हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद की 114 वी जयंती पर जिला के वरिष्ठ पीटीआई कोच का किया गया सम्मान,जिले के युवा पीटीआई द्वारा छत्रसाल स्टेडियम में किया सम्मान

590 By 7newsindia.in Sat, Aug 29th 2020 / 11:46:45 सीधी     

 सीधी ब्रेक-

सीधी-- हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद की 114 वी जयंती पर जिला के वरिष्ठ पीटीआई कोच,श्री जगदीश सिंह,श्री भास्कर सिंह व श्री आर.बी.सिंह का किया गया साल, श्रीफल,स्मृति चिन्ह व फूल माला से सम्मान,जिले के युवा पीटीआई द्वारा छत्रसाल स्टेडियम में किया गया सम्मानित,एक दर्जन से ज्यादा की संख्या में जिले के महिला व पुरुष युवा कोच रहे उपस्थित ,मंच का संचालन कर रहे मंडलीक मिश्र  द्वारा मुख्यअतिथि जगदीश सिंह द्वारा मेजर ध्यानचंद की प्रतिमा पर दीप धूप प्रज्वलन कर किया नमन,वहीं मुख्यअतिथि द्वारा अपने संबोधन में खिलाड़ी खेल भावना का प्रतीक होता है व एक सच्चा कोच बच्चो की प्रतिभा को निखारने का काम करता है और मेजर ध्यानचंद खेल के प्रेरणा स्रोत माने जाते है साथ ही आज देश में खेल जीवन में सबसे बड़े अवार्ड के रूप में दिया जाने वाला सम्मान माना गया है साथ खेल जीवन में शारीरिक मानसिक रूप के विकास में महत्वपूर्ण योगदान देने वाला व रोगों को आपके शरीर पर हावी होने न देने का सबसे अच्छा साधन है,वहीं मुख्यरूप से उपस्थित रहे कोच कुश पांडेय,अमित पाण्डेय ,पुष्पराज सिंह,नुरुसलाम, मानिंद शेर अली खान,माखन मिश्रा,मूरत सिंह कर्चुली,अरविंद अवधिया,रामकुमार कुशवाहा,स्मिता सिंह,अजय शर्मा,ऋषभ द्विवेदी,प्रकाश प्रजापति, मामुन अंसारी,संजीव सोंधिया,विष्णु सिंह सेंगर,सूरज शुक्ला,राजकुमार बंसल,धर्मेन्द्र पटेल,अमित सिंह,धर्मेन्द्र गुप्ता,सहित सैकड़ों की संख्या में नागरिक उपस्थित रहे ।

Similar Post You May Like

ताज़ा खबर