एसडीओपी को हटानें गृहमंत्री के नाम से सौंपा गया ज्ञापन संभाग के सभी जिलों में कलेक्टर को दिया गया ज्ञापन चुरहट एसडीओपी को हटाकर की गई उच्चस्तरीय जांच की मांग

579 By 7newsindia.in Mon, Aug 24th 2020 / 14:38:12 सीधी     

 सीधी। जिले के चुरहट में पदस्थ एसडीओपी सीजी द्विवेदी को हटानें के लिए गृहमंत्री के नाम कलेक्टर सीधी को ज्ञापन सौंपा गया।   

मप्र श्रमजीवी पत्रकार संघ भोपाल के निर्देशन मे आज रीवा संभाग के सभी जिलों में गृहमंत्री के नाम ज्ञापन जिला संघ की जिला इकाइयों द्वारा सौंपा गया है। संघ के रीवा संभाग के अध्यक्ष अखिलेश पाण्डेय को सीधी जिले के चुरहट में पदस्थ एसडीओपी के द्वारा फर्जी फंसाने की साजिस रचने की उच्च स्तरीय जांच कराने एवं एसडीओपी को चुरहट से हटाकर अन्य स्थान में पदस्थापना किए जाने के संबंध में आज ज्ञापन  सौंपने की कार्रवाई की गई। ज्ञापन मे कहा गया है कि सीधी जिले की चुरहट में पदस्थ एसडीओपी सीजी द्विवेदी के द्वारा पत्रकारों को फर्जी केस में फंसाने एवं उन्हें प्रताडि़त करने की निरंतर कोशिश की जा रही। संगठन के रीवा संभाग के संभागीय अध्यक्ष एवं अखिलेश पाण्डेय को माफियाओं के इशारे पर चुरहट एसडीओपी के द्वारा फर्जी फंसाने की साजिस रचकर प्रताडि़त करने का प्रयास किया गया हैं और प्रेस की स्वतंत्रता पर लगाम लगाने की भी कोशिश की गई है। एसडीओपी चुरहट के द्वारा किये जा रहें कृत्यों के कारण वहां के पत्रकार अपने आप को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं। एसडीओपी चुरहट का रामपुर नैकिन थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक माफिया एवं जालसाज राकेश पाण्डेय जिसके खिलाफ रामपुर नैकिन थाने में कई प्रकरण अपराध 93/2020, धारा 420, 467, 468, 471 एवं अपराध क्रमांक 34 की धारा 409, 34 एवं उसके भाई पर अपराध क्रमांक 96 धारा 409, 420, 468, 473 आदि अपराध दर्ज होने के बावजूद भी एसडीओपी चुरहट उक्त अपराधी को अपने कार्यालय में बुलाकर बैठातेे हैं और उसके प्रकरण में भी भरपूर मदद कर रहे हैं। उसी के इसारे पर पत्रकारों को फर्जी केस में फंसाने व प्रताडि़त करने का प्रयास किया जा रहा हैं। एसडीओपी चुरहट की यदि 1 जुलाई 2020 से आज दिनांक तक कॉल डिटेल की जांच की जाए तो माफियाओं से उनके गहरे संबंध सामने आ जाएंगे। एसडीओपी चुरहट पत्रकारों पर फर्जी केस लगाने एवं उन्हें प्रताडि़त करने का प्रयास किया जा रहा है। इस दौरान संभागीय महासचिव आदित्य सिंह, जिला अध्यक्ष अमित सिंह, महासचिव शिवपूजन मिश्रा, कार्यकारी अध्यक्ष संजीव मिश्रा, युवा शाखा के अध्यक्ष कनिष्क तिवारी, हरीश द्विवेदी, जनार्दन मिश्रा, राजकुमार पटेल, अमित पाण्डेय, सुभाष तिवारी, अजय मिश्रा, आदर्श गौतम आदि उपस्थित रहे।

Similar Post You May Like

ताज़ा खबर