तहसीलदार ने बालू से ओवरलोड 407 वाहन पर की कार्यवाही

607 By 7newsindia.in Sun, Aug 9th 2020 / 18:37:52 मध्य प्रदेश     

 मझौली-   तहसीलदार मझौली बीके पटेल के द्वारा बालू से लदे ओवरलोड 407 वाहन को पकड़ कर थाना मझौली में पुलिस अभिरक्षा में खड़ा कराया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार ब्योहारी मार्ग से आ रहे 407 वाहन नंबर एमपी 53 जीए 3149 जो राम प्रकाश मिश्रा नाम के व्यक्ति का बताया जा रहा है। जिसमें रेता ओवरलोड  किया गया था, लॉकडाउन अवधि में गश्त करते हुए तहसीलदार मझौली के द्वारा चुवाही छादे के पास पकड़ा गया। श्री पटेल द्वारा टीपी में भी सार्थक स्थान एवं पता अंकित ना होने एवं ओवरलोड होने के कारण पकड़ कर मझौली थाना में खड़ा कराया गया है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सिंगरौली जिला ले जाने की टीपी थी लेकिन मझौली क्षेत्र में रेता गिराया जा रहा था।     

 

Similar Post You May Like

ताज़ा खबर