एफआईआर न लिखने के बदले मांगी एक लाख रूपए की रिश्वत, लोकायुक्त ने रंगे हॉथो किया गिरफ्तार

850 By 7newsindia.in Tue, Jun 27th 2023 / 11:21:44 प्रशासनिक     
पुलिस कर्मी के द्वारा बड़े अधिकारियों के नाम से एक लाख रूपए की मांग
 
सिंगरौली/सीधी।
मंगलवार को लोकायुक्त रीवा की टीम के द्वारा रिश्वतखोर पुलिस कर्मी को रिश्वत लेते रंगे हॉथो गिरफ्तार किया गया है। मिली जानकारी के आधार पर आवेदक.आजाद प्रसाद निवासी ग्राम तमाई जिला सिंगरौली पेशे से मजदूरी का कार्य कर अपने परिवार का भरण पोषण करता है। और उसके अनुसार उसे बेवजह फॅसाया जा रहा है, जिसके लिये वह पुलिस कर्मिओं से उचित जॉच व कार्यवाही करते हुए सत्यता उजागर करने की गुहार लगाई। जिसके बदले में आरोपी पुलिस कर्मी के द्वारा बड़े अधिकारियों के नाम से एक लाख रूपए की मांग रिश्वत बतौर की गई। 
बताया गया कि 10हजार रूपए की रिश्वत लेते आरोपी पुलिस आरक्षक अनूप यादव, व संजीत यादव को दिनांक 27.6.2023 को घटना स्थल पुलिस चौकी नोडिहवा थाना गढ़वा जिला सिंगरोली से रंगे हॉथो लोकायुक्त टीम के द्वारा गिरफ्तार किया गया। आवेदक.आजाद प्रसाद की माने तो एक महिला द्वारा पुलिस के पास लिखित शिकायत में एफ आई आर ना करने के एवज में 1,00,000 रुपए की रिश्वत मांगी गई थी किन्तु आरजू मिन्नत के बाद उक्त राशि घटाकर 30 हजार रूपए तय की गई थी। जिसमें 10हजार रूपए 24 जून को पुलिस कर्मिओं द्वारा ले लिये गये थें वहीं दूसरी किस्त 10 हजार रूपए की राशि लेते हुए आज मंगलवार को आरक्षक अनूप यादव को रंगे हाथों ट्रैप किया गया। उक्त कार्यवाही में ट्रेपकर्ता अधिकारी उप पुलिस अधीक्षक प्रवीण सिंह परिहार एवं ट्रेप दल के सदस्य निरिक्षक प्रमेंद्र कुमार सहित 12 सदस्यीय दल का अहम योगदान रहा। 

Similar Post You May Like

ताज़ा खबर