गुरूवार को जिला कलेक्टर ने लिये बड़े निर्णय, विभागों मे मची खलबली
कलेक्टर श्री चौधरी ने जारी किए डिप्टी कलेक्टर्स के कार्य विभाजन आदेश
डिप्टी कलेक्टर आनंद सिंह राजावत उपखण्ड मजिस्ट्रेट मझौली और श्रेयस गोखले उपखण्ड मजिस्ट्रेट कुसमी होंगेसीधी 27 अगस्त 2020कलेक्टर रवीन्द्र कुमार चौधरी द्वारा प्रशासनिक कार्य सुविधा की दृष्टि से जिले में पदस्थ डिप्टी कलेक्टर के मध्य कार्य विभाजन आदेश जारी किए गए हैं। जारी आदेशानुसार डिप्टी कलेक्टर आनंद सिंह राजावत उपखण्ड मजिस्ट्रेट मझौली और डिप्टी कलेक्टर श्रेयस गोखले उपखण्ड मजिस्ट्रेट कुसमी होंगें।इसके साथ ही डिप्टी कलेक्टर राजेश कुमार सिन्हा सामान्य, राजस्व, भू-अभिलेख, भू-प्रबंधन, परिवर्तित भूमि, भू-अभिलेखों का कंप्यूटरीकरण, राजस्व लेखा, राहतध्जनसंपर्क निधि, स्टेशनरी, राजस्व अभिलेखागार, प्रवाचक कलेक्टर, पशु क्रूरता निवारण संबंधी समस्त कार्य, शत प्रतिशत किसान क्रेडिट कार्ड योजना, वन राजस्व भूमि सीमा विवाद संबंधी कार्य एवं वन व्यवस्थापन अधिकारी होंगे, जिला पुनर्गठन संबंधी समस्त कार्य, तकाबी, सैनिक कल्याण, रोजगार हितग्राही मूलक योजना, जिला पुरातत्व संग्राहलय के प्रभारी अधिकारी होंगें।डिप्टी कलेक्टर अखिलेश कुमार सिंह परिवाद, जनसुनवाई, निरीक्षण, स्थापना, वित्त, नजारत, सीएम हेल्पलाइन, लोकसेवा सेवा गारंटी, कार्यालय अधीक्षक, सामान्य अभिलेखागार, टाइपिंग कंप्यूटर शाखा, प्रतिलिपी शाखा, विभागीय जांच, आवक जावक, अल्प बचत, संस्थागत वित्त, साक्षरता, ज्यूडिशल, व्यवहारवाद, जनगणना, म.प्र. कृषि खातों की अधिकतम सीमा अधिनियम संबंधी कार्यवाही का प्रर्यवेक्षण एवं समीक्षा, पेंशन प्रकोष्ठ, पशु संगणना तथा जिला चिकित्सालय एवं स्वास्थ्य विभाग हेतु नोडल अधिकारी होंगें।-------------------राष्ट्रीय छात्रवृत्ति पोर्टल पर संस्थाओं के पंजीयन उपरान्त ही प्राप्त होगी छात्रवृत्ति
सभी संस्थाओं को पंजीयन कराने के निर्देशसीधीउपसंचालक सामाजिक न्याय एवं निःशक्तजन कल्याण जिला सीधी ने जानकारी देकर बताया कि दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग भारत सरकार द्वारा राष्ट्रीय छात्रवृत्ति पोर्टल पर दिव्यांग आवेदकों हेतु प्री मैट्रिक, पोस्ट मैट्रिक एवं टाप क्लास छात्रवृत्ति का संचालन किया जा रहा है। वर्ष 2020-21 के लिए ऑनलाइन आवेदन करने हेतु राष्ट्रीय छात्रवृत्ति पोर्टल शीघ्र ही प्रारंभ होने वाला है।वर्ष 2019-20 में जिन संस्थाओं ने पोर्टल पर पुनः पंजीयन (के.वाय.सी.) फार्म नहीं किया उन संस्थाओं में अध्ययनरत दिव्यांग आवेदक छात्रवृत्ति से वंचित रह गए। अतः इस वर्ष राष्ट्रीय छात्रवृत्ति पोर्टल प्रारंभ होने से पूर्व जिन संस्थाओं ने पुनः पंजीयन नहीं किया था ऐसी संस्थाएं पोर्टल पर पुनः पंजीयन अनिवार्यतः करा लें। उल्लेखनीय है कि यदि संस्थाओं द्वारा पोर्टल पर पंजीयन नहीं किया गया तो उन संस्थाओं के आवेदन ऑनलाइन सत्यापित नहीं हो पाएंगें।उपसंचालक ने सभी संबंधित विभागों को स्कूलों एवं संस्थाओं की सूची उपलब्ध करातेहुए सभी आवश्यक कार्यवाहियां निर्धारित समय-सीमा में पूर्ण कराने के लिए कहा है। जिससे दिव्यांग विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति योजनाओं का लाभ प्राप्त हो सके।-------------------सिविल सर्जन ने रक्तदान करने की अपील की
सीधीसिविल सर्जन एवं सह मुख्य अस्पताल अधीक्षक डॉ. डी.के. द्विवेदी ने बताया कि ब्लड बैंक जिला चिकित्सालय सीधी में थैलीसीमिया, हीमोफिलिया, कैंसर एवं जटिल प्रसव के समय भर्ती महिलाओं को रक्त की आवश्यकता होती है, जबकि रक्त की उपलब्धता अत्यंत कम है। जो व्यक्ति 18 वर्ष से 60 वर्ष की आयु के हो वह नियमित अंतराल (तीन माह) में रक्त दान कर लोगों को जीवन प्रदान कर सकते हैं।सिविल सर्जन ने अपील की है कि अधिक से अधिक रक्तदान कर सक्रिय योगदान करें। रक्तदान जिला चिकित्सालय सीधी ब्लडबैंक में सुबह 9 बजे से शायं 5 बजे तक प्रतिदिन किया जा सकता है।-------------------जिले में औसत वर्षा 724.4 मि.मी. दर्ज - सर्वाधिक वर्षा बहरी में
सीधीअधीक्षक भू-अभिलेख ने बताया कि 27 अगस्त को सीधी जिले में 13.8 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज की गई है। तहसील रामपुर नैकिन में 11.0 मि.मी., चुरहट में 18.0 मि.मी., गोपद बनास में 11.2 मि.मी., सिहावल में 21.0 मि.मी., बहरी में 2.8 मि.मी., मझौली में 16.0 मि.मी. और कुसमी में 17.0 मि.मी. वर्षा हुई है।उल्लेखनीय है कि जिले में अब तक 724.4 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज हुई है। 01 जून से 27 अगस्त तक तहसील बहरी में सर्वाधिक वर्षा 987.0 मि.मी. दर्ज की गई है। तहसील रामपुर नैकिन में 602.0, चुरहट में 397.0, गोपद बनास में 863.8, सिहावल में 981.4, मझौली 710.0, मि.मी. और कुसमी में 529.8 मि.मी. औसत वर्षा हुई है जबकि गतवर्ष इसी अवधि में जिले में 621.7 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज हुई थी। गतवर्ष की तुलना में इस वर्ष 102.7 मि.मी. औसत वर्षा अधिक हुई है।-------------------एक आदतन अपराधी जिले से निष्कासिक
सीधीजिला मजिस्ट्रेट रवीन्द्र कुमार चौधरी द्वारा आदेश जारी कर जिले की लोकशान्ति व्यवस्था को बनाये रखने के लिए आदतन अपराधी राजेश पिता हरप्रसाद साहू उम्र 35 वर्ष निवासी पाड़ थाना मझौली जिला सीधी को एक वर्ष के लिए जिले की सीमा से निष्कासित किया गया है।जारी आदेशानुसार उक्त व्यक्ति को 48 घंटे के अन्दर संपूर्ण सीधी जिला एवं सीधी जिले के चतुर्दिक सीमा से लगे जिला सिंगरौली, रीवा, सतना एवं शहडोल जिले के राजस्व सीमाओं से निर्धारित किये गये समय की अवधि तक के लिए बाहर चले जाने एवं अपने आचरण में सुधार करने और बिना सक्षम आदेश प्राप्त किये उक्त अवधि में उपरोक्त जिलों की सीमाओं के अन्दर प्रवेश नहीं करने के लिए आदेशित किया गया है। इस आदेश का उल्लंघन करने पर म.प्र. राज्य सुरक्षा अधिनियम 1990 की धारा 14 के अन्तर्गत कार्यवाही की जावेगी।-------------------स्थाई एवं निरंतर लोक अदालत का हुआ पुनर्गठन
29 अगस्त को आयोजित होगी स्थाई एवं निरंतर लोक अदालतसीधीजिला विधिक सहायता अधिकारी जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने जानकारी देकर बताया है कि जिला एवं सत्र न्यायाधीश तथा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सीधी के अध्यक्ष वीरेन्द्र प्रताप सिंह द्वारा जिला न्यायालय में स्थाई एवं निरन्तर लोक अदालत का पुनर्गठन किया गया। जिसमें 3 खण्डपीठों का गठन किया गया है। खण्डपीठ क्रमांक 1 प्रधान न्यायाधीश कुटुम्ब न्यायालय सीधी, खण्डपीठ क्रमांक 2 प्रथम अपर जिला न्यायाधीश सीधी एवं खण्डपीठ क्रमांक 3 मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट सीधी पीठ होगी।उन्होने बताया कि प्रत्येक माह अंतिम शनिवार को आयोजित होने वाली स्थाई एवं निरंतर लोक अदालत के तारतम्य में माह अगस्त 2020 में दिनांक 29.08.2020 को सोशल डिस्टेसिंग का पालन करते हुये ऑनलाईन स्थाई एवं निरंतर लोक अदालत का आयोजन किया गया है जिसमें समस्त प्रकार के राजीनामा योग्य प्रकरण निराकरण हेतु रखे गये हैं। लोक अदालत के माध्यम से प्रकरणों का ऑनलाईन/वीडियो कान्फ्रेसिंग तरीके से निराकरण किया जावेगा। ऑनलाईन लोक अदालतों के माध्यम से राजीनामा योग्य प्रकरणों के निराकरण करने की अधिक जानकारी हेतु जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सीधी में सचिव अथवा विधिक सहायता अधिकारी से सम्पर्क किया जा सकता है।-------------------फसलों का बीमा कराने की अंतिम तिथि 31 अगस्त
सीधीउप संचालक किसान कल्याण तथा कृषि विकास अधिकारी राजेश सिंह चौहान ने जानकारी देकर बताया कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का उद्देश्य प्राकृतिक आपदाओं से फसल क्षति होने पर बीमित कृषकों को क्षतिपूर्ति उपलब्ध कराके वित्तीय समर्थन प्रदान करना है ताकि कृषक, कृषि व्यवसाय में बने रहते हुये उन्नत तकनीकी का उपयोग एवं टिकाऊ-नवीन/अभिनव कृषि हेतु प्रोत्साहित हो।उप संचालक श्री चौहान ने बताया कि सीधी जिले की बीमित फसलें जिला स्तर में उड़द एवं मूंग, तहसील स्तर में ज्वार, कोटोकुटकी मूगफली, तिल, कपास, पटवारी हल्का स्तर में धान सिंचित, धान असिंचित, सोयाबीन, मक्का, बाजरा, अरहर हैं। खरीफ मौसम में सभी अनाज दलहन, तिलहन फसलों हेतु बीमित राशि का मात्र अधिकतम 2 प्रतिशत प्रीमियम कृषक भाईयों द्वारा देय है तथा कपास फसल हेतु अधिकतम 5 प्रतिशत प्रीमियम देय है। खरीफ 2020 में फसलों का बीमा कराने की अंतिम तिथि 31 अगस्त 2020 है। अधिसूचित क्षेत्रों में अधिसूचित फसलें उगाने वाले बटाईदारों और काश्तकारों सहित सभी किसान अपनी फसलों का बीमा अऋणी कृषक अपनी अधिसूचित फसलों का बीमा बैंक, लोक सेवा केन्द्र एवं कार्यरत बीमा कंपनी के अधिकृत एजेण्ट के माध्यम से करवा सकते हैं।-------------------शिक्षक दिवस 05 सितम्बर को ऑनलाईन वेबीनार के माध्यम से आयोजित किया जायेगा
जिला स्तरीय वेबीनार 31 अगस्त को, सहभागिता के लिए 28 अगस्त तक पंजीयन अनिवार्यसीधीप्रतिवर्ष भारत के द्वितीय राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी के जन्म दिवस 05 सितम्बर को शिक्षक दिवस का आयोजन समारोह पूर्वक आयोजित किया जाता है। इस अवसर पर राज्य स्तरीय शिक्षक सम्मान हेतु चयनित शिक्षकों का सम्मान जिला संभाग एवं राज्य स्तर पर शिक्षक संगोष्ठी का आयोजन तथा गत वर्ष के राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार प्राप्त शिक्षकों को सम्मानित किया जाता रहा है। वर्तमान में कोविड-19 संक्रमण के कारण राज्य शासन द्वारा इस वर्ष राज्य स्तरीय समारोह प्रतिबंधित किये गये हैं। अतः इस वर्ष शिक्षक दिवस 2020 समारोह वेबीनार के माध्यम से ऑनलाइन आयोजन का निर्णय लिया गया है।‘‘म.प्र. में नई शिक्षा नीति के क्रियान्वयन के संबंध में परिचर्चा’’ विषय पर जिला स्तरीय वेबीनार 31 अगस्त, संभाग स्तरीय वेबीनार 01 सितम्बर एवं राज्य स्तरीय वेबीनार 04 सितम्बर 2020 को आयोजित किया जायेगा। ऐसे शिक्षक जो जिला स्तर पर वेबीनार के माध्यम से आयोजित संगोष्ठी में सहभागिता करना चाहते हैं वे जिला शिक्षा अधिकारी को दिनांक 28.08.2020 तक अनिवार्यतः अपना नाम, मोबाइल नम्बर, ई-मेल आईडी आदि भेजकर पंजीयन सुनिश्चित करेंगें। जिला स्तर के लिए जिला शिक्षा अधिकारी, संभाग स्तर के लिए संभागीय संयुक्त संचालक द्वारा ज्यूरी गठित कर संगोष्ठी निर्धारित तिथि को प्रत्येक सहभागी को अधिकतम 10 मिनट का समय निर्धारण कर वेवीनार के माध्यम से आनलाइन आयोजित की जायेगी। सहभागिता हेतु सभी संबंधितों को एक दिवस पूर्व लिंक उपलब्ध करवाकर सहभागिता सुनिश्चित की जाये।जिला स्तर पर चयनित प्रथम एवं द्वितीय शिक्षक द्वारा संभाग स्तर पर आयोजित सगोष्ठी मे एवं संभाग स्तर पर चयनित प्रथम एवं द्वितीय शिक्षक द्वारा राज्य स्तर का संगोष्ठी में सहभागिता की जायेगी। दिनांक 04.09.2020 को आयोजित राज्य स्तरीय संगोष्ठी में प्रथम स्थान प्राप्त शिक्षक द्वारा दिनांक 5.09.2020 शिक्षक दिवस के अवसर पर वेवीनार के माध्यम से हो रहे आयोजन में अपने विचार व्यक्त किये जायंेगे। जिला स्तरीय ऑनलाइन संगोष्ठी हेतु आनलाइन लिंक जिला शिक्षा अधिकारी, संभाग स्तरीय ऑनलाइन लिंक सभागीय संयुक्त संचालक तथा राज्य स्तरीय ऑनलाइन संगोष्ठी हेतु लिंक लोक शिक्षण संचालनालय के आईटी कक्ष के द्वारा उपलब्ध कराई जाएगी।पूर्व में राज्य स्तरीय पुरस्कार हेतु चयनित शिक्षकों को उनके परिवार के सदस्यों के साथ राज्य स्तर पर आमंत्रित किया जाता था किन्तु कोविड-19 संक्रमण के कारण इस वर्ष वेवीनार के माध्यम से राज्य स्तरीय शिक्षक दिवस का आयोजन किया जा रहा है। जिले के चयनित शिक्षक को दिनांक 05.09.2020 को जिला मुख्यालय पर सोशल डिस्टेसिंग का पालन करते हुए प्रशस्ति-पत्र, शाल, श्रीफल एवं नकद राशि रुपये 25000- ( रुपये पच्चीस हजार मात्र) प्रदान कर सम्मानित किया जायेगा। सम्मानित शिक्षकों की सम्मान राशि संबंधित जिला शिक्षा अधिकारी को आर.टी.जी.एस. के माध्यम से उपलब्ध कराई जायेगी।संबंधित जिले के जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा उनके जिले के शिक्षक के सम्मान हेतु 05 सितम्बर को स्थानीय मंत्री सांसद, विधायक जिला पंचायत अध्यक्ष आदि जन प्रतिनिधियों से राज्य स्तरीय पुरस्कार हेतु चयनित शिक्षक का जिला कलेक्टर कार्यालय पर सम्मान किए जाने हेतु अनुरोध किया जाए। किन्ही अपरिहार्य स्थितियों में कलेक्टर कार्यालय में सम्मान ना हो पाने की स्थिति में यह सम्मान जिला पंचायत कंे सभागार में सोशल डिस्टेसिंग का पालन करते हुए आयोजन किया जा सकेगा।दिनांक 5 सिंतम्बर 2020 को राज्य स्तरीय समारोह का आयोजन वेबीनार के माध्यम से ऑनलाइन आयोजित किया जावेगा। राज्य स्तरीय कार्यक्रम प्रारंभ होने के पूर्व जिला स्तर पर शिक्षकों को सम्मानित किया जायेगा।-------------------सी.एम.एच.ओ. ने बिना अनुमति मुख्यालय नहीं छोड़ने के लिए जारी किए निर्देश
सीधीमुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बी.एल. मिश्रा ने बताया कि वर्तमान में हमारे कई स्वास्थ्य कर्मी एवं अधिकारी कर्मचारी कोरोना से संक्रमित हो गए हैं। यह भी जानकारी मिली है स्थानीय जिला कार्यालय में प्रथम पॉजिटिव आने वाले दो-तीन दिन पहले बनारस जाकर लौटे थे और फिर उनकी बुखार से शुरुआत होकर तबीयत बिगड़ने शुरू हुई थी। इसके मद्देनजर जिले के अंतर्गत समस्त अधीनस्थ चिकित्सक, सुपरवाइजर, बी.ई. ई.,एल.एच.बी., ए.एन.एम., स्टाफ नर्स, कंप्यूटर ऑपरेटर, फार्मासिस्ट, लैब टेक्नीशियन,सपोर्ट स्टाफ एवं समस्त कार्यक्रम के नोडल अधिकारी, समस्त खंड चिकित्सा अधिकारी, सिविल सर्जन मलेरिया विभाग के कर्मचारी एवं अधिकारी सभी को यह निर्देश जारी किए गए हैं कि इस कोरोना काल की अवधि में सभी लोग अपने ही मुख्यालय में निवास करते हुए अपना कार्यालयीन कार्य एवं जिम्मेदारियों को संपादित करें। विशेष आवश्यक होने पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को सूचित करते हुए अनुमति पश्चात ही मुख्यालय छोड़ेंगे यदि भविष्य में ऐसी जानकारी प्राप्त होती है कि बिना सूचना के, बिना अनुमति के कोई अधिकारी, कर्मचारी मुख्यालय छोड़कर व्यक्तिगत कार्य से बाहर गए हैं, तो उनके ऊपर दंडात्मक कार्यवाही की जाएगी इसके लिए वो स्वयं जिम्मेदार होंगे।-------------------
Similar Post You May Like
-
सांसद डॉक्टर मिश्रा बने सिवनी जिले के चुनाव अधिकारी
सीधी। भारतीय जनता पार्टी द्वारा चलाए जा रहे हैं संगठन पर्व के अंतर्गत संगठन चुनाव के लिए सीधी लोकसभा संसदीय क्षेत्र के सांसद डॉक्टर राजेश मिश्रा को सिवनी जिला निर्वाचन अधिकारी बनाया गया है। सांसद डॉक्टर राजेश मिश्रा के भारतीय जनता पार्टी सिवनी संगठन के जिला चुनाव अधिकारी बनाए जाने पर शुभ चिन्तको एवं पार्टी कार्यकर्ताओं में हर्ष व्याप्त है। सांसद डॉक्टर राजेश मिश्रा न
-
जिला न्यायालय सीधी द्वारा अटल आडिटोरियम में मनाया गया अप्रैल कूल
नोडल अधिकारियों के साथ बैठक आयोजित आयोग द्वारा जारी नवीन निर्देशों का अध्ययन कर त्रुटि रहित निर्वाचन सम्पन्न करायें - जिला निर्वाचन अधिकारी सीधी 01 अप्रैल 2024 लोकसभा निर्वाचन 2024 के दृष्टिगत कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी स्वरोचिष सोमवंशी द्वारा निर्वाचन के संबंध में की गई तैयारियों की विस्तृत समीक्षा नोडल अधिकारियों से की गई। उन्होंने कहा कि संबंधित नोडल अधि
-
नहर में नहाने गये दो युवको की डूबने से हुई मौत, घंटो मशक्कत के बाद भी नही मिला शव
कमर्जी थाना क्षेत्र की घटना - सीधी। कमर्जी थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम उकरहा में रविवार की दोपहर दो युवको की नहर में डूब कर मौत हो गई है। घटना की सूचना मिलते ही कमर्जी थाना प्रभारी भूपेश बैस दल बल के साथ नहर में शव की तलाश करते रहें किन्तु सफलता हॉथ नही लगी। इस बीच जिला मुख्यालय से एसडीआरएफ के जवान आधुनिक उपकरणों से लैश होकर घटना स्थल पर पहुॅच कर उक्त शवो की तलाश में जुट गयें।
-
लोकायुक्त ने की बड़ी कार्यवाई - मार्च क्लोजिंग में निपटे थाना प्रभारी एवं उपनिरीक्षक
एक सप्ताह में दो थाना प्रभारी, उपनिरक्षक एवं पटवारी पर प्रकरण पंजीवद्ध सीधी। लोकायुक्त एसपी गोपाल धाकड़ के कुशल निर्देशन में रीवा लोकायुक्त टीम समाज के दुश्मनो की बीच कहर ढा रही है। जो कुर्सी उत्कृष्ट कार्य करते हुए समाज सेवा के लिये मिली थी उसे ही शासकीय कर्मचारी अधिक से अधिक धन अर्जन का हथियार बना लिये, ऐसे सभी रिश्वत खोरों को रंगे हॉथो गिरफ्तार करने में लोकायुक्त को सफलत
-
लाडली बहना योजना के लिए दीदियों ने किया मुख्यमंत्री का सम्मान
लाडली बहना योजना के लिए दीदियों ने किया मुख्यमंत्री का सम्मान सीधी 17 फरवरी 2023/ स्वसहायता समूह की दीदियों ने लाडली बहना योजना को प्रारम्भ करने तथा आजीविका मिशन के माध्यम से उन्हें आर्थिक रूप से स्वावलंबी बनाने के लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का अभिनंदन किया। जल जीवन मिशन का संचालन करने वाली दीदियों ने जल कलश यात्रा के माध्यम से मुख्यमंत्री का अभिनंदन किया। मुख्यमंत्री
-
विधायक कलेक्टर एवं एसपी दल बल के साथ पहुॅचे मोहनिया टनल, लोकापर्ण के पूर्व किया निरीक्षण
विधायक कलेक्टर एवं एसपी दल बल के साथ पहुॅचे मोहनिया टनल, लोकापर्ण के पूर्व किया निरीक्षण सीधी। मोहनिया टनल के प्रस्तावित लोकार्पण कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री नितिन गडगरी पधार रहे हैं। इस हेतु आगमन को लेकर हवाई पट्टी सर्रा एवं मोहनिया में स्थल निरीक्षण कर लोकार्पण की तैयारी का जायजा लिया गया। इस दौरान चुरहट विधायक श्री तिवारी, भाजपा जिला अध्यक्ष इंद्रशरण सिंह, कलेक्टर साक
-
बाबा साहेब को हमारी सच्ची श्रद्धांजलि यही होगी कि हम उनके बनाए संविधान की हर कीमत पर रक्षा करें . ज्ञान सिंह
डॉ अंबेडकर की पुण्यतिथि महापरिनिर्वाण दिवस पर कांग्रेस ने अर्पित की श्रद्धांजलि’ ’कांग्रेस अध्यक्ष ज्ञान सिंह के मुख्य आतिथ्य में ग्राम डढ़िया में विचार संगोष्ठी का आयोजन’ sidhi - भारतीय संविधान के निर्माताएभारत रत्न बाबा साहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की पुण्यतिथि महापरिनिर्वाण दिवस के अवसर पर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष ज्ञान सिंह के नेतृत्व में समस्त कांग्रेस
-
वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता सुशील शर्मा ने ग्रहण की भाजपा की सदस्यता
सीधी । वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता अधिवक्ता एवं अभिनव ट्रेडर्स के संचालक सुशील शर्मा ने भाजपा जिला अध्यक्ष इंद्र शरण सिंह चौहान के हाथों भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता पार्टी कार्यालय में ग्रहण की। भाजपा जिला मीडिया प्रभारी ने बताया कि सुशील शर्मा इसके पूर्व में सहकार भारती के जिला मंत्री, भारत रक्षा मंच के जिला अध्यक्ष, राष्ट्रीय मंत्री जैसी अनेक जिम्मेदारियों का निर्वहन
-
ऊर्जा सचिव से मंहगाई राहत के लिये मिला प्रतिनिधि मण्डल
सीधी 06 दिसम्बर मध्यप्रदेश शासन द्वारा राज्य पेंशनर्स को क्रमशः 6 प्रतिशत एवं 5 प्रतिशत मंहगाई राहत में वृद्धि कर वर्तमान में 33 प्रतिशत मंहगाई राहत प्रदान की जा रही है। किन्तु विद्युत पेंशनर्स को उपरोक्त मंहगाई राहत वृद्धि से वंचित रखा गया है तथा अभी भी मात्र 22 प्रतिशत मंहगाई राहत ही प्राप्त कर रहे हैं। केन्द्र पेंशनर्स से 16 प्रतिशत एवं राज्य पेंशनर्स से 11 प्रतिशत कम मंहगाई राहत
-
डाक्टर पर हुआ प्राण घातक हमला, लहु लुहान हुए दम्पत्ति, चल रहा उपचार
डाक्टर पर हुआ प्राण घातक हमला, लहु लुहान हुए दम्पत्ति, चल रहा उपचार पुलिस अपराधियों पर अंकुश लगाने में अक्षम सीधी। सोमवार मंगलवार की मध्य रात्रि जिला मुख्यालय में कार्यरत पंकज अग्रवानी दन्त चिकित्सक के ऊपर नकाबपोश आरोपी द्वारा प्राण घातक हमला किया गया। बीच बचाव में पहुॅची डॅा. पंकज की धर्म पत्नि भी चोंटिल हुई हैं। आरोपी द्वारा लोहे केऔजार द्वारा पीछे से लगातार कई वार कियें