सीधी पुलिस की कार्यवाही जारी अमिलिया पुलिस ने 350 सी सी नशीली कप सिरप के साथ दो आरोपी एवं एक 407 वाहन किया जप्त.

792 By 7newsindia.in Sat, Aug 29th 2020 / 13:39:13 सीधी     

  सीधी - पुलिस अधीक्षक  पंकज कुमार कुमावत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  अंजू लता पटले  एवम अनुविभागीय अधिकारी पुलिस चुरहट महोदय श्री चंद्रगुप्त द्विवेदी के द्वारा चलाए जा रहे अभियान संजीवनी के तहत अमिलिया थाना पुलिस ने  350सी सी नशीली कफ सिरप कीमती 50000 के साथ दो आरोपी एक 407 वाहन  के साथ गिरफ्तर अमिलिया थाना पुलिस को  सूचना मिली कि दो युवक 407 वाहन में कोरेक्स की खेप लेकर आ रहे है जिसे गंभीरता से लेते हुए अमिलिया  पुलिस ने मुड़ा पहाड़  में  घेराबंदी कर 407 वाहन को रुकवाया जिसके पास से 3 पेटी  में 350सी सी नशीली कफ सिरप मिली जिनसे नाम पता पूछने पर अपना नाम  विपिन पटेल पिता रामकुमार पटेल उम्र 24 साल निवासी भैसोंर थाना हालिया जिला मिर्जापुर तथा विजय कुमार जैसवाल पिता सीताराम जैसवाल उम्र 20 साल निवासी भैसोर थाना हालिया जिला मिर्जापुर के रहने वाले बताये। उक्त दोनों आरोपियों से नशीली कप सिरफ के परिवहन संबंधित वैध  कागज़ात मंगा गया जो ना होना बताया । जो उक्त दोनों आरोपियों का कृत्य  धारा 8,21,22 एनडीपीसी एक्ट 5/13 ड्रग्स कंट्रोल एक्ट के तहत दंडनीय होने से उक्त 350 सीसी कप सिर्फ तथा  407 वाहन क्रमांक UP 63 AT 1782  को जप्त कर अपराध क्रमांक 344/20धारा8,21,22 एनडीपीसी एक्ट 5/13 ड्रग्स कंट्रोल एक्ट के तहत दर्ज कर विवेचना में लिया गया।उक्त कार्यवाही में मौजूद रहेAsi YB सिंह , HC ओमप्रकाश ,आरक्षक पुष्पेन्द्र सिंह, श्याम लाल, सुरेन्द्र सिंह, सतीश कुमार,  धीरेंद्र बागरी ,विवेक द्विवेदी,रामायण मिश्रा, राजभान , संदीप चतुर्वेदी ,अखिलेश तिवारी की अहम भूमिका रही।

Similar Post You May Like

ताज़ा खबर