मप्र की बेटी नुजहत को देख याद आ गए खुरासिया

309 By 7newsindia.in Mon, Jul 24th 2017 / 12:34:51 मध्य प्रदेश     

आईसीसी वर्ल्ड कप उप विजेता भारतीय महिला क्रिकेट टीम की विकेटकीपर बल्लेबाज नुजहत परवीन ने अमय खुरासिया की याद ताजा कर दी। दरअसल, इंग्लैंड में हुए 1999 के वर्ल्ड कप में प्रदेश के अमय खुरासिया ने हिस्सा लिया था और कप्तान मोहम्मद अजरुद्दीन इस बल्लेबाज को बिना कोई मैच खिलाए वापस लौटा लाए थे। ठीक उसी प्रकार भारतीय महिला टीम की कप्तान मिताली राज ने भी मप्र की नुजहत को पूरे समय ड्रेसिंग रूम में बिठाए रखा, लेकिन नुजहत काफी प्रतिभावान खिलाड़ी हैं। सिंगरौली की बेटी नुजहत ने एक साल के खेल में ही सेंट्रल जोन तक का सफर तय कर अपनी प्रतिभा दिखा दी थी। मप्र की फुटबाल टीम का प्रतिनिधित्व कर चुकीं नुजहत सिंगरौली के उस मैदान पर फुटबाॅल खेलती थीं, जिसके दूसरे छोर पर क्रिकेट की भी प्रैक्टिस होती थी। अभ्यास खत्म करने के बाद नुजहत क्रिकेट खिलाड़ियों से चर्चा करती थीं। इसी दौरान क्रिकेटर्स से उनकी दोस्ती हो गई और वह क्रिकेट खेलने लगीं। उन्होंने अपने पहले ही मैच में 40 रनों की पारी खेली, जिससे सभी की नजरों में छा गईं। नुजहत ने 18 नवंबर 2016 को वेस्टइंडीज के खिलाफ टी-20 पदार्पण किया। इसके बाद 15 मई 2017 को आयरलैंड के खिलाफ वनडे डेब्यू किया। 

 

 

 

 

 

 

 

 


खेलना या नहीं खेलना मायने नहीं रखता, मायने रखती है भारतीय जर्सी जब आपकी टीम जीत रही होती है तब विनिंग कॉम्बीनेशन नहीं तोड़ा जाता। शायद इसीलिए नुजहत को मौका नहीं मिला। 150 करोड़ के देश में 15 खिलाड़ियों में चुना जाना ही बड़ी उपलब्धि है। मुझे गर्व है नुजहत पर जो आज विश्वकप उप विजेता टीम का हिस्सा है। मैं समाज से कहना चाहूंगा कि बेटियों पर भरोसा करें और उन्हें आगे बढ़ाएं। मसीह आलम नुजहत परवीन के पिता 
 

 

Similar Post You May Like

ताज़ा खबर