जानें आज जिले मे क्या रहा खास, क्यों बना भय का महौल
राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा कार्यक्रम अंतर्गत आधार सीडिंग में लापरवाही पर पीसीओ सहित 6 सचिव निलंबित
सीधीकलेक्टर रवीन्द्र कुमार चौधरी द्वारा विगत दिवस राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा कार्यक्रम अंतर्गत पात्र हितग्राहियों की आधार सीडिंग एवं 14वें वित्त आयोग की वित्तीय एवं भौतिक प्रगति की विस्तृत समीक्षा की गयी। उक्त कार्यों में गंभीर लापरवाही एवं स्वेच्छा चारिता पाए जाने पर एक पंचायत समन्वयक अधिकारी तथा छ: पंचायत सचिवों को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है। इसके साथ ही एक पंचायत समन्वयक अधिकारी को दो वेतनवृद्धि असंचयी प्रभाव से रोकने हेतु तथा एक संविदा उपयंत्री (मनरेगा) की संविदा समाप्ति हेतु कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया गया है।कलेक्टर श्री चौधरी ने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया है कि राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा कार्यक्रम अंतर्गत सभी हितग्राहियों के आधार सीडिंग की कार्यवाही पूर्ण कर नवीन खाद्यान्न पर्ची जारी करने एवं मृत तथा डुप्लीकेट व्यक्तियों के नाम विलोपित करने की कार्यवाही निर्धारित समय-सीमा में पूर्ण करना सुनिश्चित करें। इसके साथ ही 14वें वित्त आयोग द्वारा निर्धारित वित्तीय एवं भौतिक लक्ष्यों की प्राप्ति निर्धारित समय-सीमा में प्राप्त की जाए। कलेक्टर श्री चौधरी ने स्पष्ट किया है कि उक्त कार्यों में किसी भी प्रकार की लापरवाही या उदासीनता स्वीकार्य नहीं है। कार्यक्रम के क्रियान्वयन में स्वेच्छाचारिता पाए जाने पर संबंधित अधिकारियों एवं कर्मचारियों के विरूद्ध कठोर अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाएगी।राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा कार्यक्रम अंतर्गत पात्र हितग्राहियों की आधार सीडिंग एवं 14वें वित्त आयोग की वित्तीय एवं भौतिक प्रगति में लापरवाही पर इन्द्रजीत पटेल पंचायत समन्वयक अधिकारी जनपद पंचायत मझौली, सूर्यप्रताप सिंह सचिव ग्राम पंचायत भाठा जनपद पंचायत सीधी, भूपेन्द्र साकेत सचिव ग्राम पंचायत पटेहरा खुर्द जनपद पंचायत सीधी, बाल्मीक यादव सचिव ग्राम पंचायत विशुनी टोला जनपद पंचायत सीधी, राजेन्द्र बहादुर सिंह सचिव ग्राम पंचायत कंजवार जनपद पंचायत मझौली, ज्ञानेन्द्र सिंह सचिव ग्राम पंचायत नेबूहा जनपद पंचायत मझौली एवं रामकरण साहू ग्राम पंचायत खंतरा जनपद पंचायत मझौली को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है। इसके साथ ही अर्जुन प्रसाद त्रिपाठी पंचायत समन्वयक अधिकारी जनपद पंचायत सीधी को 02 वार्षिक वेतन वृद्धियां असंचयी प्रभाव से रोकने हेतु तथा प्रकाश सिंह संविदा उपयंत्री (मनरेगा) जनपद पंचायत सीधी की संविदा समाप्ति हेतु कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया गया है।-------------------सीएम हेल्पलाइन में दर्ज शिकायतों के निराकरण में लापरवाही पर बीएमओ सहित तीन को कारण बताओ सूचना पत्र जारी
सीधीसीएम हेल्पलाइन में दर्ज शिकायतों के निराकरण में लापरवाही बरतने के कारण कलेक्टर रवीन्द्र कुमार चौधरी द्वारा डॉ. रिकेश शर्मा प्रभारी खण्ड चिकित्सा अधिकारी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सिहावल, जगन्नाथ सिंह संविदा लेखापाल सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सिहावल एवं इजराइल खान संविदा लेखापाल जिला चिकित्सालय को कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया गया है।उल्लेखनीय है कि विगत दिवस कलेक्टर श्री चौधरी द्वारा स्वास्थ्य विभाग में लंबित सीएम हेल्पलाइन शिकायतों की विस्तृत समीक्षा की गयी थी जिसमें सर्वाधिक लंबित शिकायतें विकासखण्ड सिहावल की पायी गयी थी। अधिकांशत: शिकायतें जननी सुरक्षा योजना, प्रसूती सहायता योजना एवं नसबंदी प्रोत्साहन राशि भुगतान से संबंधित थी। कलेक्टर श्री चौधरी ने निर्देशित किया है कि संबंधित योजनाओं अंतर्गत हितग्राहियों के भुगतान अनावश्यक रूप से लंबित नहीं रखे जायें तथा ऐसी सभी शिकायतों को प्राथमिकता के आधार पर निराकृत किया जाना सुनिश्चित करें। उन्होने कहा कि सीएम हेल्पलाइन में दर्ज शिकायतों की नियमित समीक्षा की जा रही है इसमे किसी भी प्रकार की लापरवाही या उदासीनता पाए जाने पर संबंधित अधिकारियों एवं कर्मचारियों के विरूद्ध कड़ी अनुशासनात्मक कार्यवाही की जायेगी।-------------------केंचुआ खाद उत्पादन एक आय का स्त्रोत- डॉ. धनंजय सिंह
सीधीवरिष्ठ वैज्ञानिक एवं कृषि विज्ञान केन्द्र सीधी ने बताया कि गरीब कल्याण रोजगार अभियान योजनान्तर्गत प्रवासी कार्यकर्ताओ के कौशल में उत्थान के लिये कृषि विज्ञान केन्द्र, सीधी के प्रमुख एम.एस. बघेल के निर्देशन में डॉ. अलका सिंह, डॉ. धनंजय सिंह एवं अमृता तिवारी द्वारा रामपुर नैकिन जनपद पंचायत के बघवार ग्राम पंचायत के अन्तर्गत ग्राम पटना, चोरगढ़ी, पिपरॉव, भरतपुर, नैकिन, अमिलाई, मड़ा, मझिगवॉ, गोड़हा, शिकारगंज, लेहछुआ, बरहाटोला, रैदुअरिया एवं मउ में तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम दिनांक 08.09.2020 से 10.09.2020 तक केंचुआ खाद उत्पादन विषय पर 35 प्रवासी कार्यकर्ता भाग लिये।प्रशिक्षण में कृषि विज्ञान केन्द्र के प्रमुख महेन्द्र सिंह बघेल द्वारा केंचुआ खाद से आय प्राप्त करने के तौर तरीको पर विस्तृत चर्चा की गई। बताया गया कि यदि हम केंचुआ खाद का उत्पादन करेंगे तो केंचुआ खाद 7-10 रूपया प्रति किलोग्राम एवं केंचुआ 400-500 रूपया प्रति किलोग्राम बिक्री करके लाभ प्राप्त कर सकते है। उक्त प्रशिक्षण में कृषि विज्ञान केन्द्र, सीधी के सस्य वैज्ञानिक एवं गरीब कल्याण रोजगार अभियान के नोडल अधिकारी डा. धनंजय सिंह द्वारा प्रवासी कार्यकर्ताओ को प्रशिक्षण एवं प्रायोगिक प्रशिक्षण के माध्यम से केंचुआ खाद का महत्व एवं मृदा के स्वास्थ्य के लिये कैसे लाभदायक होता है इस विषय पर विस्तृत जानकारी दी गई बताया गया कि हम पूरे वर्ष कैसे एवं कम समय में उच्च गुणवत्ता वाली खाद तैयार कर सकते है। इस कार्यक्रम के माध्यम से केंंचुआ खाद का उत्पादन, स्थान का चुनाव, केंचुआ की प्रजाति का चुनाव एवं केंचुआ खाद बनाने के लिये क्या-क्या सावधानी होना चाहिये एवं इसके क्या-क्या लाभ है। इस विषय पर विस्तृत जानकारी दी गई और बताया कि गोबर खाद की तुलना में केंचुआ खाद में पोषक तत्व की मात्रा दोगुनी होती है एवं प्रवासी कामगीरो को रासायनिक खाद की जगह केंचुआ खाद का उपयोग करने की सलाह दी गई। प्रशिक्षण में आये प्रवासी कार्यकर्ताओ को केंचुआ खाद बनाने हेतु बैग में कैसे केंचुआ खाद बनाया जाता है इसका प्रदर्शन करके दिखाया गया जिससे आसानी से केंचुआ खाद बना सकें। कृषि विज्ञान केन्द्र के कार्यक्रम सहायक श्रीमती अमृता तिवारी द्वारा बताया गया कि केंचुआ खाद प्रयोग करने से हमारे फसलो में रोग एवं कीट का प्रकोप कम होता है तथा जो फसल उत्पाद प्राप्त होता है वह जैविक होता है जो हमारे शरीर के लिये लाभदायक होता है साथ ही यदि हम जैविक प्रमाणीकरण करा ले तो रासायनिक उत्पाद की अपेक्षा अधिक मूल्य पर बिक्री करके अधिक लाभ प्राप्त कर सकते है।उक्त कार्यक्रम में रामपुर नैकिन जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी शुलभ सिंह पूशन द्वारा बताया गया कि यह प्रशिक्षण प्रवासी कार्यकर्ता हेतु कराया जा रहा है ताकि प्रवासी कार्यकर्ता जिले में रहकर आय प्राप्त कर सके साथ ही साथ जनपद पंचायत के योजनाओ के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी दिया गया। उक्त प्रशिक्षण में एस.ए.डी.ओ रामपुर नैकिन वी.पी. त्रिपाठी, आर.ए.ई.ओ. धीरेन्द्र सिंह परिहार, वी.पी.ओ. वी.एल मिश्रा, पी.सी.ओ. ज्ञानेन्द्र त्रिपाठी एवं ग्राम पंचायतों के सचिव उपस्थित रहे।-------------------फरार आरोपियों की गिरफ्तारी पर 10 हजार रूपये का ईनाम घोषित
सीधीपुलिस अधीक्षक पंकज कुमावत ने फरार आरोपियों की गिरफ्तारी पर 10 हजार रूपये का इनाम घोषित किया है। उन्होंने कहा है कि जो भी व्यक्ति आरोपी को गिरफ्तार करेंगा या गिरफ्तारी के लिए ऐसी सूचना देगा जिसके आधार पर फरार आरोपी की गिरफ्तारी हो सके इनाम राशि के पुरस्कार से पुरस्कृत किया जायेगा। इनाम वितरण का अंतिम निर्णय पुलिस अधीक्षक का मान्य होगा।श्री कुमावत ने बताया कि ग्राम छोटी टकटैया थाना चुरहट के बीरेश कुमार पटेल पिता शिवमूरत पटेल की गिरफ्तारी पर 3 हजार रूपये एवं 2 अन्य अज्ञात फरार आरोपियों की गिरफ्तारी पर कुल 7 हजार रूपये का ईनाम घोषित किया गया है।उक्त के संबंध में अधिक जानकारी पुलिस अधीक्षक कार्यालय सीधी से प्राप्त की जा सकती है।-------------------उर्वरक अमानक पाये जाने पर क्रय विक्रय भण्डारण प्रतिबंधित
सीधीउपसंचालक किसान कल्याण एवं कृषि विकास सीधी डॉ. राजेश सिंह चौहान ने आदेष जारी कर एन.एफ.एल. डी.ए.पी. 18:46 एमजीएच-2 लाट नम्बर जून 2020 के विष्लेषण में अमानक पाये जाने पर डी.ए.पी. उर्वरक के भण्डारण, क्रय, विक्रय एवं परिवहन पर प्रतिबंध लगाया है।श्री चौहान ने बताया कि दिनांक 12.08.2020 को में. रजनीश खाद वितरण केन्द्र प्रो. नन्दलाल गुप्ता उमरिया रोड मझौली विकासखण्ड मझौली जिला सीधी से एन.एफ.एल. डी.ए.पी. 18:46 एमजीएच-2 लाट नम्बर जून 2020 का नमूना लिया गया था। उक्त नमूनों के अमानक पाये जाने पर डी.ए.पी. उर्वरक के भण्डारण, क्रय, विक्रय एवं परिवहन पर तत्काल प्रभाव से प्रतिबंध लगाया गया है।-------------------अमानक उर्वरक बिक्री एवं उर्वरक की कालाबाजारी के कारण दो उर्वरक विक्रेताओं के लायसेंस निलंबित
सीधीउपसंचालक किसान कल्याण एवं कृषि विकास सीधी डॉ. राजेश सिंह चौहान द्वारा आदेश जारी विक्रेता में. रमेश खाद भण्डार प्रो. सुखेन्द्र कुमार गुप्ता कुचवाही विकासखण्ड सिहावल के उर्वरक पंजीयन प्रमाण पत्र (लायसेंस) क्रमांक आरएस/462/1401/16/2018 (दिनांक 31.03.2021 तक वैध) को एवं मेसर्स शिवेन्द्र कुमार मिश्रा पथरौला विकासखण्ड मझौली जिला सीधी उर्वरक पंजीयन क्रमांक आरएस/462/1404/23/2019 (दिनांक 01.07.2022 तक वैध) को तत्काल प्रभाव से निरस्त किया गया है। उपरोक्त विक्रेता/फर्म के द्वारा किसी प्रकार के उर्वरक का क्रय-विक्रय, भण्डारण एवं परिवहन नहीं किया जायेगा अन्यथा की स्थिति में विक्रेता स्वयं जिम्मेदार होगा।डॉ. चौहान ने बताया कि उर्वरक गुण नियंत्रण कार्यक्रम वर्ष 2020-21 के अन्तर्गत में. रमेश खाद भण्डार प्रो. सुखेन्द्र कुमार गुप्ता कुचवाही विकासखण्ड सिहावल के उर्वरक विक्रय प्रतिष्ठान से दिनांक 28.07.2020 को उर्वरक एन.एफ.एल. कम्पनी 18:46 कोड नम्बर एनपीएस-15 का नमूना प्राप्त कर उर्वरक गुण नियंत्रण परीक्षण प्रयोगशाला जबलपुर से परीक्षण कराये जाने पर उर्वरक नमूने का परिणाम अमानक पाये जाने के कारण कार्यालयीन पत्र द्वारा विक्रेता को कारण दर्शी सूचना पत्र जारी कर कथित अमानक उर्वरक नमूना के संबंध में 15 दिवस के अन्दर तर्क संगत जबाव उचित माध्यम से चाहा गया था, विक्रेता का प्राप्त जबाव एवं जानकारी सन्तोषजनक नहीं पाये जाने के कारण उर्वरक नियंत्रण आदेश 1985 के खण्ड 31 में प्रदत्त शक्तियों को उपयोग में लाते हुए उर्वरक को तत्काल प्रभाव से निरस्त किया गया है।उपसंचालक ने बताया कि कलेक्टर सीधी के लॉगिन पासवर्ड से दिनांक 01.04.2020 से 31.07.2020 तक टाप 20 यूरिया बायर की प्राप्त सूची अनुसार उर्वरक विक्रेता मेसर्स शिवेन्द्र कुमार मिश्रा पथरोला विकासखण्ड मझौली जिला सीधी के द्वारा दिनांक 29.04.2020 को प्रतिभा गुप्ता एवं रामखेलावन गुप्ता ग्राम पथरौला को 200-200 बैग यूरिया का अनियमित रूप से वितरण करते हुए कालाबाजारी की गई जिससे उर्वरक नियंत्रण आदेश 1985 एवं आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 में निहित प्रावधानों का उल्लंघन पाये जाने पर कार्यालयीन पत्र दिनांक 25.08.2020 द्वारा उक्त विक्रेता को कारण बताओं सूचना जारी कर 03 दिवस के अन्दर उचित माध्यम से तर्कसंगत एवं समाधानकारक जबाव चाहा गया जिस पर विक्रेता द्वारा निर्देशों की अवहेलना करते हुए न तो कोई लिखित जबाव दिया गया न ही अपने बचाव पक्ष में कोई कथनध्बयान प्रस्तुत किया गया। उक्त कृत्य के कारण उर्वरक नियंत्रण आदेश 1985 के खण्ड 28 (ग) एवं आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 की धारा 3ध्7 का उल्लंघन पाये जाने पर उर्वरक आदेश 1985 के खण्ड 31 में प्रदत्त शक्तियों को उपयोग में लाते हुए विक्रेता का लायसेंस प्रभाव से निरस्त किया गया है।-------------------धान की फसल को कीट एवं बीमारी से बचाव हेतु सलाह
सीधीउप संचालक किसान कल्याण तथा कृषि विकास राजेश सिंह चौहान ने बताया कि सीधी जिले में फील्ड विजिट के दौरान धान फसल में निम्नानुसार कीट एवं बीमारी देखी गयी है, जिसका प्रकोप बढऩे की संभावना है। श्री चौहान ने वर्तमान समय में धान की फसल में कीट एवं बीमारी के लक्षण एवं उपचार के सम्बंध में निम्न सलाह दी हैं।-------------------जिले में मिले 41 नए कोरोना संक्रमित, 9 व्यक्तियों ने जीती कोरोना से जंग
कुल संक्रमित 457, डिस्चार्ज 285, एक्टिव केस 170, मृत्यु 2सीधीमुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बी.एल. मिश्रा के द्वारा जानकारी दी गई है कि कल देर शाम को रीवा मेडिकल कॉलेज वायरोलॉजी लैब से 137 की रिपोर्ट प्राप्त हुई है जिनमें से 16 व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। उन्होंने बताया कि रैपिड एंटीजन किट द्वारा 114 लोगों की जांच की गई जिसमें से 25 पॉजिटिव पाए गए हैं। सभी को आइसोलेशन वार्ड में भर्ती करने, कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग और कंटेन्मेंट एरिया बनाने की कार्यवाही की जा रही है।मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मिश्रा ने बताया कि कोरोना संक्रमण से 9 लोगों को स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया है। इन्हें होम आइसोलेशन में एक सप्ताह के रहने के लिए समझाइश देते हुए आवश्यक दवाओं के सेवन करने के लिए दवा प्रदान की गई है तथा सभी आवश्यक सावधानियां रखने की सलाह दी गई है।अब जिले में कुल 457 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं। अब तक 285 व्यक्तियों को स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज किया जा चुका है। अब जिले में कुल एक्टिव केस 170 हो गए हैं।
Similar Post You May Like
-
रोली मेमोरियल में नि:शुल्क नेत्र शिविर संपन्न, आपरेशन के लिये 81 मरीज भेजे गयें चित्रकूट
सीधी। रोली मेमोरियल चैरिटेबल ट्रस्ट की ओर से 26 अक्टूबर को आयोजित नि:शुल्क नेत्र शिविर मे 271 से अधिक मरीजों का नेत्र परीक्षण सदगुरू नेत्र चिकित्सालय चित्रकूट से आये नेत्र विशेषज्ञो द्वारा किया गया और मोतिया बिन्द तथा अन्य समस्याओं से पीडि़त 81 मरीजों को आपरेशन आदि के लिये नि:शुल्क चित्रकूट भेजा गया। जिन मरीजों का उपचार दवा से होना था उन्हे नि:शुल्क दवा उपलब्ध कराई गई। चित्रकूट
-
किसानों के सम्मान में शनिवार को हनुमानगढ़ में कांग्रेस का विशाल आन्दोलन
सीधी। उप तहसील भवन हनुमानगढ़ मुख्य मार्ग से 5 किलोमीटर दूर असुविधा जनक जगह पर नव निर्माण कराये जाने के विरोध में दिनांक 26 अक्टूबर 2024 शनिवार सुबह 11 बजे से हनुमानगढ़ पंचायत भवन के पास विशाल आन्दोलन सुनियोजित है। जिला किसान खेत मजदूर कांग्रेस कमेटी सीधी के जिला अध्यक्ष प्रफुल्ल पाण्डेय ने जारी विज्ञप्ति माध्यम से बताया कि उप तहसील भवन हनुमानगढ़ का निर्माण कार्य मुख्य मार्ग से 05 क
-
पति को पेड़ से बांधकर पत्नी से गैंगरेप, मामले को पुलिस ने दबाए रखा
5 आरोपी हुए गिरफ्तार, 3 चल रहें फरार रीवा। मध्य प्रदेश के रीवा जिले गुढ़ थाना क्षेत्र में एक सनसनीखेज घटना सामने आई है। पिकनिक मनाने गए दंपति को बंधक बनाकर पत्नी के साथ आरोपियों ने रेप किया है। घटना सोमवार की है। पुलिस शिकायत के बाद मामले को दबाए बैठी थी। बताया जा रहा है कि आरोपियों ने पति को पेड़ से बांध दिया और पत्नी से गैंगरेप किया है। दोनों भैरवनाथ मंदिर के पास घूमने आए गए थे।
-
देहात पुलिस ने 15 पेटी कोरेक्स के साथ आरोपी को धर दबोचा
थाना देहात ने नशे के खिलाफ चलाया अभियान, मिली सफलता थाना देहात मैहर। पुलिस अधीक्षक मैहर सुधीर अग्रवाल के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी देहात अभिषेक सिंह परिहार के नेतृत्व में 1 अप्रैल 24 को नशे के व्यापार के खिलाफ बड़ी कार्यवाही की गयी। मिली जानकारी के आधार पर बताया गया कि देहात पुलिस को रात्रि गस्त के दौरान एक संदिग्ध वाहन दिखाई दिया, जिसे रोकने पर वाहन चालक द्वारा पुलिस को देख
-
दोपहर 3:00 बजे हुआ एक तरफ मतगड़ना परिणाम
विधानसभा का एक तरफ हुआ चुनाव परिणाम अजय सिंह राहुल सातवें चरण के परिणाम में 32510 शरदेंदु तिवरी को 25609 मत प्राप्त हुए। 6905 कांग्रेस पार्टी चल रही है आगे 0000 सीधी विधानसभा 77, 5वा चरण की मतगड़ना परिणाम भाजपा से रीति पाठक 27035 कांग्रेस से ज्ञान सिंह 13901 13134 मतो से रीति आगे चल रही हैं।
-
चारों विधानसभा क्षेत्र के आए द्वितीय चरण के परिणाम
सीधी विधानसभा क्षेत्र के चारों विधानसभा क्षेत्र में द्वितीय चरण की मतगणना परिणाम सीधी विधानसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी से रीति पाठक -5054 कांग्रेस पार्टी से ज्ञान सिंह -2715 में कुल मतो का अंतर -2339 चुरहट विधानसभा क्षेत्र से- अजय प्रताप सिंह राहुल कांग्रेस पार्टी - 4526 शरदेंदु तिवारी भारतीय जनता पार्टी - 4194 दोनों पार्टियों में कुल मत का अंतर - 332 धौहनी विधानसभा क्
-
विधान सभा प्रत्याशियों को प्राप्त मतो की गणना हुई प्रारंभ
सीधी। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी साकेत मालवीय, पुलिस अधीक्षक डॉ रविन्द्र वर्मा तथा भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त सामान्य प्रेक्षकों विधानसभा क्षेत्र 76-चुरहट सूरज कुमार (आईएएस), 77-सीधी शिवानंद कपासी(आईएएस), 78- सिहावल रमन चंद्र मालकार (एसीएस ) तथा 82-धौहनी सत्यवान सिंह मान(एचसीएस) की उपस्थिति में जिले के चारों विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के अभ्यर्थियों तथा निर्वाचन एज
-
सीधी में अब तक एक लाख पैंसठ हज़ार मतदाताओं ने किया मताधिकार का प्रयोग
*मतदान की जानकारी* *समय 11 बजे* 76-चुरहट 44376 म 45317 पु 89693 कुल 34.10% 77-सीधी 39054 म 37253 पु 76307 कुल 29.80% 78-सिहावल 43516 म 36159 पु 79675 कुल 31.50% 82- धौहनी 38766 म 37212 पु 75976 कुल 30.26% *कुल 165712 म 155941पु 321653 कुल 32.38%*
-
विंध्य जनता पार्टी के प्रत्याशी ने चुनाव न लडऩे का किया ऐलान
जमीनी स्तर पर जन सेवा के कार्य रहेगें जारी - इंजी.आशीष सीधी। रविवार को विंध्य जनता पार्टी के प्रत्याशी विधान सभा क्षेत्र 78 सिहावल से इंजीनियर आशीष मिश्रा द्वारा पत्रकार वार्ता आयोजित कर कहा गया कि यर्थाथ के धरातल पर जन सेवा के कार्य पूर्व की भॉति आगे भी यथावत जारी रहेगें। विंध्य जनता पार्टी का जिले एवं प्रदेश के सर्वागिंण विकास हेतु सराहनीय प्रयाश हैं किन्तु विधान सभा चुना
-
विधानसभा निर्वाचन के लिए प्रेक्षक नियुक्त
सीधी और धौहनी के लिए शिवानंद कपासी तथा चुरहट और सिहावल के लिए सूरज कुमार रहेंगे प्रेक्षक सीधी भारत निर्वाचन आयोग द्वारा विधानसभा आम निर्वाचन 2023 हेतु सीधी जिले के विधानसभा क्षेत्र सीधी- 077 एवं विधानसभा क्षेत्र धौहनी - 082 के शिवानंद कपासी आई.ए.एस. तथा विधानसभा क्षेत्र चुरहट- 076 एवं विधानसभा क्षेत्र सिहावल-078 के जनरल आब्जर्वर सूरज कुमार आईएएस को सामान्य प्रेक्षक नियुक्त किया गया है