भारत बनाम इंग्लैंड फाइनल, महिला विश्व कप 2017: रोमांचक मैच में ENG ने IND को 9 रन से हरा वर्ल्ड कप पर किया कब्जा

भारत वर्सेज इंग्लैंड फाइनल, महिला वर्ल्ड कप 2017: पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड ने 7 विकेट खोकर 228 रन बनाए। टारगेट का पीछा करते हुए भारत जीत के करीब पहुंचते ही लड़खड़ाने लगा और महज 9 रन से मैच हार गया।
इंग्लैंड ने भारत को नौ रनों से हराते हुए रविवार को आईसीसी महिला विश्व कप का खिताब अपने नाम कर लिया है। इंग्लैंड ने भारत के सामने 229 रनों का लक्ष्य रखा था, जिसे भारतीय टीम हासिल नहीं कर पाई और 48.4 ओवरों में 219 रन पर अपने सभी विकेट गंवा बैठी। इस तरह उसके हाथ से पहली बार विश्व विजेता बनने दूसरा मौका चला गया। इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए नताली स्काइवर के 51 रन और सारा टेलर के 45 रनों की मदद से निर्धारित 50 ओवरों में सात विकेट खोकर 228 रन बनाए थे। भारतीय महिला टीम एक समय तक इस लक्ष्य को हासिल करती दिख रही थी, लेकिन अंत में इंग्लैंड ने लगातार विकेट लेते हुए उसे ऐतिहासिक जीत से महरूम रखा और भारत के हाथ से जीता-जीताया मैच छीन लिया। भारत के लिए सलामी बल्लेबाज पूनम राउत ने सार्वधिक 86 रन बनाए जबकि सेमीफाइनल में शताकीय पारी खेलने वाली हरमनप्रीत कौर ने 51 रनों का योगदान दिया। इन दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 95 रनों की साझेदारी की। अंत में वेदा कृष्णामूर्ति ने 35 रनों का पारी खेलते हुए टीम को जीत दिलाने की कोशिश की, लेकिन सफल नहीं हो पाईं। इंग्लैंड की तरफ से अन्या श्रूबसोले ने छह विकेट लिए। एलेक्स हार्टले ने दो सफलताएं हासिल कीं।
10:07PM : जीत से 11 रन दूर भारत को सातवां झटका लगा। दोनों ही टीमों पर दबाव काफी नजर आ रहा है। अगले ओवर में एक और झटका। इंग्लैंड जीत से महज 1 विकेट दूर।
9:50PM : भारत को जल्द दो और झटके लग चुके हैं। झूलन गोस्वामी पहली ही गेंद पर बोल्ड। भारत जीत के करीब आकर लड़खड़ाता हुआ।
9:39PM : भारत को पूनम राउत के रूप में चौथा झटका लगा और कुछ देर बाद ही सुषमा वर्मा भी आउट। भारत की आधी टीम पवेलियन लौट चुकी है।
9:16PM : हरमनप्रीत के बाद मैदान पर वेदा कृष्णमूर्ति आईं और शुरुआत से ही शानदार बल्लेबाजी करती दिख रही हैं।
8:58PM : पूनम के बाद हरमनप्रीत कौर ने भी फिफ्टी लगा दी है। दोनों के बीच शतकीय साझेदारी हो चुकी है, जिसके दम पर भारत जीत की ओर बढ़ रहा है लेकिन इसी बीच हरमनप्रीत आउट।
8:45PM : पूनम राउत ने भी अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है। भारत को यहां से जीत के लिए 100 से भी कम रनों की दरकार है।
8:31PM : टीम इंडिया ने 2 विकेट के नुकसान पर 100 रन पूरे कर लिए हैं। पूनम राउत 44, जबकि हरमनप्रीत कौर 34 रन बनाकर खेल रही हैं। इसी के साथ ये अर्धशतकीय साझेदारी बनती हुई।
8:11PM : भारत ने 22 ओवर में 2 विकेट खोकर 75 रन बना लिए हैं। पूनम राउत 35, जबकि हरमनप्रीत कौर 20 रन बनाकर खेल रही हैं।
7:53PM : मिताली के बाद हरमनप्रीत कौर बल्लेबाजी करती हुईं। उन्होंने 23 गेंदों में 7 रन बना लिए हैं। वहीं सलामी बल्लेबाज पूनम राउत ने 27 रन बना लिए हैं।
7:37PM : मिताली राज ने 17 रन बनाकर आउट हो गई हैं। इसके साथी ही वह इस वर्ल्ड कप में सबसे अधिक रन बनाने का रिकॉर्ड के मामले में महज 3 रन से चूक गईं।
7:19PM : टीम इंडिया बेहद संभलकर खेलती हुई। भारत ने 7.3 ओवर में 1 विकेट के नुकसान पर 30 रन बना लिए हैं। पूनम राउत ने श्रबसोल की गेंद पर शानदार सिक्स लगाया। वहीं कप्तान मिताली भी उनका बखूबी साथ दे रही हैं।
7:00PM : भारत को 1.4 ओवर में पहला झटका लगा। स्मृति मंधाना लगातार 7वीं पारी में फेल। बैटिंग के लिए मैदान पर मिताली राज बल्लेबाजी के लिए आईं।
6:49PM : भारत की ओर से टारगेट का पीछा करने स्मृति मंधाना और पूनम राउत मैदान पर आईं। भारत ने पहले ओवर में महज एक सिंगल लिया।
6:24PM : इंग्लैंड ने निर्धारित 50 ओवर में 7 विकेट खोकर 228 रन बनाए। लॉरा मार्श 14 और जैनी गन 25 रन बनाकर नाबाद रहीं।
6:09PM : इंग्लैंड को 46वें
Similar Post You May Like
-
Sports News : रोहित ने थामा श्रीलंकाई झंडा, शाकिब ने लगाया गले, मैच के बाद दिखे ऐसे नजारे
टीम इंडिया ने निदाहास ट्रॉफी के फाइनल में बांग्लादेश को 4 विकेट से हराकर सीरीज पर कब्जा जमा लिया। रविवार को कोलंबो में खेले गए रोमांचक मैच में भारत को आखिरी बॉल पर जीत मिली।
-
सेमीफाइनल में हारीं साइना, लगातार दूसरे फाइनल में नहीं पहुंच सकीं
भारतीय शटलर साइना नेहवाल लगातार दूसरी वर्ल्ड बैडमिंटन चैंपियनशिप के फाइनल में नहीं पहुंच सकीं। शनिवार को खेले गए सेमीफाइनल में 12वीं सीड साइना को जापान की नोजोमी ओकुहार
-
PM मोदी ने विश्व कप में भारतीय बेटियों के प्रदर्शन की तारीफ की
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विश्व कप फाइनल में भारतीय महिला क्रिकेट टीम के प्रदर्शन की तारीफ करते हुए कहा कि खिलाड़ियों ने सर्वश्रेष्ठ प्रयास किया। भारतीय टीम यह मैच हì