थानों की रैंकिंग में बादशाहत के बाद अब सीधी जिले की रैंकिंग में भी आया सुधार, पिछले दिनों से पांचवें रैंक पर चल रहा सीधी जिला आया तीसरी रैंक पर

576 By 7newsindia.in Sat, Aug 22nd 2020 / 20:49:37 सीधी     

  सीधी  मध्य प्रदेश के थानों में सर्वश्रेष्ठ कार्यवाही के लिए प्रथम तीन शीर्ष स्थानों पर कब्जा जमाने के बाद अब सीधी जिले की रैंकिंग में भी जबरदस्त उछाल आया है। पहले भी सीधी जिले ने 5 वी रैंक हासिल कर अच्छा प्रदर्शन दिखाया था इसी बीच शानदार कार्यवाही के कारण सीधी जिले को सीसीटीएनएस में प्रदेश स्तर पर तीसरा स्थान प्राप्त हो गया है जो अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है।

*इसी तरह चलती रही कार्यवाही तो बहुत जल्द सीधी जिला होगा मध्यप्रदेश का सर्वश्रेष्ठ पुलिसिंग वाला जिला।*
सीधी जिले में विगत 1 माह से जबरदस्त पुलिसिंग के कारण लगातार प्रदेश स्तर पर अपनी रैंकिंग सुधारी है इसी बीच धीरे-धीरे शानदार पुलिसिंग के लिए सीधी जिला सीसीटीएनएस रैंकिंग में नंबर वन पहुंचने की तैयारी में है। अभी सीधी पुलिस को अच्छी कार्यवाही के लिए देवास और झाबुआ के बाद तीसरी रैंक मिली है।
इनका कहना है-
"आम जनमानस के सहयोग और सभी थानों की मेहनत के अच्छे परिणाम सामने आ रहे हैं। प्रदेश स्तर पर सीधी जिले को तीसरी रैंक मिलना सीधी जिले की पुलिस के मनोबल को बढ़ाने का कार्य करेगा। सभी थानों का आभार और आम जनमानस से भी अपील है कि पुलिस की आंख कान बन कर हमारा सहयोग करें और सामुदायिक पुलिसिंग की अवधारणा को चरितार्थ करने में हमारी मदद करें।"
____"पंकज कुमावत, पुलिस अधीक्षक सीधी।

Similar Post You May Like

ताज़ा खबर