लोकायुक्त टीम ने रिश्वत लेते सचिव को रंगे हॉथों किया गिरफ्तार

1275 By 7newsindia.in Thu, Dec 31st 2020 / 10:41:05 मध्य प्रदेश     
शैलेन्द्र दाहिया मझौली।
जिले मे भ्रष्टाचार वर्तमान मे लोकाचार की श्रेणी मे आता जा रहा है, मॉग के अनुसार उचित विधिक कार्यवाही के अभाव मे रिश्वत खोरी का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। बताया जा रहा है कि शिकायत मिलने के बाद तथ्यों की जॉच के बाद लोकायुक्त टीम के द्वारा जरूर समय समय पर उचित विधिक कार्यवाही की ओर रूख किया जाता है। ऐसा ही एक मामला गुरूवार की सुबह जनपद पंचायत मझौली कार्यालय खुलने के बाद दिखने को मिला जहॉ लोकायुक्त टीम के द्वारा रिश्वत खोर आरोपी को ट्रैप किया गया है, जिसके चलते जिले मे सनसनी फैल गयी है। 
उक्त मामला मझौली जनपद क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत दादर का बताया जा रहा है। जहां जनपद पंचायत मझौली के प्रांगण में सचिव राम प्रकाश द्विवेदी 5000 रूपए की रिश्वत लेते लोकायुक्त टीम ने रंगे हॉथों गिरफ्तार किया है। यह रिश्वत फरियादी के माता की मृत्यु पर शासन द्वारा जारी राष्ट्रीय सहायता राशि दिलाने के नाम पर ली जा रही थी। जिसकी शिकायत फरियादी द्वारा लोकायुक्त रीवा में की गई थी। योजनाबद्ध तरीके से उक्त कार्यवाही की गई, जनपद प्रांगण में सचिव द्वारा फरियादी से 5000 रूपए लिये गयें।  फरियादी द्वारा बताया गया कि सचिव का हाथ से टीम ने चिहिंत अंक की नोट एवं  कैमिकल का हॉथों मे होना पाया गया। विभागीय कार्यवाही दोपहर तक जारी होना बताया जा रहा है।
 

Similar Post You May Like

ताज़ा खबर