रेस्क्यू टीम के हाथ लगी बड़ी सफलता

3026 By 7newsindia.in Fri, Feb 19th 2021 / 06:32:26 प्रेम ग्रन्थ     

 *7NEWSINDIA.IN* 

 
सीधी बस दुर्घटना अपडेट--चौथे दिन भी शुरू हुआ बाणसागर नहर रीवा जिले के सिलपरा से सर्चिंग का कार्य । 
 
शुक्रवार की सुबह तक सीधी जिले ही नहीं पूरे देश में तीन शवों का ना मिलना चर्चा का विषय बना था।
 वहीं शुक्रवार की सुबह रेस्क्यू टीम के द्वारा एक शव अभी-अभी पानी से बाहर निकाला गया है।
 जिसे पीएम हेतु रामपुर नैकिन चिकित्सालय भिजवाया जा रहा है।
 
SDERF प्लाटून कमांडर मयंक तिवारी और NDRF की टीम कंपनी कमाण्डर मिथलेश कुमार के नेतृत्व में की गई उक्त कार्यवाही। 
 तीव्र गति से बहते पानी के बीच जान जोखिम में डाल कर  रेसक्यू आपरेशन अभी जारी है।
2 शवों का मिलना अभी शेष है।
------------------------
👉 बाणसागर नहर में सर्च ऑपरेशन जारी
👉 दुर्घटना के शिकार एक व्यक्ति का मिला शव, अभी तक नहीं हुई पहचान
👉 मृतकों की संख्या बढ़कर हुई 52
 
एनडीआरएफ तथा एसडीआरएफ के दल एवं पुलिस होमगार्ड के जवानों द्वारा लगातार चौथे दिन भी बाणसागर नहर में सर्च ऑपरेशन जारी है। आज सुबह रीवा जिले की सीमा में दुर्घटना के शिकार एक अन्य व्यक्ति का शव प्राप्त हुआ है। मृतक की अभी तक पहचान नहीं हो पायी है। इस प्रकार बस दुर्घटना में मृतकों की संख्या बढ़कर 52 हो गयी है।

Similar Post You May Like

ताज़ा खबर