तैरना आता नहीं था, शराब के नशे में टैंक में उतरा और डूबने से हो गई युवक की मौत

300 By 7newsindia.in Mon, Jul 24th 2017 / 13:00:45 मध्य प्रदेश     

ग्वालियर | बारिश के बाद सुहाने हुए मौसम में पार्टी मनाने के लिए गए एक युवक की तिघरा टैंक में डूबकर मौत हो गई। भूरे बाबा की बस्ती में रहने वाला 30 वर्षीय कमल उर्फ कल्लू बरार अपने साथी शरीफ खां निवासी ब्रज विहार कॉलोनी के साथ तिघरा गया था। शाम करीब 5 बजे कल्लू तिघरा के उस टैंक में नहाने के लिए कूद गया, जिससे मोतीझील प्लांट के लिए पानी पहुंचता है। कल्लू को तैरना नहीं आता था इसलिए वह कूदने के बाद जिंदा बाहर नहीं आ सका। वहीं उसके साथ गया शरीफ घटना के वक्त खुद को सामान लेने के लिए जाना बता रहा है। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और सोमवार को कमल का पोस्टमार्टम होगा।  कमल के माता-पिता नहीं है और वह अपने तीन भाईयों के साथ रहता है। कमल की शादी कुछ साल पहले ही हुई थी उसकी 6 साल की एक बच्ची है। 

  तिघरा पर हादस    दोपहर बाद पिकनिक मनाने दोस्त के साथ निकला शाम को हुई घटना    

तिघरा: नहाने और पिकनिक की छूट सब जगह लाइफ गार्ड सिर्फ बोटिंग प्वाइंट पर 

शहरवासियों के लिए पिकनिक स्पॉट तिघरा पर लाइफ गार्डों की कमी के कारण आए दिन लोगों की डूबने से मौत होती है उसके बाद भी प्रशासन की नींद नहीं खुली है। रविवार को कमल बरार की मौत के बाद भी पर्यटन विभाग का कहना है कि उनके लाइफ गार्ड तो सिर्फ उस प्वाइंट पर तैनात रहते हैं जहां वोटिंग होती है। पूरे तिघरा क्षेत्र में लाइफ गार्ड तैनात नहीं रहते। जबकि तिघरा के चारों तरफ लोग पिकनिक मनाते हैं और जिन लोगों को शराब पार्टी करनी होती है वे अलग साइड पकड़ते हैं।


          

शराब पार्टी की, नशे में गई जान 

कमल और शरीफ तिघरा शराब पार्टी करने गए थे। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक तिघरा से मोतीझील के लिए जाने वाले पानी के टैंक के पास दोनों युवक शराब पी रहे थे और शराब ज्यादा पीने के बाद कमल नहाने की जिद कर टैंक में कूद गया। वहीं कमल के साथी शरीफ के जब पुलिस ने बयान दर्ज किए तो उसके मुंह से भी शराब की बहुत बदबू आ रही थी। 

साथी की जुबानी- मैंने तो मना किया था 

रविवार को हमारा ठेला नहीं लगा था सो कमल ने मुझसे तिघरा चलने के लिए बोला था। हम दोनों बाइक से दोपहर करीब 3 बजे यहां से निकले और तिघरा पहुंचकर मौसम का आनंद ले रहे थे। तभी कमल तैरकर नहाने की जिद करने लगा, मैंने उससे पूछा कि तैरना आता है क्या? तब उसने मना किया तो मैंने उसको नहाने से मना कर दिया। लेकिन वो नहीं मान रहा था। शाम करीब 5 बजे मैं कुछ सामान लेने के लिए चला गया और लौटकर देखा तो कमल वहां नहीं था। वहां मौजूद लोगों ने बताया कि कमल डूब चुका है तब मैंने पुलिस और परिजनों को फोन किया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कमल की लाश पानी से निकाली। (जैसा कि कमल के साथ गए शरीफ खां ने बताया) 

 

Similar Post You May Like

ताज़ा खबर