9वीं एवं 10वीं की कक्षाएँ 5 अगस्त से होंगी प्रारंभ

818 By 7newsindia.in Tue, Aug 3rd 2021 / 09:37:52 मध्य प्रदेश     

 मुख्यमंत्री श्री चौहान ने विद्यार्थियों, शिक्षक और अभिभावकों से किया वर्चुअल संवाद


सीधी 
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा है कि विद्यार्थियों के लिए अच्छी शिक्षा और स्वास्थ्य, दोनों ही हमारे लिए महत्वपूर्ण हैं। प्रदेश में कोरोना संक्रमण को देखते हुए धीरे-धीरे हमने कक्षाएँ प्रारंभ की हैं। नवीं एवं दसवीं की कक्षाएं भी 5 अगस्त से प्रारंभ की जा रही हैं। अभी ये कक्षाएँ सप्ताह में दो-दो दिन ही लगेगी।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि कोरोना काल में स्कूल, कॉलेज तो बंद थे, परन्तु शिक्षण कार्य निरंतर चलता रहा। फिर चाहे वो ऑनलाइन क्लासेस हों अथवा टीवी कार्यक्रम, रेडियो, वाट्सएप ग्रुप आदि के माध्यम से हों। इसमें अभिभावक और शिक्षकों ने भी अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। 
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने आज ‘विद्यार्थी संवाद कार्यक्रम’ में मुख्यमंत्री निवास से विद्यार्थी, शिक्षक एवं अभिभावकों से वर्चुअल चर्चा की। संवाद कार्यक्रम में स्कूल शिक्षा राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार)  श्री इंदर सिंह परमार भी उपस्थित थे।
 

विद्यार्थी लक्ष्य करें निर्धारित

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि विद्यार्थियों को अपना लक्ष्य निर्धारित करना चाहिए। उन्होंने छात्रों को अपने लक्ष्य को अर्जुन की तरह सुनिश्चित करने के लिए कहा। जिस प्रकार तीरंदाजी के प्रशिक्षण के समय गुरु द्रोणाचार्य के यह पूछने पर कि उसे क्या दिखाई दे रहा है, अर्जुन ने कहा था कि उसे न पेड़ दिखाई दे रहा है और न चिडि़या, उसे सिर्फ चिडि़या की आँख दिखाई दे रही है, उसी प्रकार छात्रों को भी एकाग्रचित्त होकर अपनी पढ़ाई करनी चाहिए।
 

हमारा घर - हमारा विद्यालय

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि इस चुनौतीपूर्ण समय में को-एजुकेटर के रूप में अभिभावकों की भूमिका और अधिक बढ़ जाती है। आप लोग परिवार में पढ़ाई के लिए अनुकूल माहौल बनाएँ और ष्हमारा घर - हमारा विद्यालयष् की परिकल्पना को साकार करें। अभिभावक शिक्षकों से जीवंत संपर्क बनाए रखें और बच्चों को पढ़ाई के साथ खेलकूद, व्यायाम, प्राणायाम आदि फिजिकल एक्टिविटी भी कराते रहें।
 

माता-पिता हैं पहले शिक्षक

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि बच्चों के पहले शिक्षक माता-पिता ही होते हैं। आप उन्हें कैसे संस्कार देते हैं, यह बच्चों का भविष्य तय करता है। मुझे याद है कि मेरे दोनों बेटों के जन्म के बाद मैंने उनके कान में सबसे पहले गायत्री मंत्र सुनाया था। आज भी मैं उन्हें धार्मिक ग्रंथों के अध्ययन के लिए प्रेरित करता रहता हूँ।
 

नवम्बर में ‘नेशनल अचीवमेंट सर्वे’ 

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि नई शिक्षा नीति के तहत नवम्बर में एन.ए.एस (राष्ट्रीय उपलब्धि सर्वेक्षण) भी आयोजित किया जायेगा, जिसमें मध्यप्रदेश राज्य को टॉप 10 में लाने का लक्ष्य रखें। नई शिक्षा नीति में व्यावसायिक शिक्षा पर अधिक जोर दिया गया है। विद्यार्थियों को विश्व-स्तरीय और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध कराने के लिए ‘कल्चर ऑफ एक्सीलेंस’ विकसित करने और फ्यूचर जॉब्स के लिए तैयार करने की दृष्टि से प्रदेश में सीएम राइज स्कूल खोले जायेंगे।
 

अपने स्वास्थ्य का भी ध्यान रखें

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने बच्चों से कहा कि पढ़ाई के साथ अपने स्वास्थ्य का भी ध्यान रखें। अच्छा एवं स्वास्थ्यवर्धक भोजन करें। भोजन तीन प्रकार का करें। हित भोग- जो हितकारी हो, मित भोग- जो भूख से कम खाया जाए और ऋतु भोग- जो मौसम के अनुरूप हो।
 

“गुजरा जमाना बचपन का..........”

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने “गुजरा जमाना बचपन का” पंक्तियाँ गाते हुए कहा कि मुझे आज भी अपने बचपन के दोस्त, अपने टीचर, शैतानियाँ और खान-पान सब याद आता है। हम भी स्कूल में बेर, कबीट, आम आदि खाया करते थे। आज आप लोग पिज्जा, बर्गर, कोल्ड ड्रिंक जैसे जंक फूड ज्यादा खा रहे हैं, जो सेहत के लिए नुकसानदायक हैं। आप ये खायें, परंतु कभी कभी। 
संवाद कार्यक्रम में मुख्यमंत्री श्री चौहान ने विदिशा की कुमारी आस्था तिवारी, दमोह के प्रशांत, जबलपुर की मान्या साहू, रायसेन के मोहित शर्मा एवं भोपाल की श्रुति गुप्ता से चर्चा की। प्रमुख सचिव स्कूल शिक्षा श्रीमती रश्मी अरूण शमी ने कार्यक्रम की रूपरेखा रखी। संचालक राज्य शिक्षा केंद्र श्री एस. धनराजू भी उपस्थित थे।

-------------------


10 अगस्त तक कर सकेंगे एडवांस सर्टिफिकेट इन प्रिसिजन इंजीनियरिंग के लिए आवेदन


सीधी 
ग्लोबल स्किल्स पार्क सिटी कैम्पस में अंतर्राष्ट्रीय मापदण्डों पर आधारित दक्षता के लिए एक वर्षीय एडवांस सर्टिफिकेट इन प्रिसिजन इंजीनियरिंग कोर्स के लिए अब 10 अगस्त तक आवेदन किया जा सकेगा। पूर्व में आवेदन की अंतिम तिथि 31 जुलाई निर्धारित थी। 
एडवांस सर्टिफिकेट इन प्रिसिजन इंजीनियरिंग कोर्स के लिए आईटीआई (टर्नर, फिटर, मशीनिस्ट, मशीनिस्ट ग्राइंडर, मेकेनिक मशीन टूल मेंटेनेंस, मेकेनिकल/इंडस्ट्रियल/प्रोडक्शन में डिप्लोमा अथवा बी.ई. या बी.टेक. की पात्रता मान्य होगी। 
ऑनलाइन आवेदन फॉर्म 10 अगस्त तक उपलब्ध होगें। आवेदक ढूूू.हसवइंसेापससेचंता.उच.हवअ.पदझ पर पंजीयन कर सकते हैं। विस्तृत जानकारी के लिए मोबाइल नम्बर 9893346258, 8269433474 अथवा ई-मेल ंकउपेेपवद.ुेच/उच.हवअ.पद पर सम्पर्क किया जा सकता है।

-------------------

मातृशक्ति ही विश्व की निर्मात्री है - मंत्री सुश्री ठाकुर


सीधी 
पर्यटन, संस्कृति और आध्यात्म मंत्री सुश्री उषा ठाकुर ने कहा कि मातृशक्ति ही विश्व की निर्मात्री है। मातृशक्ति ने ही भारत के वीर महापुरुषों को जन्म दिया और बचपन से ही उनके चित्त में स्वतंत्रता, देश प्रेम, त्याग, बलिदान जैसे महान गुणों को अंकुरित किया। अब यह समय है जब मातृशक्ति देश को विश्व गुरु बनाने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका अदा करे। 
सुश्री ठाकुर पंजाबी साहित्य अकादमी द्वारा श्री गुरु तेगबहादुर के 400वें प्रकाश पर्व पर आयोजित ष्राष्ट्रीय उत्थान में महिलाओं की भूमिका- वर्तमान परिपेक्ष्य मेंष् विषय पर ऑनलाइन वेबिनार को संबोधित कर रही थी। सुश्री ठाकुर ने कहा कि पंजाबी समाज की महिलाएँ अपने शौर्य और बलिदान के साथ दीन और दुखियों की सेवाओं के लिए भी जानी जाती हैं। उन्होंने समाज-सेवा, समाज-परिवर्तन और समाज के विकास में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया है। 
मंत्री सुश्री ठाकुर ने गुरु तेग बहादुर को उनके 400वें प्रकाश पर्व पर कोटि-कोटि प्रणाम किया। सुश्री ठाकुर ने कहा कि गुरु तेग बहादुर का त्याग, धैर्य, साहस और कुरीतियों के विरुद्ध उनकी चेतना अनुकरणीय है। उन्होंने धर्मांतरण के खिलाफ मुखर होकर आवाज उठाई। औरंगजेब भी उनके साहस और आत्मबल को डिगा नहीं पाया था। उन्होंने भारत को विकास के पथ पर अग्रसर करने में कोई कसर नहीं छोड़ी। 
सुश्री ठाकुर ने वेबिनार में समाज सेवा से जुड़ी सभी महिलाओं से आव्हान किया कि कोरोना काल की संकट की घड़ी में समाज के दीन और दुखियों की मदद के लिए आगे आयें। आस-पास और पड़ोस के अनाथ बच्चों की पढ़ाई और लालन-पालन का बीड़ा उठाये, उन्हें शासकीय योजनाओं का पूरा लाभ दिलाये। आज़ादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर सुश्री ठाकुर ने सभी से आग्रह किया कि अपने-अपने घर की बैठकों में वीर महापुरुषों, वीरांगनाओं और क्रांतिकारियों के चित्र लगायें। ये चित्र परिवार में सद्गुणों का संचार करेंगे।
वेबिनार अखिल भारतीय सामाजिक समरसता मंच के तत्वावधान में पंजाबी साहित्य अकादमी द्वारा आयोजित किया गया था। वेबिनार में पंजाबी साहित्य एकादमी निदेशक नीरू ज्ञानी, सरदार संत डॉ. स्वामी रामेश्वरानन्द, डॉ. निशा ठाकुर, सामाजिक समरसता मंच के मध्य भारत प्रदेश अध्यक्ष स. गुरदीप सिंह खनूजा, अखिल भारतीय महासचिव श्री बिहारी लाल, राष्ट्रीय महासचिव  श्री अविनाश जायसवाल और गुरबाणी प्रचारक बीबी अमृत कौर सहित पंजाबी समाज के श्रद्धालु, अनुयायी और समाज सेवक सम्मिलित हुए।


-------------------

“भारत को पदक ही नहीं, सम्मान भी मिला”


मुख्यमंत्री श्री चौहान ने बैडमिंटन खिलाड़ी पी.वी.सिंधु को दी बधाई

सीधी 
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भारत की प्रतिभाशाली बैडमिंटन खिलाड़ी पी.वी. सिंधु द्वारा टोक्यो ओलंपिक में महिला बैडमिंटन में कांस्य पदक जीतने पर बधाई दी है। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि बेहतर प्रदर्शन करते हुए सुश्री पी.वी.सिंधु ने भारत को पदक ही नहीं सम्मान भी दिलवाया है। उन्होंने चीन की खिलाड़ी के साथ खेलते हुए शानदार तरीके से विजय प्राप्त की है। अनेक जूनियर खिलाड़ी इस विजय से प्रेरित होंगे। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने इस संबंध में ट्वीट कर समस्त खेल प्रेमियों को भी इस पदक प्राप्ति पर बधाई दी है।

-------------------


 

 

Similar Post You May Like

  •   रोली मेमोरियल में नि:शुल्क नेत्र शिविर संपन्न,  आपरेशन के लिये 81 मरीज भेजे गयें चित्रकूट

    रोली मेमोरियल में नि:शुल्क नेत्र शिविर संपन्न, आपरेशन के लिये 81 मरीज भेजे गयें चित्रकूट

     सीधी।  रोली मेमोरियल चैरिटेबल ट्रस्ट की ओर से 26 अक्टूबर को आयोजित नि:शुल्क नेत्र शिविर मे 271 से अधिक मरीजों का नेत्र परीक्षण सदगुरू नेत्र चिकित्सालय चित्रकूट से आये नेत्र विशेषज्ञो द्वारा किया गया और मोतिया बिन्द तथा अन्य समस्याओं से पीडि़त 81 मरीजों को आपरेशन आदि के लिये नि:शुल्क चित्रकूट भेजा गया। जिन मरीजों का उपचार दवा से होना था उन्हे नि:शुल्क दवा उपलब्ध कराई गई। चित्रकूट

  • किसानों के सम्मान में शनिवार को हनुमानगढ़ में कांग्रेस का विशाल आन्दोलन

    किसानों के सम्मान में शनिवार को हनुमानगढ़ में कांग्रेस का विशाल आन्दोलन

    सीधी। उप तहसील भवन हनुमानगढ़ मुख्य मार्ग से 5 किलोमीटर दूर असुविधा जनक जगह पर नव निर्माण कराये जाने के विरोध में दिनांक 26 अक्टूबर 2024 शनिवार सुबह 11 बजे से हनुमानगढ़ पंचायत भवन के पास विशाल आन्दोलन सुनियोजित है।  जिला किसान खेत मजदूर कांग्रेस कमेटी सीधी के जिला अध्यक्ष प्रफुल्ल पाण्डेय ने जारी विज्ञप्ति माध्यम से बताया कि उप तहसील भवन हनुमानगढ़ का निर्माण कार्य मुख्य मार्ग से 05 क

  •  पति को पेड़ से बांधकर पत्नी से गैंगरेप, मामले को पुलिस ने दबाए रखा

    पति को पेड़ से बांधकर पत्नी से गैंगरेप, मामले को पुलिस ने दबाए रखा

     5 आरोपी हुए गिरफ्तार, 3 चल रहें फरार रीवा।  मध्य प्रदेश के रीवा जिले गुढ़ थाना क्षेत्र में एक सनसनीखेज घटना सामने आई है। पिकनिक मनाने गए दंपति को बंधक बनाकर पत्नी के साथ आरोपियों ने रेप किया है। घटना सोमवार की है। पुलिस शिकायत के बाद मामले को दबाए बैठी थी। बताया जा रहा है कि आरोपियों ने पति को पेड़ से बांध दिया और पत्नी से गैंगरेप किया है। दोनों भैरवनाथ मंदिर के पास घूमने आए गए थे।

  • देहात पुलिस ने 15 पेटी कोरेक्स के साथ आरोपी को धर दबोचा

    देहात पुलिस ने 15 पेटी कोरेक्स के साथ आरोपी को धर दबोचा

    थाना देहात ने नशे के खिलाफ चलाया अभियान, मिली सफलता  थाना देहात मैहर। पुलिस अधीक्षक मैहर सुधीर अग्रवाल के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी देहात अभिषेक सिंह परिहार के नेतृत्व में  1 अप्रैल 24 को नशे के व्यापार के खिलाफ बड़ी कार्यवाही की गयी। मिली जानकारी के आधार पर बताया गया कि देहात पुलिस को रात्रि गस्त के दौरान एक संदिग्ध वाहन दिखाई दिया, जिसे रोकने पर वाहन चालक द्वारा पुलिस को देख

  • दोपहर 3:00 बजे हुआ एक तरफ मतगड़ना  परिणाम

    दोपहर 3:00 बजे हुआ एक तरफ मतगड़ना परिणाम

     विधानसभा का एक तरफ हुआ चुनाव परिणाम    अजय सिंह राहुल सातवें चरण के परिणाम में 32510 शरदेंदु तिवरी को 25609 मत प्राप्त हुए।   6905 कांग्रेस पार्टी चल रही है आगे   0000 सीधी विधानसभा 77,  5वा चरण की मतगड़ना परिणाम   भाजपा से रीति पाठक  27035  कांग्रेस से ज्ञान सिंह 13901   13134 मतो से रीति आगे चल रही हैं।

  • चारों विधानसभा क्षेत्र के आए द्वितीय चरण के परिणाम

    चारों विधानसभा क्षेत्र के आए द्वितीय चरण के परिणाम

    सीधी विधानसभा क्षेत्र के चारों विधानसभा क्षेत्र में द्वितीय चरण की मतगणना परिणाम     सीधी विधानसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी से रीति पाठक -5054 कांग्रेस पार्टी से ज्ञान सिंह -2715   में कुल मतो का अंतर -2339   चुरहट विधानसभा क्षेत्र  से-  अजय प्रताप सिंह राहुल कांग्रेस पार्टी - 4526 शरदेंदु तिवारी भारतीय जनता पार्टी - 4194 दोनों पार्टियों में कुल मत का अंतर - 332   धौहनी विधानसभा क्

  • विधान सभा प्रत्याशियों को प्राप्त मतो की गणना हुई प्रारंभ

    विधान सभा प्रत्याशियों को प्राप्त मतो की गणना हुई प्रारंभ

      सीधी।  कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी साकेत मालवीय, पुलिस अधीक्षक डॉ रविन्द्र वर्मा तथा भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त सामान्य प्रेक्षकों विधानसभा क्षेत्र 76-चुरहट सूरज कुमार (आईएएस), 77-सीधी शिवानंद कपासी(आईएएस), 78- सिहावल रमन चंद्र मालकार (एसीएस ) तथा 82-धौहनी सत्यवान सिंह मान(एचसीएस) की उपस्थिति में जिले के चारों विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के अभ्यर्थियों तथा निर्वाचन एज

  • सीधी में अब तक  एक लाख पैंसठ हज़ार मतदाताओं ने किया मताधिकार का प्रयोग

    सीधी में अब तक एक लाख पैंसठ हज़ार मतदाताओं ने किया मताधिकार का प्रयोग

     *मतदान की जानकारी*   *समय 11 बजे*   76-चुरहट 44376 म 45317 पु 89693 कुल 34.10% 77-सीधी   39054 म 37253 पु 76307 कुल 29.80% 78-सिहावल 43516 म 36159 पु 79675 कुल 31.50% 82- धौहनी 38766 म 37212 पु 75976 कुल 30.26%   *कुल 165712 म 155941पु 321653 कुल 32.38%*

  •   विंध्य जनता पार्टी के प्रत्याशी ने चुनाव न लडऩे का किया ऐलान

    विंध्य जनता पार्टी के प्रत्याशी ने चुनाव न लडऩे का किया ऐलान

     जमीनी स्तर पर जन सेवा के कार्य रहेगें जारी - इंजी.आशीष सीधी।  रविवार को विंध्य जनता पार्टी के प्रत्याशी विधान सभा क्षेत्र 78 सिहावल से इंजीनियर आशीष मिश्रा द्वारा पत्रकार वार्ता आयोजित कर कहा गया कि यर्थाथ के धरातल पर जन सेवा के कार्य पूर्व की भॉति आगे भी यथावत जारी रहेगें। विंध्य जनता पार्टी का जिले एवं प्रदेश के सर्वागिंण विकास हेतु सराहनीय प्रयाश हैं किन्तु विधान सभा चुना

  •   विधानसभा निर्वाचन के लिए प्रेक्षक नियुक्त

    विधानसभा निर्वाचन के लिए प्रेक्षक नियुक्त

    सीधी और धौहनी के लिए शिवानंद कपासी तथा चुरहट और सिहावल के लिए सूरज कुमार रहेंगे प्रेक्षक सीधी  भारत निर्वाचन आयोग द्वारा विधानसभा आम निर्वाचन 2023 हेतु सीधी जिले के विधानसभा क्षेत्र सीधी- 077 एवं विधानसभा क्षेत्र धौहनी - 082 के शिवानंद कपासी आई.ए.एस. तथा विधानसभा क्षेत्र चुरहट- 076 एवं विधानसभा क्षेत्र सिहावल-078 के जनरल आब्जर्वर सूरज कुमार आईएएस को सामान्य प्रेक्षक नियुक्त किया गया है

ताज़ा खबर