नगर परिषद का बाबू रिश्वत लेते हुआ गिरफ्तार, लोकायुक्त की कार्यवाही

1113 By 7newsindia.in Fri, Oct 25th 2024 / 12:44:27 मध्य प्रदेश     
सीधी।
शुक्रवार की दोपहर रिश्वत लेते हुए लेखापाल रंगेहॉथों हुआ गिरफ्तार, नगर पालिका परिषद में निर्मित हुआ अफरा तफरी का महौल। बताया गया कि 25.10.2024 को आवेदक अभिमन्यु सिंह निवासी ग्राम चंदैनिया तहसील चुरहट जिला सीधी की शिकायत पर आरोपी विष्णु राम शर्मा बड़े बाबू प्रभारी लेखापाल  नगर परिषद चुरहट जिला सीधी को रिश्वत राशि 6500 रुपए लेते हुए गिरफ्तार किया गया है। 
बताया गया कि आरोपी का कार्यालय कक्ष लेखा कक्ष स्थापना शाखा नगर परिषद चुरहट जिला सीधी में आरोपी विष्णु राम शर्मा ने शिकायतकर्ता से उसके द्वारा किए गए कार्य के बिलों के भुगतान सीएमओ से कराने के ऐवज में रिश्वत मांगी थी। इस  बात का सत्यापन लोकायुक्त संभाग रीवा के पुलिस अधीक्षक गोपाल सिंह धाकड़ द्वारा कराया गया, शिकायत सत्यापन के दौरान आरोपी ने शिकायतकर्ता से 6500 रुपए  मांगे थे। 25 अक्टूबर 2024 को पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में टीम गठित कर आरोपी लेखापाल विष्णु राम शर्मा को शिकायतकर्ता से 6500 रुपए रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ ट्रैप किया गया है। ट्रेपकर्ता अधिकारी प्रमेंद्र कुमार उप पुलिस अधीक्षक, ट्रेप दल के सदस्य बतौर निरीक्षक जिया उल हक  सहित 12 सदस्यीय टीम द्वारा कार्रवाही की जा रही है। 
००००००००००००००००

Similar Post You May Like

ताज़ा खबर