान चुरहट विधायक श्री तिवारी, भाजपा जिला अध्यक्ष इंद्रशरण सिंह, कलेक्टर साक
-
बाबा साहेब को हमारी सच्ची श्रद्धांजलि यही होगी कि हम उनके बनाए संविधान की हर कीमत पर रक्षा करें . ज्ञान सिंह
डॉ अंबेडकर की पुण्यतिथि महापरिनिर्वाण दिवस पर कांग्रेस ने अर्पित की श्रद्धांजलि’ ’कांग्रेस अध्यक्ष ज्ञान सिंह के मुख्य आतिथ्य में ग्राम डढ़िया में विचार संगोष्ठी का आयोजन’ sidhi - भारतीय संविधान के निर्माताएभारत रत्न बाबा साहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की पुण्यतिथि महापरिनिर्वाण दिवस के अवसर पर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष ज्ञान सिंह के नेतृत्व में समस्त कांग्रेस
-
वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता सुशील शर्मा ने ग्रहण की भाजपा की सदस्यता
सीधी । वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता अधिवक्ता एवं अभिनव ट्रेडर्स के संचालक सुशील शर्मा ने भाजपा जिला अध्यक्ष इंद्र शरण सिंह चौहान के हाथों भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता पार्टी कार्यालय में ग्रहण की। भाजपा जिला मीडिया प्रभारी ने बताया कि सुशील शर्मा इसके पूर्व में सहकार भारती के जिला मंत्री, भारत रक्षा मंच के जिला अध्यक्ष, राष्ट्रीय मंत्री जैसी अनेक जिम्मेदारियों का निर्वहन
-
ऊर्जा सचिव से मंहगाई राहत के लिये मिला प्रतिनिधि मण्डल
सीधी 06 दिसम्बर मध्यप्रदेश शासन द्वारा राज्य पेंशनर्स को क्रमशः 6 प्रतिशत एवं 5 प्रतिशत मंहगाई राहत में वृद्धि कर वर्तमान में 33 प्रतिशत मंहगाई राहत प्रदान की जा रही है। किन्तु विद्युत पेंशनर्स को उपरोक्त मंहगाई राहत वृद्धि से वंचित रखा गया है तथा अभी भी मात्र 22 प्रतिशत मंहगाई राहत ही प्राप्त कर रहे हैं। केन्द्र पेंशनर्स से 16 प्रतिशत एवं राज्य पेंशनर्स से 11 प्रतिशत कम मंहगाई राहत
-
डाक्टर पर हुआ प्राण घातक हमला, लहु लुहान हुए दम्पत्ति, चल रहा उपचार
डाक्टर पर हुआ प्राण घातक हमला, लहु लुहान हुए दम्पत्ति, चल रहा उपचार पुलिस अपराधियों पर अंकुश लगाने में अक्षम सीधी। सोमवार मंगलवार की मध्य रात्रि जिला मुख्यालय में कार्यरत पंकज अग्रवानी दन्त चिकित्सक के ऊपर नकाबपोश आरोपी द्वारा प्राण घातक हमला किया गया। बीच बचाव में पहुॅची डॅा. पंकज की धर्म पत्नि भी चोंटिल हुई हैं। आरोपी द्वारा लोहे केऔजार द्वारा पीछे से लगातार कई वार कियें