मंगलवार को मिले 30 कोरोना पॉजिटिव

558 By 7newsindia.in Tue, Sep 8th 2020 / 17:17:39 मध्य प्रदेश     

 जिले मे अभी तक कुल हुए 392 संक्रमित, डिस्चार्ज 264,  एक्टिव केस 126 

सीधी। 
जिले मे मंगलवार को 30 नये कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए गयें हैं। इसमे 15 सीधी मे हुए जॉच मे मिले हैं तो शाम को रीवा से आयी रिर्पोट मे 15 अन्य कोविड़ 19 के पॉजिटिव मरीज पाए गये हैं। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ0 बी0एल0 मिश्रा द्वारा आज के कोविड.19 के संबंध में जानकारी दी गई की जिले में मंगलवार को सीधी मे हुई जॉच के आधार पर 15 पॉजिटिव पाए गए हैं। वहीं शाम को आई रीवा से रिर्पोट मे 15 और पॉजिटिव पाए गये हैं। इस तरह मंगलवार को कुल 30 कोरोना पॉजिटिव पाए गये हैं। बताया गया है कि जिला अस्पताल सीधी ट्रु नाट लैब से 8 पॉजिटिव, रैपिड एंटीजन किट से 7 पॉजिटिव हैं। इनको शामिल करते हुए कुल संक्रमितो की संख्या 392 हो गई है। मंगलवार को 3 लोगों को रिसेंपलिंग रिपोर्ट नेगेटिव प्राप्त होने के उपरांत डिस्चार्ज कर घर भेजा गया है। अभी तक 264 लोगों को स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज किया गया है। 126 मरीज आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कर उपचारित किए जा रहे हैं । जिले के अंतर्गत वर्तमान में 36 एक्टिव कंटेनमेंट एरिया बनाए गए हैं।
 
 

फिर हप्ते भर के लिये बंद रहेगा स्टेट बैंक -

भारतीय स्टेट बैंक मुख्य ब्रांच की शाखा मे मिले कोरोना पॉजिटिव मरीज के कारण जहॉ बैंक हप्ते भर के लिये बंद रहा है वहीं मंगलवार को नये पॉजिटिव मरीज के पाए जाने के बाद फिर से बैंक हप्ते भर के लिये बंद हो जायेगा। बता दें कि नए पॉजिटिव मरीजों मे जिले मे संचालित बैंको को कर्मचारी भी संक्रमित पाए जाने लगे हैं। 

Similar Post You May Like

  •  सांसद डॉक्टर मिश्रा बने सिवनी जिले के चुनाव अधिकारी

    सांसद डॉक्टर मिश्रा बने सिवनी जिले के चुनाव अधिकारी

    सीधी।  भारतीय जनता पार्टी द्वारा चलाए जा रहे हैं संगठन पर्व के अंतर्गत संगठन चुनाव के लिए सीधी लोकसभा संसदीय क्षेत्र के सांसद डॉक्टर राजेश मिश्रा को सिवनी जिला निर्वाचन अधिकारी बनाया गया है।   सांसद डॉक्टर राजेश मिश्रा के भारतीय जनता पार्टी सिवनी संगठन के जिला चुनाव अधिकारी बनाए जाने पर शुभ चिन्तको एवं पार्टी कार्यकर्ताओं में हर्ष व्याप्त है। सांसद डॉक्टर राजेश मिश्रा न

  • जिला न्यायालय सीधी द्वारा अटल आडिटोरियम में मनाया गया अप्रैल कूल

    जिला न्यायालय सीधी द्वारा अटल आडिटोरियम में मनाया गया अप्रैल कूल

        नोडल अधिकारियों के साथ बैठक आयोजित   आयोग द्वारा जारी नवीन निर्देशों का अध्ययन कर त्रुटि रहित निर्वाचन सम्पन्न करायें - जिला निर्वाचन अधिकारी    सीधी 01 अप्रैल 2024 लोकसभा निर्वाचन 2024 के दृष्टिगत कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी स्वरोचिष सोमवंशी द्वारा निर्वाचन के संबंध में की गई तैयारियों की विस्तृत समीक्षा नोडल अधिकारियों से की गई। उन्होंने कहा कि संबंधित नोडल अधि

  • नहर में नहाने गये दो युवको की डूबने से हुई मौत, घंटो मशक्कत के बाद भी नही मिला शव

    नहर में नहाने गये दो युवको की डूबने से हुई मौत, घंटो मशक्कत के बाद भी नही मिला शव

    कमर्जी थाना क्षेत्र की घटना -      सीधी। कमर्जी थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम उकरहा में रविवार की दोपहर दो युवको की नहर में डूब कर मौत हो गई है। घटना की सूचना मिलते ही कमर्जी थाना प्रभारी भूपेश बैस दल बल के साथ नहर में शव की तलाश करते रहें किन्तु सफलता हॉथ नही लगी। इस बीच जिला मुख्यालय से एसडीआरएफ के जवान आधुनिक उपकरणों से लैश होकर घटना स्थल पर पहुॅच कर उक्त शवो की तलाश में जुट गयें।

  •  लोकायुक्त ने की बड़ी कार्यवाई - मार्च क्लोजिंग में निपटे थाना प्रभारी एवं उपनिरीक्षक

    लोकायुक्त ने की बड़ी कार्यवाई - मार्च क्लोजिंग में निपटे थाना प्रभारी एवं उपनिरीक्षक

    एक सप्ताह में दो थाना प्रभारी, उपनिरक्षक एवं पटवारी पर प्रकरण पंजीवद्ध   सीधी।  लोकायुक्त एसपी गोपाल धाकड़ के कुशल निर्देशन में रीवा लोकायुक्त टीम समाज के दुश्मनो की बीच कहर ढा रही है। जो कुर्सी उत्कृष्ट कार्य करते हुए समाज सेवा के लिये मिली थी उसे ही शासकीय कर्मचारी अधिक से अधिक धन अर्जन का हथियार बना लिये, ऐसे सभी रिश्वत खोरों को रंगे हॉथो गिरफ्तार करने में लोकायुक्त को सफलत

  •  लाडली बहना योजना के लिए दीदियों ने किया मुख्यमंत्री का सम्मान

    लाडली बहना योजना के लिए दीदियों ने किया मुख्यमंत्री का सम्मान

     लाडली बहना योजना के लिए दीदियों ने किया मुख्यमंत्री का सम्मान   सीधी 17 फरवरी 2023/ स्वसहायता समूह की दीदियों ने लाडली बहना योजना को प्रारम्भ करने तथा आजीविका मिशन के माध्यम से उन्हें आर्थिक रूप से स्वावलंबी बनाने के लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का अभिनंदन किया। जल जीवन मिशन का संचालन करने वाली दीदियों ने जल कलश यात्रा के माध्यम से मुख्यमंत्री का अभिनंदन किया। मुख्यमंत्री

  •  विधायक कलेक्टर एवं एसपी दल बल के साथ पहुॅचे मोहनिया टनल, लोकापर्ण के पूर्व किया निरीक्षण

    विधायक कलेक्टर एवं एसपी दल बल के साथ पहुॅचे मोहनिया टनल, लोकापर्ण के पूर्व किया निरीक्षण

     विधायक कलेक्टर एवं एसपी दल बल के साथ पहुॅचे मोहनिया टनल, लोकापर्ण के पूर्व किया निरीक्षण सीधी। मोहनिया टनल के प्रस्तावित लोकार्पण कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री नितिन गडगरी पधार रहे हैं। इस हेतु आगमन को लेकर हवाई पट्टी सर्रा एवं मोहनिया में स्थल निरीक्षण कर लोकार्पण की तैयारी का जायजा लिया गया। इस दौरान चुरहट विधायक श्री तिवारी, भाजपा जिला अध्यक्ष इंद्रशरण सिंह, कलेक्टर साक

  • बाबा साहेब को हमारी सच्ची श्रद्धांजलि यही होगी कि हम उनके बनाए संविधान की हर कीमत पर रक्षा करें . ज्ञान सिंह

    बाबा साहेब को हमारी सच्ची श्रद्धांजलि यही होगी कि हम उनके बनाए संविधान की हर कीमत पर रक्षा करें . ज्ञान सिंह

    डॉ  अंबेडकर की पुण्यतिथि महापरिनिर्वाण दिवस पर कांग्रेस ने अर्पित की श्रद्धांजलि’ ’कांग्रेस अध्यक्ष ज्ञान सिंह के मुख्य आतिथ्य में ग्राम डढ़िया में विचार संगोष्ठी का आयोजन’ sidhi -  भारतीय संविधान के निर्माताएभारत रत्न बाबा साहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की पुण्यतिथि महापरिनिर्वाण दिवस के अवसर पर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष ज्ञान सिंह के नेतृत्व में समस्त कांग्रेस

  • वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता सुशील शर्मा ने ग्रहण की भाजपा की सदस्यता

    वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता सुशील शर्मा ने ग्रहण की भाजपा की सदस्यता

    सीधी । वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता अधिवक्ता एवं अभिनव ट्रेडर्स के संचालक सुशील शर्मा ने भाजपा जिला अध्यक्ष इंद्र शरण सिंह चौहान के हाथों भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता पार्टी कार्यालय में ग्रहण की।  भाजपा जिला मीडिया प्रभारी  ने बताया कि सुशील शर्मा इसके पूर्व में सहकार भारती के जिला मंत्री, भारत रक्षा मंच के जिला अध्यक्ष, राष्ट्रीय मंत्री जैसी अनेक जिम्मेदारियों का निर्वहन

  • ऊर्जा सचिव से मंहगाई राहत के लिये मिला प्रतिनिधि मण्डल

    ऊर्जा सचिव से मंहगाई राहत के लिये मिला प्रतिनिधि मण्डल

     सीधी 06 दिसम्बर मध्यप्रदेश शासन द्वारा राज्य पेंशनर्स को क्रमशः 6 प्रतिशत एवं 5 प्रतिशत मंहगाई राहत में वृद्धि कर वर्तमान में 33 प्रतिशत मंहगाई राहत प्रदान की जा रही है। किन्तु विद्युत पेंशनर्स को उपरोक्त मंहगाई राहत वृद्धि से वंचित रखा गया है तथा अभी भी मात्र 22 प्रतिशत मंहगाई राहत ही प्राप्त कर रहे हैं। केन्द्र पेंशनर्स से 16 प्रतिशत एवं राज्य पेंशनर्स से 11 प्रतिशत कम मंहगाई राहत

  • डाक्टर पर हुआ प्राण घातक हमला, लहु लुहान हुए दम्पत्ति, चल रहा उपचार

    डाक्टर पर हुआ प्राण घातक हमला, लहु लुहान हुए दम्पत्ति, चल रहा उपचार

     डाक्टर पर हुआ प्राण घातक हमला, लहु लुहान हुए दम्पत्ति, चल रहा उपचार पुलिस अपराधियों पर अंकुश लगाने में अक्षम सीधी।  सोमवार मंगलवार की मध्य रात्रि जिला मुख्यालय में कार्यरत पंकज अग्रवानी दन्त चिकित्सक के ऊपर नकाबपोश आरोपी द्वारा प्राण घातक हमला किया गया। बीच बचाव में पहुॅची डॅा. पंकज की धर्म पत्नि भी चोंटिल हुई हैं। आरोपी द्वारा लोहे केऔजार द्वारा पीछे से लगातार कई वार कियें

ताज़ा खबर