डॉ शैलेश शुक्ला को राष्ट्रपति करेंगे पुरस्कृत
दिल्ली- सुप्रसिद्ध कवि, वरिष्ठ पत्रकार, अनुवादक, हिन्दी सेवी, भारत सरकार के एक उपक्रम में राजभाषा अधिकारी एवं सृजन ऑस्ट्रेलिया अंतरराष्ट्रीय ई-पत्रिका के प्रधान संपादक डॉ शैलेश शुक्ला को भारत के महामहिम राष्ट्रपति द्वारा पुरस्कृत किया जाएगा। वर्ष 2019-20 हेतु गृह मंत्रालय, राजभाषा विभाग, भारत सरकार की पत्रिका - राजभाषा भारती (अंक 157) में प्रकाशित लेख “न्यू मीडिया में हिन्दी की वर्तमान स्थिति” पर डॉ. शुक्ला को राजभाषा गौरव पुरस्कार घोषित किया गया है । डॉ शैलेश शुक्ला को हिन्दी भाषी क्षेत्र के लेखकों की श्रेणी में तृतीय पुरस्कार की घोषणा की गई है । यह पुरस्कार प्रतिवर्ष हिन्दी दिवस के अवसर पर दिल्ली में राजभाषा विभाग, गृह मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा आयोजित कार्यक्रम में महामहिम राष्ट्रपति महोदय के कर-कमलों द्वारा प्रदान किया जाता है।डॉ. शैलेश शुक्ला “न्यू मीडिया में हिन्दी साहित्य” पर पीएचडी करने वाले विश्व के पहले विद्वान हैं। डॉ शैलेश शुक्ला पिछले दो दशकों से अधिक समय से हिन्दी सेवा में संलग्न हैं। बहुआयामी प्रतिभा के धनी डॉ शैलेश शुक्ला ने एक दशक से अधिक अवधि तक दिल्ली में साहित्य-सृजन, पत्रकारिता और दिल्ली विश्वविद्यालय साहित अन्य शैक्षणिक संस्थाओं में पत्रकारिता एवं जनसंचार, व्यावसायिक संचार, अंग्रेजी एवं अर्थशास्त्र विषयों का शिक्षण, लगभग छ: वर्ष तक सिक्किम केन्द्रीय विश्वविद्यालय के पहले राजभाषा अधिकारी के रूप में कार्य किया है। सिक्किम विश्वविद्यालय में उन्होंने हिन्दी विभाग प्रारंभ करने, एम ए (हिन्दी) का रोजगारोन्मुख पाठ्यक्रम तैयार करने में महतपूर्ण भूमिका निभाई और नव गठित हिन्दी विभाग में एम ए (हिन्दी) की कक्षाओं में अध्यापक कार्य भी किया।सिक्किम विश्वविद्यालय के पहले राजभाषा अधिकारी के रूप में कार्य करने के दौरान डॉ शैलेश शुक्ला सिक्किम में राजभाषा हिन्दी के प्रचार-प्रसार हेतु विभिन्न गतिविधियों में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते रहे। वे सिक्किम में राजभाषा विभाग, गृह मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा चलाई जाने वाली हिन्दी शिक्षण योजना के सर्वकार्यभार अधिकारी (Officer in Over-All Charge) रहे और सिक्किम स्थित विभिन्न केन्द्रीय कार्यालयों के सैकड़ों अधिकारियों एवं कर्मचारियों को हिन्दी प्रशिक्षण प्रदान करवाया। डॉ शैलेश शुक्ला ने राजभाषा विभाग, गृह मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा चलाई जाने वाली हिन्दी शिक्षण योजना के परीक्षा अधीक्षक के रूप में विभिन्न केन्द्रीय कार्यालयों के सैकड़ों अधिकारियों एवं कर्मचारियों की विभिन्न स्तर की परीक्षाओं – प्रबोध, प्रवीण, प्राज्ञ और पारंगत आदि का सफलता पूर्वक आयोजन करवाया।डॉ शुक्ला ने गंगटोक, सिक्किम की नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति – नराकास की गतिविधियों का संयोजन किया और साथ ही नराकास, गंगटोक के बहुत से सदस्य कार्यालयों (जिनमें से प्रमुख हैं ‘दूरदर्शन केंद्र – गंगटोक’, ‘आकाशवाणी केंद्र-गंगटोक’, ‘क्षेत्रीय आयुर्वेदिक अनुसंधान संस्थान, आयुष मंत्रालय’, ‘राष्ट्रीय कृषि अनुसंधान परिषद’, ‘राष्ट्रीय अनुसंधान केंद्र -ऑर्किड’, ‘भारतीय वनस्पति सर्वेक्षण’, ‘केन्द्रीय लोक निर्माण विभाग’, ‘प्रधान महालेखाकार कार्यालय’, ‘भारत-तिब्बत सीमा पुलिस’, ‘पावर ग्रिड’ आदि) में राजभाषा कार्यान्वयन को गति देने में उन्होंने बहुमूल्य एवं प्रशंसनीय योगदान दिया।वर्तमान में डॉ शैलेश शुक्ला ‘सृजन ऑस्ट्रेलिया अंतरराष्ट्रीय ई-पत्रिका’ के प्रधान संपादक एवं वैश्विक संयोजक का कार्यभार देखने के साथ-साथ भारत सरकार के एक उपक्रम में राजभाषा अधिकारी के पद पर कार्यरत हैँ।हिन्दी सेवा में उनके कुछ उल्लेखनीय कार्य : -1996 से साहित्य सृजन एवं लेखन में सक्रिय, देश विदेश के विभिन्न प्रतिष्ठित प्रकाशनों - राजभाषा भारती, खनिज भारती, शिक्षायण, नाट्य-मंजूषा, साक्षी भारत, दिल्ली न्यूज ट्रैक, दैनिक जागरण, दक्षिण भारत राष्ट्रमत, अमर उजाला, पुरवाई, विश्वा, तीस्ता-हिमालय, भारतवाणी, सामाज्ञा, अनुगामिनी, सलाम दुनिया, साक्षरता संवाद, कर्माबक्श, गर्दभराग, आवाम केसरी, अस्मिता, समाज-धर्म, पूर्वोत्तर भारती दर्पण, जनकृति, विश्वहिन्दीजन, IJHER, AMIERJ, आदि पत्र-पत्रिकाओं एवं विभिन्न पुस्तकों में कविताओं, कहानियों, व्यंग्यों, लेखों और शोधपत्रों सहित शताधिक प्रकाशन।दिल्ली विश्वविद्यालय में स्नातक अध्ययन के समय से ही अंतर-महाविद्यालय स्तर के कई पुरस्कारों सहित, ‘गांधी भवन’ दिल्ली विश्वविद्यालय द्वारा “मेरे लिए गांधी के अर्थ (What Gandhi Mean’s To Me” विषय पर आयोजित ‘राष्ट्रीय निबंध प्रतियोगिता’ में ‘द्वितीय’ पुरस्कार एवं उनकी सुप्रसिद्ध हिन्दी कविता “हाँ, मैं एक वेश्या हूँ” पर हिंदी अकादमी, दिल्ली का ‘नवोदित लेखक पुरस्कार’ - प्रथम (2004) आदि प्रमुख हैं।डॉ शुक्ला का दिल्ली विश्वविद्यालय के सामुदायिक रेडियो पर लाइव साक्षात्कार प्रसारित किया गया।आकाशवाणी, टीवी चैनलों, कवि सम्मेलनों और काव्य गोष्ठियों में काव्य पाठराष्ट्रीय एवं अंतराष्ट्रीय संगोष्ठियों, सम्मेलनों में शोध आलेख प्रस्तुत।30 अगस्त को अमर उजाला, साहित्यम और प्रगतिशील द्वारा “हिन्दी : अवसर और चुनौतियाँ” विषय पर आयोजित परिचर्चा की अध्यक्षता, 25 अगस्त 2020 कला, विज्ञान एवं वाणिज्य महाविद्यालय, कोल्हार, महाराष्ट्र द्वारा आयोजित अंतरराष्ट्रीय वेब-संगोष्ठी की अध्यक्षता, 31 जलाई 2020 को प्रेमचंद जयंती पर निर्मला कॉलेज, राँची द्वारा आयोजित एक अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी के उद्घाटन सत्र में में डॉ. मृदुला सिन्हा, पूर्व राज्यपाल, गोवा एवं विश्व के अनेक प्रख्यात अंतरराष्ट्रीय विद्वानों के बीच विशिष्ट वक्ता के रूप में व्याख्यान सहित विभिन्न महाविद्यालयों, विश्वविद्यालयों, आईटीबीपी, दूरदर्शन, आकाशवाणी, आईसीएआर, केलोनिवि, पावर ग्रिड, आयुष, ईपीएफओ आदि कार्यालयों में मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथि और स्रोत वक्ता के रूप में वक्तव्यराष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय स्तर के कई भाषिक, साहित्यिक एवं अकादमिक आयोजन
Similar Post You May Like
-
लोकायुक्त रीवा की बड़ी कार्यवाही - जनपद पंचायत मझौली में जीआरएस रिश्वत लेते रंगे हॉथो हुआ गिरफ्तार
सीधी। रोहित मिश्रा पिता तारकेश्वर प्रसाद मिश्रा उम्र .30 वर्ष निवासी ग्राम दादर पद उपसरपंच दादर पंचायत की शिकायत पर लोकायुक्त पुलिस अधीक्षक गोपाल सिंह धाकड़ की निर्देशन में 6 अक्टूबर 23 शुक्रवार को पंकज तिवारी पिता पुरनेद्र तिवारी पद. ग्राम रोजगार सहायक ग्राम पंचायत दादर जनपद पंचायत मझौली जिला सीधी को 3900 रुपए की रिश्वत राशि लेते हुए ग्राम पंचायत दादर जनपद पंचायत मझौली जिला
-
कोरोना नियंत्रण के लिये नये दिशा-निर्देश के साथ प्रतिबंधात्मक आदेश लागू
31 जनवरी तक बंद रहेंगे 12वीं तक के स्कूल और हॉस्टल, जुलूस और रैली प्रतिबंधित स्टेडियम की क्षमता के 50 प्रतिशत से अधिक उपस्थिति के आयोजन प्रतिबंधित सीधी 14 जनवरी 2022 राज्य शासन ने कोविड-19 के पॉजीटिव तथा एक्टिव प्रकरणों की संख्या में तेजी से बढ़ोत्तरी के दृष्टिगत नये दिशा-निर्देश जारी किये हैं। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा आज ली गई क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप्स की वर
-
MP में बिगड़े हालात, आज 594 नए पॉजिटिव, एक्टिव केस 1500 पार, सीएम ने दिए ये निर्देश
MP में बिगड़े हालात, आज 594 नए पॉजिटिव, एक्टिव केस 1500 पार, सीएम ने दिए ये निर्देश भोपाल। मध्य प्रदेश (MP Corona Update 5 January 2022) में आज बुधवार 5 जनवरी 2022 को कोरोना ब्लास्ट हुआ है। आज 594 नए कोरोना पॉजिटिव सामने आए है, जिसमें आधे केस तो केवल इंदौर से ही मिले है और यहां एक मौत भी दर्ज की गई है, जिसके बाद एक्टिव केसों की संख्या 1500 पार हो गई है और संक्रमण दर 1% हो गई है।इसके अलावा जबलपुर में भी कोविड सस्पेक्टेड व
-
बघवार ब्रिज मे होगा सुधार - 10 दिवस के लिये आवागमन प्रभावित
आजादी के अमृत महोत्सव अंतर्गत आयुष आपके द्वारा कार्यक्रम की शुरूआत सीधी जिला आयुष अधिकारी ने बताया है कि दिनांक 3 सितंबर 2021 को उद्यानिकी विभाग की परखुडी नर्सरी में आजादी का अमृत महोत्सव अंतर्गत आयुष आपके द्वारा का कार्यक्रम मनाया गया जिसमें आयुष विभाग, उद्यानिकी विभाग, वन विभाग और जिला पंचायत एवं ग्रामीण विकास के समन्वय से जन मानस को मुनगा, आमला, बिल्व, नींबू, गिलोय आदि औषधी
-
पूर्णतः ऑनलाइन होगी प्रवेश प्रक्रिया - उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. यादव
सीधी प्रदेश में 1264 शासकीय और निजी महाविद्यालय और 758 बीएड संस्थानों के लिए एक अगस्त से प्रवेश प्रारंभ हो रहे हैं। प्रवेश लेने वाले सभी विद्यार्थियों को शुभकामनाएँ देते हुए मंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि कोरोना काल को दृष्टिगत रखते हुए प्रवेश प्रक्रिया पूर्णतः ऑनलाइन की जा रही है, जिसमें विद्यार्थी घर बैठे या कियोस्क के माध्यम से पंजीयन कर सकते हैं और अपने डॉक्यूमेंट अपलोड
-
नाबालिग का अपहरणकर्ता पहुॅचा सलाखों के पीछे
रामपुर नैकिन पुलिस ने किशोरी को किया परिजनो के सुपुर्द सीधी । चलाए जा रहे अभियान मुस्कान के तहत थाना प्रभारी रामपुर नैकिन निरीक्षक अशोक पाण्डेय के नेतृत्व मे रामपुर नैकिन पुलिस ने नाबालिग गुमशुदा किशोरी को खोज कर परिजनों के सुपुर्द किया है तथा अपहरण करता आरोपी को वैधानिक कार्रवाई उपरांत जिला जेल सीधी मे दाखिल कराया गया है। उक्त कार्यवाही में उपनिरीक्षक इंद्
-
10 हजार का गांजा लिया हिरासत मे आरोपी को पहुॅचाया सलाखों के पीछे
सीधी । पुलिस अधीक्षक पंकज कुमावत के कुशल निर्देशन तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अंजुलता पटले व उप पुलिस अधीक्षक गायत्री तिवारी के कुशल मार्गदर्शन एवं थाना प्रभारी कोतवाली हितेंद्र नाथ शर्मा के नेतृत्व में कोतवाली पुलिस ने अवैध मादक पदार्थ गांजा बेचने वाले आरोपी राहुल शुक्ला को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत करते हुए जिला जेल सीधी दाखिल क
-
प्रत्येक सोमवार को हो विभागीय समीक्षा - मुख्यमंत्री श्री चौहान
मंत्रि-परिषद की बैठक वदें-मातरम् के गान के साथ आरम्भ मुख्यमंत्री श्री चौहान ने मंत्रि-परिषद की बैठक के पूर्व किया सम्बोधित सीधी मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में मंत्रालय में आयोजित मंत्रि-परिषद की बैठक वंदे- मातरम् के गान के साथ आरंभ हुई। मुख्यमंत्री चौहान ने मंत्रि-परिषद की बैठक के पूर्व कहा कि मंत्रि-परिषद के सभी सदस्य प्रत्येक सोमवार को विभागीय गतिवि
-
सीधी जिले में हुआ कोरोना विस्फोट, अब तक 13 कि हुई मृत्यु
------कोरोना अपडेट---- 👉 जिले में 66 मिले नए कोरोना संक्रमित 👉 2 व्यक्ति ने जीती कोरोना से जंग 👉 कुल संक्रमित 2425 👉डिस्चार्ज 2235 👉एक्टिव केस 177 👉 मृत्यु 13 मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के द्वारा जानकारी दी गई कि सोमवार कि शाम तक में रैपिड एंटीजन किट द्वारा 155 टेस्ट किए गए। जिसमें से फीवर क्लीनिक जिला अस्पताल सीधी से 12, चुरहट से 11, रामपुर नैकिन से 2, सेमरिया से 3, कुसमी से 3, आर.ए.ट
-
जिला कलेक्टर के निर्देशन में चिकित्सक की क्लीनिक हुई सीज
सीधी ब्रेकिंग- रविवार की शाम जिला कलेक्टर एवं दंडाधिकारी रविंद्र चौधरी के मार्गदर्शन में जिला मुख्यालय में एक बड़ी कार्यवाही की गई है। जिसके चलते जिला मुख्यालय सहित सीधी जिले में हड़कंप मच गया है। बताया जा रहा है कि राजस्व अमला एवं पुलिस बल की मौजूदगी में लालता चौराहे के समीप संचालित तथाकथित चिकित्सक द्वारा कोरोना संक्रमित व्यक्ति का गलत उपचार किया गया था। जिसके चलते