बीजेपी अध्यक्ष की जुबान फिसली, बोले- दलित विरोधी है निकम्मी सरकार

320 By 7newsindia.in Tue, Jul 25th 2017 / 08:34:34 मध्य प्रदेश     

ग्वालियर. यहां नदी गेट पर कांग्रेस सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया का पुतला दहन करने निकले भाजपा के शहर अध्यक्ष देवेश शर्मा की जुबान फिसल गई। उन्होंने कहा कि ये निकम्मी सरकार दलित विरोधी है। बाद में जब कार्यकर्ताआें ने टोका तो बोले- मेरा मतलब कांग्रेस से था। दरअसल, भाजपाई सिंधिया के समर्थकों द्वारा अशोकनगर में ट्रॉमा सेंटर के उद्घाटन के दौरान गंगाजल से धुलवाने के विरोध में प्रदर्शन कर रहे थे।  इस मौके पर भाजपा नेता देवेश शर्मा  ने कांग्रेस आैर सिंधिया को दलित विरोधी बताते हुए निंदा की। उन्होंने कहा- कांग्रेस ने अशोक नगर में भाजपा के दलित विधायक गोपीलाल जाटव का खुलेआम अपमान किया है। इस बीच वे सरकार को कोसने लगे, लेकिन कार्यकर्ताओं ने उन्हें रोक दिया।

Similar Post You May Like

ताज़ा खबर