सीधी जिले प्रमुख खबरे संक्षिप्त में, जानें क्या रहा आज खास

931 By 7newsindia.in Mon, Jul 13th 2020 / 19:17:44 मध्य प्रदेश     

 जिले में मिले 10 नए पॉजिटिव केस,  20 एक्टिव केस तथा 16 कंटेनमेन्ट एरिया

एक मरीज स्वस्थ होकर हुआ डिस्चार्ज
 
सीधी 
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बी.एल. मिश्रा ने बताया कि विगत दिनांक 12.07.2020 को रात में 10 नए कोरोना पॉजिटिव केस पाए गए हैं। इसके साथ ही वार्ड क्र 8 एम.पी.ई.बी. कालोनी के पास से मिले पॉजिटिव केस की पुनः जांच रिपोर्ट निगेटिव पाए जाने पर एवं उपचार की अवधि पूर्ण हो जाने के पश्चात् डिस्चार्ज कर घर भेज दिया गया। अब जिले में कुल 20 एक्टिव केस हो गए हैं। 7 नए कंटेनमेंट एरिया बनाए गए हैं, पूर्व के 9 कंटेनमेंट मिलाकर जिले में 16 कंटेनमेंट एरिया बनाए गए हैं।
 
  पाए गए नए केसों में पहला 31 वर्षीय महिला और दूसरा एक वर्षीय बालक है, जो विगत दिनांक 06.07.2020 को जमोड़ी सेगरान में पाए गए पॉजिटिव केस की पत्नी एवं बेटे हैं। तीसरा केस 23 वर्षीय महिला ग्राम अगहार रामपुर नैकिन का है, ये पति के साथ कर्नाटक में थी और 6 माह की गर्भवती है, वहां से पति के साथ 4 जुलाई को सुबह बंगलोर से फ्लाइट लेकर बनारस आए और अपनी गाड़ी से 4 जुलाई की रात को गृह ग्राम पहुंच गए। बतौर सावधानी स्वयं दोनों लोग 7 जुलाई को फीवर क्लीनिक रामपुर नैकिन में आकर जांच कराये थे। पति की रिपोर्ट निगेटिव पाई गई। चौथा केस 8 वर्षीय बालक ग्राम रतवार रामपुर नैकिन के है, ये लगभग 1 माह पूर्व माता-पिता के साथ प्रयागराज गए थे और 6 जुलाई को अपने गृह ग्राम लौटकर आए हैं। 8 जुलाई इनका ग्राम में सेम्पल टीम द्वारा सभी का सेम्पल लिया गया था। माता-पिता की  रिपोर्ट निगेटिव रही। पाँचवा केस 40 वर्षीय पुरुष चुरहट रामपुर नैकिन के हैं। ये टीकमपुर जिला धार में काम करते हैं और 6 जुलाई को लिफ्ट लेते हुए रीवा पहुंचे। वहां से पैदल एवं आटो के द्वारा शाम 4 बजे तक उसी दिन अपने घर पहुँच गए। 7 जुलाई को चुरहट में उनका सेम्पल लिया गया था। छठवां केस 60 वर्षीय वृद्ध ग्राम रघुनाथपुर डग्गा टोला रामपुर नैकिन के हैं पूर्व के टी0बी0 के मरीज भी रहे है। ये बाहर कहीं नही गए थे 23 जून को घरेलू कार्य से रामपुर नैकिन आए थे। घर में भी अकेले रहते हैं। उन्हें खांसी आ रही थी 5 जुलाई को रामपुर नैकिन गए वहां फीवर क्लीनिक में सेम्पल लिया गया था। सतवां केस 32 वर्षीय युवक ग्राम रतवार रामपुर नैकिन का है। ये पूर्व में आयी पॉजिटिव केस पटेल पुल वार्ड क्र 22 के रिलेशन में हैं। घरेलू संपर्कियों के चलते परिवार के अन्य सदस्यों के साथ 6 जुलाई को इनका सेम्पल लिया गया था, दूसरे सदस्यों का सेम्पल निगेटिव पाया गया है। शेष 3 केस भी रामपुर नैकिन के हैं फीवर क्लीनिक से जांच में पॉजिटिव पाए गए हैं। सभी को कोविड हेल्थ सेन्टर में भर्ती करा दिया गया है। और इनके प्रथम संपर्कियों को ट्रेस कर कोरंटाइन किया जा रहा है।
 
                         -------------------
 
राजस्व अधिकारियों की बैठक सम्पन्न
 

अविवादित नामान्तरण एवं बंटवारा के प्रकरण समय-सीमा में निराकरण करें- कलेक्टर श्री चौधरी

 

सीधी 
कलेक्टर रवीन्द्र कुमार चौधरी द्वारा कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक में राजस्व विभाग की विस्तृत समीक्षा की गयी। कलेक्टर श्री चौधरी ने सभी राजस्व अधिकारियों को अविवादित नामान्तरण एवं बंटवारा के प्रकरणों को समय-सीमा में निराकृत करने के निर्देश दिए हैं।
बैठक में अपर कलेक्टर डी.पी. वर्मन, उपखण्ड अधिकारी गोपद बनास नीलांबर मिश्रा, सिहावल सुधीर कुमार बेक, मझौली ए.के. सिंह, कुसमी आर.के. सिन्हा, संयुक्त कलेक्टर राजेश मेहता, डिप्टी कलेक्टर श्रेयस गोखले सहित समस्त तहसीलदार एवं नायब तहसीलदार उपस्थित रहें।
 
  कलेक्टर श्री चौधरी ने राजस्व न्यायालयवार प्रकरणों के निराकरण की विस्तृत समीक्षा की। उन्होने सभी राजस्व अधिकारियों को निर्देशित किया है कि प्रकरणों को अनावश्यक लंबित नहीं रखा जाये तथा प्रकरणों का निराकरण करते हुए उन्हें आर.सी.एम.एस. पोर्टल पर दर्ज कराया जाना सुनिश्चित करें। कलेक्टर श्री चौधरी ने सीमांकन के प्रकरणों को भी निर्धारित समय-सीमा में ही निराकृत करने के निर्देश दिए हैं।
  कलेक्टर श्री चौधरी द्वारा सीएम हेल्पलाइन में दर्ज शिकायतों के निराकरण की भी विस्तृत समीक्षा की गयी। उन्होने प्राकृति आपदा एवं राहत से जुड़े समस्याओं को पूरी संवेदनशीलता के साथ निराकृत करने के लिए कहा है। इसके साथ ही उन्होने शासकीय उचित मूल्य दुकानों के स्टाक सत्यापन तथा हितग्राहियों के आधार सीडिंग का कार्य एक सप्ताह के अंदर पूर्ण कराये जाने के निर्देश दिए हैं। उन्होेने समस्त उपखण्ड अधिकारियों को नियमित समीक्षा कर जानकारी उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं।
 
                          -------------------
 
नगर एंव ग्राम निवेश की बैठक सम्पन्न
 

सीधी शहर को मास्टर प्लान के अनुरूप विकसित करने के निर्देश

 
सीधी 
कलेक्टर रवीन्द्र कुमार चौधरी की अध्यक्षता में नगर एवं ग्राम निवेश की बैठक आयोजित की गयी। वर्ष 2021 में मास्टर प्लान का पुनरावलोकन किया जाना है। इसके अन्तर्गत सीधी शहर एवं उसके आस पास के ग्रामीण क्षेत्रों में शासकीय विभागों द्वारा किए गए विकास कार्यों एवं प्रस्तावित कार्यों की विस्तृत जानकारी चाही गयी है। जिससे उक्त जानकारी को अद्यतन करते हुए मास्टर प्लान को तैयार किया जा सकेगा।
 
  बैठक में विधायक प्रतिनिधि गुरूदत्त शरण शुक्ल, उपखण्ड अधिकारी गोपद बनास नीलांबर मिश्रा, उपसंचालक नगर एवं ग्राम निवेश, कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण विभाग डी.के. सिंह, मुख्य नगर पालिका अधिकारी अमर सिंह परिहार, सहायक यंत्री एमपीईबी श्री प्रधान सहित अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहें।
 
  कलेक्टर श्री चौधरी ने सीधी शहर एवं उससे जुडे़ इलाकों में निर्माणाधीन अवैध कालोनियों को चिन्हांकित करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने निर्देशित किया है कि कालोनियों का निर्माण शासन द्वारा निर्धारित मापदण्डों के अनुसार ही किया जाए तथा अवैध कालोनियों के विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही की जाए।
 
                          -------------------
 

पंचायतों एवं नगरपालिकाओं की फोटोयुक्त मतदाता सूची वार्षिक पुनरीक्षण 2020 का संशोधित कार्यक्रम जारी

 
सीधी 
 उप जिला निर्वाचन अधिकारी (स्था.निर्वा.) ने जानकारी देकर बताया है कि राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा पंचायतों एवं नगरपालिकाओं की फोटोयुक्त मतदाता सूची के वार्षिक पुनरीक्षण 2020 हेतु संशोधित कार्यक्रम जारी किया गया है। फोटोयुक्त मतदाता सूची के वार्षिक पुनरीक्षण 2020 हेतु पूर्व में जारी निर्देश यथावत लागू रहेंगें। उन्होंने समस्त रजिस्ट्रीकरण एवं सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों को निर्देशित किया है कि आयोग द्वारा जारी संशोधित कार्यक्रम के अनुसार मतदाता सूची का पुरीक्षण की कार्यवाही की जाना सुनिश्चित किया जावे।
 
उन्होंने निर्देशित किया है कि मतदाता सूची वार्षिक पुनरीक्षण हेतु रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों के लिए आयोग द्वारा जारी मार्गदर्शिका के अनुसार नगरीय निकायों एवं पंचायतों के मुख्य नगरपालिका अधिकारी एवं कार्यपालन अधिकारियों को पत्र भेजकर मृतक मतदाताओं की सूची निर्धारित प्रारूप पर मंगाया जाकर मतदाता सूची से विलोपित किये जाने के निर्देश हैं। अतः संबंधित मुख्य नगरपालिका अधिकारियों एवं कार्यपालन अधिकारियों से जानकारी प्राप्त की जाकर समुचित कार्यवाही किया जाना सुनिश्चित करें।
 
                          -------------------
 

कोरोना वायरस संक्रमण के कारण जिला न्यायालय सीधी में लंबित प्रकरणों की नियत तिथि परिवर्तित

सीधी 
जिला रजिस्ट्रार जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने बताया कि कोरोना वायरस संक्रमण के कारण जिला न्यायालय सीधी में लंबित प्रकरणों की नियत तिथि में परिवर्तन किया गया है। उन्होंने बताया कि उच्च न्यायालय जबलपुर के पत्र दिनांक 10.07.2020 के द्वारा न्यायालयों की कार्यवाही (अत्यावश्यक प्रकरणों को छोड़कर) दिनांक 13.07.2020 से दिनांक 17.07.2020 तक अक्रियाशील रखी गई है।
 
  उन्होने बताया कि जिला न्यायालय सीधी एवं द्वितीय अपर जिला न्यायाधीश सीधी की रामपुर नैकिन श्रृंखला न्यायालय में नियत प्रकरणों में सुनवाई हेतु आगामी तिथि नियत की गई है।
 

मुख्यालय सीधी

पेशी दिनांक आगामी पेशी दिनांक

13.07.2020 15.09.2020
14.07.2020 16.09.2020
15.07.2020 18.09.2020
16.07.2020 21.09.2020
17.07.2020 22.09.2020
 

श्रृंखला न्यायालय रामपुर नैकिन

पेशी दिनांक आगामी पेशी दिनांक

13.07.2020 21.09.2020
14.07.2020 22.09.2020
15.07.2020 23.09.2020
16.07.2020 24.09.2020
17.07.2020 25.09.2020
 
                          -------------------
 

बीज अमानक पाये जाने पर क्रय, विक्रय, भण्डारण एवं परिवहन प्रतिबंधित 

 
सीधी 
  उपसंचालक किसान कल्याण एवं कृषि विकास सीधी राजेश सिंह चौहान द्वारा आदेश जारी कर बजाज एग्री सीड्स प्रा.लि. हैदराबाद तेलंगाना के धान नीलम टीएल एसएचडी-6  प्रमाणित लाट नम्बर 125345 के विश्लेषण में अमानक पाये जाने पर बीजों के भण्डारण, क्रय, विक्रय एवं परिवहन पर प्रतिबंध लगाया गया है।
 
उपसंचालक श्री सिंह ने बताया कि उक्त धान बीज मे. अंकिता बीज भण्डार  (प्रो. रामभुवन मिश्रा) लालता चौक गोपालदास रोड विकासखण्ड सीधी से नमूने लिये गये थे जिन्हें बीज परीक्षण प्रयोगशाला इंदौर भेजे गये थे। उक्त नमूनों के अमानक पाये जाने पर बीजों के भण्डारण, क्रय, विक्रय एवं परिवहन पर तत्काल प्रभाव से प्रतिबंध लगाया गया है। श्री सिंह ने बताया कि इसके साथ ही उक्त विक्रेता को अमानक बीज का भण्डारण एवं विक्रय करने पर कारण बताओं सूचना पत्र जारी किया गया है।
 
                          -------------------
 

निःशुल्क विधिक सहायता के पैनल अधिवक्ताओं का हुआ ऑनलाईन प्रशिक्षण

 
सीधी 
  म.प्र.राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देशानुसार तथा जिला न्यायाधीश एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष नरेन्द्र प्रताप सिंह के मार्गदर्शन तथा मुख्य आतिथ्य में निःशुल्क कानूनी सहायता योजना के अन्तर्गत जिला सीधी एवं व्यवहार न्यायालय तहसील मझौली/चुरहट/रामपुर नैकिन के लिये पैनलित किये गये अधिवक्ताओं का पांच दिवसीय ऑनलाईन प्रशिक्षण दिनांक 13.07.2020 से प्रारंभ किया गया।
 
            जिला न्यायाधीश नरेन्द्र प्रताप सिंह द्वारा ऑनलाईन प्रशिक्षण का शुभारंभ मॉ सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन कर किया गया। इस अवसर पर समस्त चयनित पैनल अधिवक्ता कोविड-19 संक्रमण से बचने के दिशा निर्देशों के पालन में वीडियो कान्फेसिंग के माध्यम से जुडे हुये थे। उद्धघाटन संबोधन मे जिला न्यायाधीश श्री सिंह ने कहा कि भारतीय संविधान मे निहित प्रावधानों के अनुसार राज्य का यह कर्तव्य है कि वह नागरिकों के लिये निःशुल्क कानूनी सहायता की व्यवस्था करे। श्री सिंह ने बताया कि कोई भी व्यक्ति जिसे धन की कमी या अन्य किसी कारण से उसके न्यायिक प्रकरण में वकील की सेवायें उपलब्ध नहीं हो पाती हैं ऐसे व्यक्तियों को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा उनके प्रकरणों में पैरवी हेतु राज्य के खर्च पर वकील उपलब्ध कराये जाते हैं। श्री सिंह ने बताया कि ऐसे कोई भी व्यक्ति जो अनूसूचित जाति/अनुसूचित जन जाति का है या जिससे बधुआ मजदूरी कराई जा रही है या महिला या बालक है या जेल मे बन्दी है या ऐसा व्यक्ति जिसकी वार्षिक आय एक लाख रूपये से कम है, ऐसे व्यक्ति निःशुल्क विधिक सहायता प्राप्त होने की पात्रता रखते हैं।
           प्रशिक्षण के पहले दिन जिला न्यायाधीश नरेन्द्र प्रताप सिंह द्वारा अधिवक्ताओं को अभियोग पत्र की जांच, आरोप के विन्दुओं पर तर्क, मुलजिम बयान, बचाव साक्ष्य, दहेज मृत्यु के महत्वपूर्ण विधिक प्रावधानों एवं अधिवक्ताओं द्वारा न्यायालय के सम्मुख प्रस्तुत किये जाने वाले महत्वपूर्ण विधिक उपबन्धों की जानकारी प्रदान की गई। 
            ऑनलाईन प्रशिक्षण के अवसर पर विशेष न्यायाधीश ममता जैन, प्रधान न्यायाधीश कुटुम्ब न्यायालय सुनील कुमार जैन, जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष बृजेन्द्र सिंह बघेल, अपर जिला न्यायाधीश/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण देवीलाल सोनिया,  तृतीय अपर जिला न्यायाधीश योगराज उपाध्याय, प्रथम अपर जिला न्यायाधीश सीधी के तृतीय अपर जिला न्यायाधीश ललित कुमार झा, चतुर्थ अपर जिला न्यायाधीश राजेश सिंह, पंचम अपर जिला न्यायाधीश उमेश शर्मा, टेनिंग जज विशद गुप्ता, शुभ्रांशु ताम्रकार ,विधिक सहायता अधिकारी अमित शर्मा एवं सिस्टम अधिकारी वैभव श्रीवास्तव एवं अभ्यंकर मिश्रा उपस्थित रहे। 
 
  वीडियो कान्फेसिंग के माध्यम से नवीन चयनित पैनल अधिवक्तागण में सीधी से अधिवक्ता लालमणि सिंह, ओम प्रकाश श्रीवास्तव ,श्रीमती चन्द्रकृपा अवधिया, भरत लाल गुप्ता, देवेन्द्र सिंह परिहार, अरविन्द शुक्ला, राजेन्द्र द्विवेदी, विनोद कुमार श्रीवास्तव, श्रद्धा सिंह, बावूलाल पटेल, मनोज कुमार सिंह, नीरज मिश्रा, कृष्ण कुमार शुक्ला, अवनीन्द्र कुमार पाठक, रेवती रमण मिश्रा तहसील चुरहट के पैनल अधिवक्ता वी.पी. द्विवेदी, जितेन्द्र बहादुर सिंह चौहान, बृजेन्द्र सिंह तहसील रामपुर नैकिन से पैनल अधिवक्ता इन्द्रजीत कुशवाहा, सुरेन्द्र कुमार पाण्डेय, सुधेन्द्र कुमार तिवारी इसी तरह तहसील मझौली से पैनल अधिवक्ता सर्वश्री उमेन्द्र कुमार तिवारी व अखिलेश कुमार जायसवाल शामिल हुये।  
 
                          -------------------
 

Similar Post You May Like

  • लोकायुक्त रीवा की बड़ी कार्यवाही - जनपद पंचायत मझौली में जीआरएस रिश्वत लेते रंगे हॉथो हुआ गिरफ्तार

    लोकायुक्त रीवा की बड़ी कार्यवाही - जनपद पंचायत मझौली में जीआरएस रिश्वत लेते रंगे हॉथो हुआ गिरफ्तार

    सीधी। रोहित मिश्रा पिता तारकेश्वर प्रसाद मिश्रा उम्र .30 वर्ष निवासी ग्राम दादर पद उपसरपंच दादर पंचायत की शिकायत पर लोकायुक्त पुलिस अधीक्षक गोपाल सिंह धाकड़ की निर्देशन में 6 अक्टूबर 23 शुक्रवार को पंकज तिवारी पिता पुरनेद्र तिवारी पद. ग्राम रोजगार सहायक ग्राम पंचायत दादर  जनपद पंचायत मझौली जिला सीधी   को 3900 रुपए की रिश्वत राशि लेते हुए ग्राम पंचायत दादर जनपद पंचायत मझौली जिला

  •   कोरोना नियंत्रण के लिये नये दिशा-निर्देश के साथ प्रतिबंधात्मक आदेश लागू

    कोरोना नियंत्रण के लिये नये दिशा-निर्देश के साथ प्रतिबंधात्मक आदेश लागू

     31 जनवरी तक बंद रहेंगे 12वीं तक के स्कूल और हॉस्टल,  जुलूस और रैली प्रतिबंधित स्टेडियम की क्षमता के 50 प्रतिशत से अधिक उपस्थिति के आयोजन प्रतिबंधित सीधी 14 जनवरी  2022 राज्य शासन ने कोविड-19 के पॉजीटिव तथा एक्टिव प्रकरणों की संख्या में तेजी से बढ़ोत्तरी के दृष्टिगत नये दिशा-निर्देश जारी किये हैं।  मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा आज ली गई क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप्स की वर

  • MP में बिगड़े हालात, आज 594 नए पॉजिटिव, एक्टिव केस 1500 पार, सीएम ने दिए ये निर्देश

    MP में बिगड़े हालात, आज 594 नए पॉजिटिव, एक्टिव केस 1500 पार, सीएम ने दिए ये निर्देश

    MP में बिगड़े हालात, आज 594 नए पॉजिटिव, एक्टिव केस 1500 पार, सीएम ने दिए ये निर्देश  भोपाल।  मध्य प्रदेश (MP Corona Update 5 January 2022) में आज बुधवार 5 जनवरी 2022 को कोरोना ब्लास्ट हुआ है। आज 594 नए कोरोना पॉजिटिव सामने आए है, जिसमें आधे केस तो केवल इंदौर से ही मिले है और यहां एक मौत भी दर्ज की गई है, जिसके बाद एक्टिव केसों की संख्या 1500 पार हो गई है और संक्रमण दर 1% हो गई है।इसके अलावा जबलपुर में भी कोविड सस्पेक्टेड व

  • बघवार ब्रिज मे होगा सुधार - 10 दिवस के लिये आवागमन प्रभावित

    बघवार ब्रिज मे होगा सुधार - 10 दिवस के लिये आवागमन प्रभावित

     आजादी के अमृत महोत्सव अंतर्गत आयुष आपके द्वारा कार्यक्रम की शुरूआत सीधी  जिला आयुष अधिकारी ने बताया है कि दिनांक 3 सितंबर 2021 को उद्यानिकी विभाग की परखुडी नर्सरी में आजादी का अमृत महोत्सव अंतर्गत आयुष आपके द्वारा का कार्यक्रम मनाया गया जिसमें आयुष विभाग, उद्यानिकी विभाग, वन विभाग और जिला पंचायत एवं ग्रामीण विकास के समन्वय से जन मानस को मुनगा, आमला, बिल्व, नींबू, गिलोय आदि औषधी

  •    पूर्णतः ऑनलाइन होगी प्रवेश प्रक्रिया - उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. यादव

    पूर्णतः ऑनलाइन होगी प्रवेश प्रक्रिया - उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. यादव

     सीधी  प्रदेश में 1264 शासकीय और निजी महाविद्यालय और 758 बीएड संस्थानों के लिए एक अगस्त से प्रवेश प्रारंभ हो रहे हैं। प्रवेश लेने वाले सभी विद्यार्थियों को शुभकामनाएँ देते हुए मंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि कोरोना काल को दृष्टिगत रखते हुए प्रवेश प्रक्रिया पूर्णतः ऑनलाइन की जा रही है, जिसमें विद्यार्थी घर बैठे या कियोस्क के माध्यम से पंजीयन कर सकते हैं और अपने डॉक्यूमेंट अपलोड

  •   नाबालिग का अपहरणकर्ता पहुॅचा सलाखों के पीछे

    नाबालिग का अपहरणकर्ता पहुॅचा सलाखों के पीछे

     रामपुर नैकिन पुलिस ने किशोरी को किया परिजनो के सुपुर्द सीधी ।         चलाए जा रहे अभियान मुस्कान के तहत थाना प्रभारी रामपुर नैकिन निरीक्षक अशोक पाण्डेय के नेतृत्व मे रामपुर नैकिन पुलिस ने नाबालिग गुमशुदा किशोरी को खोज कर परिजनों के सुपुर्द किया है तथा अपहरण करता आरोपी को वैधानिक कार्रवाई उपरांत जिला जेल सीधी मे दाखिल कराया गया है।   उक्त कार्यवाही में उपनिरीक्षक इंद्

  •  10 हजार का गांजा लिया हिरासत मे आरोपी को पहुॅचाया सलाखों के पीछे

    10 हजार का गांजा लिया हिरासत मे आरोपी को पहुॅचाया सलाखों के पीछे

      सीधी ।                     पुलिस अधीक्षक पंकज कुमावत के कुशल निर्देशन तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अंजुलता पटले व उप पुलिस अधीक्षक गायत्री तिवारी के कुशल मार्गदर्शन एवं थाना प्रभारी कोतवाली हितेंद्र नाथ शर्मा के नेतृत्व में कोतवाली पुलिस ने अवैध मादक पदार्थ गांजा बेचने वाले आरोपी राहुल शुक्ला को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत करते हुए जिला जेल सीधी दाखिल क

  •   प्रत्येक सोमवार को हो विभागीय समीक्षा - मुख्यमंत्री श्री चौहान

    प्रत्येक सोमवार को हो विभागीय समीक्षा - मुख्यमंत्री श्री चौहान

     मंत्रि-परिषद की बैठक वदें-मातरम् के गान के साथ आरम्भ मुख्यमंत्री श्री चौहान ने मंत्रि-परिषद की बैठक के पूर्व किया सम्बोधित   सीधी  मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में मंत्रालय में आयोजित मंत्रि-परिषद की बैठक वंदे- मातरम् के गान के साथ आरंभ हुई। मुख्यमंत्री चौहान ने मंत्रि-परिषद की बैठक के पूर्व कहा कि मंत्रि-परिषद के सभी सदस्य प्रत्येक सोमवार को विभागीय गतिवि

  •  सीधी जिले में हुआ कोरोना विस्फोट,   अब तक 13 कि हुई मृत्यु

    सीधी जिले में हुआ कोरोना विस्फोट, अब तक 13 कि हुई मृत्यु

     ------कोरोना अपडेट----   👉 जिले में 66 मिले नए कोरोना संक्रमित 👉 2 व्यक्ति ने जीती कोरोना से जंग   👉 कुल संक्रमित 2425 👉डिस्चार्ज 2235 👉एक्टिव केस 177 👉 मृत्यु 13   मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के द्वारा जानकारी दी गई कि सोमवार कि शाम तक में रैपिड एंटीजन किट द्वारा 155 टेस्ट किए गए। जिसमें से फीवर क्लीनिक जिला अस्पताल सीधी से 12, चुरहट से 11, रामपुर नैकिन से 2, सेमरिया से 3, कुसमी से 3, आर.ए.ट

  • जिला कलेक्टर के निर्देशन में चिकित्सक की क्लीनिक हुई सीज

    जिला कलेक्टर के निर्देशन में चिकित्सक की क्लीनिक हुई सीज

     सीधी ब्रेकिंग- रविवार की शाम जिला कलेक्टर एवं दंडाधिकारी रविंद्र चौधरी के मार्गदर्शन में जिला मुख्यालय में एक बड़ी कार्यवाही की गई है। जिसके चलते जिला मुख्यालय सहित सीधी जिले में हड़कंप मच गया है।   बताया जा रहा है कि राजस्व अमला एवं पुलिस बल की मौजूदगी में लालता चौराहे के समीप संचालित तथाकथित चिकित्सक द्वारा कोरोना  संक्रमित व्यक्ति का गलत उपचार किया गया था। जिसके चलते 

ताज़ा खबर