जिले में मिले चार नए कोरोना पॉजिटिव केस
जिले में कुल 23 एक्टिव केसए 17 कंटेनमेन्ट एरिया
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.बी.एल.मिश्रा ने बताया कि दिनांक 21.07.2020 को 4 नए कोरोना पॉजिटिव केस पाए गए हैं। पहला केस 28 वर्षीय व्यक्ति कारीमाटी सिहावलए दूसरा पॉजिटिव केस 28 वर्षीय व्यक्ति पहाड़ी सिहावलए तीसरा पॉजिटिव केस 40 वर्षीय भी पहाड़ी सिहावल से तथा चौथा पॉजिटिव केस 29 वर्षीय अमिलिया सिहावल से हैं। उन्होंने बताया कि सभी का 18 जुलाई को सेम्पल लिया गया था। अभी तक जिले में कुल 56 केस पॉजिटिव पाए गए हैंए वर्तमान में 23 एक्टिव केस भर्ती हैं। अभी तक 32 मरीजों को स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज किया गया है। आज 2 नए कंटेनमेंट एरिया बनने के साथ जिले में कुल 19 कंटेनमेंट एरिया बनाए गए हैं।इम्युनिटी बढ़ाने के लिए आयुर्वेदिक एवं होम्योपैथी दवाओं का कराया जा रहा सेवन
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉण् मिश्रा ने बताया कि जिले में कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए पूर्व से ही निरंतर पुलिसए स्वास्थ्य कर्मियों एवं जन सामान्य को आयुर्वेदिक एवं होम्योपैथिक दवाओं का वितरण कर सेवन कराया जा रहा है जिसमें त्रिकुट चूर्णए संशमनी वटीए अणु तेल एवं होम्योपैथिक दवा आर्सेनिक एल्बम.30 मुख्य हैं। कोविड हेल्थ सेन्टर में भी कोरोना पॉजिटिव मरीजों को आरोग्यम कसाय 20 का काढ़ा पिलाया जा रहा हैए जिसमें आयुर्वेदिक औषधियांए गिलोयए सोठए भूई आंवलाए मुलैठीए हरणए पीपली एवं काली मिर्च आदि सम्मिलित हैं जो बुखारए खांसीए सर्दीए जुकाम तथा स्वाश में बहुत ही उपयोगी है और जल्दी ही इन्हे ठीक भी करता है और इम्युनिटी भी बढ़ाता है। डॉण् मिश्रा ने बताया कि आयुष विभाग द्वारा लगातार नागरिकों को त्रिकुट काढ़ा एव संसमनि वटी वितरित की जा रही है जिससे लोगों की इम्युनिटी बढ़ सके और कोरोना जैसी महामारी से लड़ सके। इसके साथ ही मास्क पहनने एवं साबुन से बार.बार हांथ धोने की सलाह दी जा रही है तथा दो गज की दूरी बनाए रखने की अपील की जा रही है।
Similar Post You May Like
-
तीसरे एवं चौथे चरण का परिणाम
सीधी विधानसभा क्षेत्र 77 के तीसरे चरण परिणाम भारतीय जनता पार्टी ने प्राप्त किए कुल 5013 मत। कांग्रेस को 2880 मत। 2133 वोटो से रीति आगे 0000000 धौहनी के चौथे चरण का परिणाम भाजपा 5819 कांग्रेस3150 2669 से बीजेपी आगे
-
मॉक पोल के दौरान चारों विधानसभा क्षेत्रों कुल 19 BU, 08 CU तथा 13 VVPAT बदलें गए
सीधी ब्रेकिंग - *ईव्हीएम नोडल अधिकारी जिला सीधी ने जानकारी देकर बताया कि मॉक पोल के दौरान जिले की चारों विधानसभा क्षेत्रों कुल 19 BU, 08 CU तथा 13 VVPAT बदलें गए हैं। 76-चुरहट में 08 BU, 04 CU तथा 04 VVPAT, 77-सीधी में 04 BU, 00 CU तथा 03 VVPAT, 78-सिहावल में 05 BU, 03 CU तथा 02 VVPAT एवं 82-धौहनी में 02 BU, 01 CU तथा 04 VVPAT बदले गए हैं। वास्तविक मतदान प्रारंभ होने के बाद एक भी मशीनें अभी तक नहीं बदली गई हैं। अभी की स्थिति में सभी जगह मतदान सुचारू
-
रॉयल राजपूत संगठन के प्रदेश संरक्षक बने ज्ञान सिंह
सीधी। रॉयल राजपूत संगठन की राष्ट्रीय कार्यकारणी की बैठक संजीव सिंह बघेल राष्ट्रीय अध्यक्ष तथा सतेंद्र सिंह परिहार प्रदेश अध्यक्ष व कार्यकारणी पदाधिकारियों एवं सदस्यों की उपस्थिति में संपन्न हुई। बैठक में सर्वसम्मति से राष्ट्रीय अध्यक्ष व प्रदेश अध्यक्ष द्वारा ज्ञान सिंह को रॉयल राजपूत संगठन का प्रदेश संरक्षक घोषित किया गया। प्रदेश संरक्षक नियुक्त किये जाने पर ज्ञा
-
पटवारी हल्का भरतपुर निलंबित
आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के कारण निलंबित सीधी उपखण्ड अधिकारी चुरहट/रामपुर नैकिन राजेश मेहता ने आदेश जारी कर आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के कारण कन्हैयालाल कोल पटवारी हल्का भरतपुर हल्का नम्बर 4 तहसील रामपुर नैकिन को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया है। श्री मेहता ने बताया कि पटवारी श्री कोल के विषय में ग्रामीण जनों द्वारा शिकायत की गई थी कि पटवारी हल्का द्वारा किसी एक