सीधी एवं सेमरिया में लगा स्टाफ को जिले का पहला स्वादेसी कोरोना वैक्सीन

1072 By 7newsindia.in Sat, Jan 16th 2021 / 08:55:04 मध्य प्रदेश     

 स्वदेशी वैक्सीन का पहला टीका राम साहू सपोर्टिंग स्टाफ  को लगा

 
सीधी। शनिवार की सुबह करीब 11:00 बजे मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के कार्यालय के समीप वैक्सीन रूम में सीधी जिले का पहला कोरोना टीका राम साहू को लगा। उक्त कार्यक्रम का शुभारंभ नरेंद्र मोदी मोदी  के द्वारा वेबीनार के माध्यम से किया गया। वही दोपहर 12 के वाद मेडिकल स्टाफ सेमरिया में भी कार्यक्रम का सुभारम्भ करते हुए पहला अजीत कुमार नावेत डाटा इंट्री ऑपरेटर सेमरिया को लगाया गया। दोनों व्यक्ति पूरी तरह से स्वस्थ हैं साथ ही दूसरा डोज 28 दिन के बाद लगाया जाएगा।
 उक्त अवसर पर सीधी विधायक पंडित केदारनाथ शुक्ला सीधी, कलेक्टर रविंद्र कुमार चौधरी, पुलिस अधीक्षक पंकज कुमावत, सीईओ श्री शुक्ला सहित स्वास्थ्य विभाग  अमला मौजूद रहा।
 
 बताया जा रहा है कि सीधी एवं सेमरिया  स्थानों पर एक साथ कार्यक्रम का शुभारंभ जिले में किया गया है।  जिले में पहला कोरोनावायरस  का टीका  स्वास्थ्य स्टाफ को लगाया जा रहा है। टीकारण के द्वितीय चरण में फ्रंटलाइनर को शामिल किया गया है। जिसमें राजस्व अमला, पुलिस, पत्रकार सहित अन्य लोगों को चिन्हित किया जाएगा।
 सीधी विधायक पंडित केदारनाथ शुक्ला ने आमजन से अपील की है की उक्त महान पर्व को सफल बनाएं किसी भी प्रकार की भ्रामक जानकारी में ना पड़े।
दुनिया के सबसे बड़े टीकाकरण अभियान की हुई शुरुआत 
 
सीधी में पहला टीका मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय के सपोर्ट स्टॉफ  रामजी साहू को लगाया गया
 
#LargestVaccineDrive

Similar Post You May Like

ताज़ा खबर