नवागत पुलिस अधीक्षक के पदभार ग्रहण करते ही सभी थाना प्रभारी हरकत में आए,
734
By 7newsindia.in Wed, Jul 15th 2020 / 12:37:30 मध्य प्रदेश

10 दिन के अंदर निराकरण हुए 192 प्रकरणसीधी। नवागत पुलिस अधीक्षक पंकज कुमार के पदभार ग्रहण करते हुए पुलिसिया कार्रवाई ने जोर पकड़ लिया है। पंकज कुमार ने जब से पदभार ग्रहण किया है तभी से सभी थाना प्रभारियों को स्पष्ट निर्देश दिए गए है कि काम करने वाले ही थाना प्रभारी थानो में रहेगें नही तो उनकी जगह सिर्फ लाईन में रहेगी। एएसपी अंजुलता पटले को सभी एसडीओपी व डीसपी को निर्देश देते सभी थाना प्रभारियों मेंं फुर्ती आ गई और महीनो से लंबित प्रकरणों के निराकरण काफी तेजी आ गई है। पुलिस अधीक्षक ने जिले में 3 जुलाई से 12 जुलाई तक विशेष अभियान चलाया गया। जिसमें पूर्व से लंबित 296 मर्ग के प्रकरण लंबित थे तथा 10 दिन के अंदर 29 मर्ग के प्रकरण दर्ज किए गए कुल 325 मर्ग प्रकरणों में 192 मर्गो का निराकरण 10 दिन के अंदर कर दिया तथा शेष प्रकरणों का निराकरण जल्द से करने सभी थाना प्रभारियों को निर्देश दिए गए है। सबसे ज्यादा मर्ग के प्रकरण मझौली थाने में 80 लंबित थे तथा 5 प्रकरण अभियान के तहत पंजीकृत हुए थे। कुल 85 प्रकरणों में मझौली थाने द्वारा 67 प्रकरणों का निराकरण किया गया। वहीं कोतवाली थाने में 48 प्रकरण पहले से पंजीबद्ध थे 4 अभियान के दौरान पंजीबद्ध हुए थे कुल 52 प्रकरणों में से 30 प्रकरणों का निराकरण कोतवाली पुलिस द्वारा किया गया। वहीं जमोड़ी थाने में 32 मर्ग प्रकरण पहले के लंबित थे तथा अभियान के दौरान 4 प्रकरण पंजीबद्ध किए गए अभियान के दौरान 21 प्रकरणों का निराकरण किया गया। चुरहट थाने में 32 प्रकरण पहले से लंबित थे अभियान के दौरान 3 मर्ग के प्रकरण दर्ज किए गए 10 दिन के अंदर चुरहट पुलिस ने 18 मर्ग के प्रकरणों का निराकरण किया गया।थाना पूर्व से लंबित मर्ग के प्रकरण अभियान के दौरान मर्ग योग निराकरण लंबितकोतवाली 48 4 52 30 22जमोड़ी 32 4 36 21 15बहरी 31 2 33 19 14मझौली 80 5 85. 67 18कुसमी 19 1 20 3 17भुईमाढ़् 04 2 6 1 5रामपुर नैकिन 15 3 18 7 11चुरहट 32 3 35 18 17कमर्जी 20 2 22 12 10अमिलिया . 15 3 18 14 4योग 296 29 325 192 133133 प्रकरण अभी भी है लंबितपुलिस अधीक्षक पंकज कुमार कुमावत के निर्देश के बाद हरकत में आई जिले की पुलिस ने महज 10 दिन के अंदर 192 मर्ग प्रकरणों का निराकरण कर दिया गया। वहीं अभी भी मात्र 133 मर्ग के प्रकरण लंबित है इन्हे भी जल्द से जल्द निराकृत करने के निर्देश दिए एसपी द्वारा दिए गए है। सबसे ज्यादा मर्ग के प्रकरण मझौली थाने में लंबित थे लेकिन सबसे ज्यादा प्रकरणों का निराकरण भी मझौली थाने के द्वारा किया गया। मझौली थाने के द्वारा 85 लंबित प्रकरणों में से 67 प्रकरणों का निराकरण किया गया तथा अभी भी 18 मर्ग के प्रकरण लंबित है।