एनएलआईयू के जूनियर्स का आरोप : अश्लील गानों पर डांस के बाद पोर्न एक्टर की नकल करने को कहते हैं सीनियर, पुरानी शिकायतों की जांच के बाद भी हो रही रैगिंग

463 By 7newsindia.in Tue, Jul 25th 2017 / 08:16:32 कानून-अपराध     

भोपाल ! नेशनल लॉ इंस्टीट्यूट यूनिवर्सिटी (एनएलआईयू) में रैगिंग रुकने का नाम नहीं ले रही है। रैगिंग की पुरानी शिकायतों की जांच अभी पूरी भी नहीं हुई है और नई शिकायत सामने आ गई है। ताजा शिकायत में छात्र ने सीनियर्स पर गंभीर आरोप लगाए हैं। आरोप है कि सीनियर्स अश्लील गानों में डांस करने के साथ ही पोर्न एक्टर की नकल करने का दबाव बनाते हैं। कैंपस के बीच में खड़ा कर छात्रों को कहा जाता है कि वे अपने शरीर को अन्य लोगों को बेच कर बताए ताकि सीनियर्स उन पर हंस सके। हॉस्टल की मेस में भी सीनियर, जूनियर के साथ नौकरों जैसा व्यवहार करते हैं। जूनियर से खाना बुलवाया जाता है। छात्रों का कहना है कि कतार में खड़ा करके उनसे अश्लील गानों पर नाचने के लिए कहा जाता है। आदेश नहीं मानने पर सीनियर्स द्वारा शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जाता है।

सामने आए सेकंड ईयर के 14 छात्रों के नाम 

इस शिकायत की जानकारी नेशनल एंटी रैगिंग हेल्पलाइन ने संस्थान प्रबंधन को देकर इस पर तत्काल रोक लगाने काे कहा है। पिछले हफ्ते हुई शिकायत में सीनियर्स के नाम सामने आने के बाद स्थिति और बिगड़ने लगी है। सोमवार को सेकंड और थर्ड ईयर के छात्र एडमिन ब्लॉक के सामने जमा हुए थे। छात्र इस मामले में उनके खिलाफ कार्रवाई नहीं करने की बात कहने आए थे। प्रबंधन ने छात्रों को समझाकर वापस भेज दिया लेकिन सूत्रों की माने तो छात्र इस मामले को लेकर प्रदर्शन की तैयारी कर रहे हैं। ताजा शिकायत में जूनियर्स ने रैगिंग में शामिल सेकंड ईयर के करीब 14 सीनियर छात्रों के नाम बताए हैं। उधर, प्रबंधन ने इस मामले की जांच जारी होने की बात कही है। प्रॉक्टर डॉ. राजीव खरे का कहना है कि पिछली शिकायतों की जांच की जा रही है। रोजाना नई शिकायत में नए सीनियर्स के नाम सामने आ रहे हैं। सभी से पूछताछ की जा रही है। उन्होंने जांच पूरी होने के बाद ही कार्रवाई की बात कही है। 

            पीड़ित बोले-आरोपी छात्र यहां पढ़ने के लायक ही नहीं          
                                                                                               

पीड़ित छात्रों का कहना है कि सीनियर छात्र जिस तरह से रैगिंग के प्रकरणों में शामिल हो रहे हैं, उससे यही लग रहा है कि ये छात्र देश के इस प्रतिष्ठित संस्थान में पढ़ने के योग्य नहीं है। उधर, एंटी रैगिंग हेल्पलाइन ने संस्थान से इस मामले में कार्रवाई कर रिपोर्ट तलब की है। पिछले हफ्ते 18 और 20 जुलाई को हुई शिकायत में भी जूनियर ने आरोप लगाया था कि सीनियर्स उन पर देर रात से लेकर सुबह तक अश्लील फिल्म देखने का दबाव बनाते हैं। जूनियर को अश्लील हरकतें करने के लिए कहा जाता है। उन्हें जबरन शराब पिलाई जा रही है। जूनियर ने रैगिंग के दौरान धर्म का मजाक उड़ाने की भी शिकायत की थी। 

Similar Post You May Like

ताज़ा खबर