विशाल भगवा यात्रा का हुआ भव्य आयोजन, बच्चो की झाकियां रही आकर्षण का केंद्र

719 By 7newsindia.in Fri, Jan 14th 2022 / 14:23:34 मध्य प्रदेश     

 हिन्दू समाज को एक सूत्र में पिरोने का कार्य हुआ सफल, विभिन्न संगठन प्रमुख मंच मे रहें मौजूद  

 
सीधी। 
विगत कई वर्षों से हिंदू जागरण मंच के प्रयास से 12 जनवरी को स्वामी विवेकानंद जी के जन्म जयंती को भव्य रूप में मनाने का एक अभिनव प्रयास होता आ रहा है। इस हेतु हिंदू जागरण मंच के कार्यकर्ता व पदाधिकारी अपने टोली के माध्यम से घर.घर जाकर जिले के सभी थाना इकाइयों एवं शहर में के सभी वार्डों में सघन जनसंपर्क करके हिंदू समाज के जागरण का कार्य कर लोगो को कार्यक्रम में आमंत्रित करने का एक पुनीत कार्य करते हैं। संगठन के समस्त कार्यकर्ता जी जान से जुटते हैं, जिसके फलस्वारूप बुधवार को जिला मुख्यालय में देखने को मिला, पूरा शहर भगवामय दिखने लगा और खण्ड खण्ड में विखरे लोगों को एक मंच में लाने का सराहनीय कार्य सफल हुआ। 
स्वामी विवेकानंद जी के सपनों को साकार करने का एक दृढ़ संकल्प लेकर हिंदू जागरण मंच के कार्यकर्ताओं ने जिले में एक ऐसा माहौल एक ऐसी भूमिका बना दी है की 12 जनवरी का यह उत्सव, एक उत्सव ही नहीं एक महोत्सव के रूप में हर दिल, हर हिंदू हृदय में बस सा गया है। उसके फलस्वरुप पूरा शहर भगवा मय में हो जाता है। ऐसा ही दृश्य बुधवार को जिला मुख्यालय मे देखने को मिला। 
 

हिन्दू समाज को एक सूत्र में पिरोने का कार्य हुआ सफल - 

इस बार के कार्यक्रम को और भव्यता प्रदान करने के लिए हिंदू जागरण मंच के सदस्यों द्वारा स्टेडियम के एक छोटे से मंच को और बड़ा स्वरूप प्रदान किया और उस मंच पर बिना किसी द्वेष व बिना किसी प्रतिस्पर्धा के एक बड़े ह्रदय का परिचय देते हुए हिंदू समाज सभी जातियों और सभी संगठनों के मुखिया को विराजमान कर संपूर्ण हिंदू समाज की एकता व एकजुटता का एक विजयमंत्र इस मंच के माध्यम से दिया। मंच की उपस्थिति और भव्यता से ऐसा प्रतीत हो रहा था की जैसे संपूर्ण हिंदू समाज को एकजुट करने का जो बीड़ा अपने मन में हिंदू जागरण मंच के कार्यकर्ताओं ने उठाया है उसका एक स्पष्ट स्वरूप आज इस मंच पर परिलक्षित हो रहा था।

दो प्रमुख वक्ताओं ने किया संबोधित - 

महाकाल की नगरी उज्जैन से आए हुए आचार्य राम स्वरूप ब्रह्मचारी जी एवं ग्वालियर से आए पं. सुधाकर चतुर्वेदी ने वहां पर उपस्थित सभी हिंदू जनसमूह को संबोधित कर हिंदुत्व के लिए एकजुट होने की बात कही। कार्यक्रम में उद्बोधन के उपरांत शहर में भगवा यात्रा निकाली गई जिसका स्वरूप जो देखते ही बनता था। ऐसा प्रतीत हो रहा था मानो पूरा शहर भगवा रंग से पट गया हो, एक जनसैलाब सडक़ो पर था।
 

सुमित ने जताया आभार - 

कार्यक्रमों की शुरुआत सांस्कृतिक कार्यक्रमों से हुई जिसमें बच्चों एवं सुलोचना पांडे ने अपने गीतों के माध्यम से लोगों को मंत्रमुग्ध किया, सांस्कृतिक कार्यक्रमों का संचालन देवेंद्र सोनी ने किया। कार्यक्रम का सफल संचालन रोशन केसरवानी ने, स्वागत भाषण डॉक्टर वर्षा गौतम के द्वारा एवं संगठन का प्रतिवेदन हिंदू जागरण मंच के युवा वाहिनी के प्रांत संयोजक सुमित जायसवाल के द्वारा प्रस्तुत किया गया। तत्पश्चात अतिथियों का तिलक व अंग वस्त्र पहनाकर स्वागत जिलाध्यक्ष पुनीत में त्रिपाठी द्वारा किया गया। कार्यक्रम का आभार युवा वाहिनी के जिलाध्यक्ष सुनील भूर्तिया द्वारा किया गया वहीं हृदय से आभार सुमित जायसवाल ने व्यक्त किया।
 

Similar Post You May Like

ताज़ा खबर