कर्ज के बोझ से परेशान दो किसानो ने आत्महत्याएं की, एक कर्ज से था परेशान तो दूसरा सूखे से

350 By 7newsindia.in Tue, Jul 25th 2017 / 12:59:04 मध्य प्रदेश     

पन्ना। पन्ना जिले के सिमरिया थाना क्षेत्र के रैकरा निवासी एक किसान ने कर्ज के बोझ से परेशान होकर सोमवार की रात आत्महत्या कर ली है। किसान अपने ऊपर 5000 रुपयों के कर्ज से परेशान था और इसका जिक्र उसने मरने के पहले सुइसाइड नोट में किया है। बताया जा रहा है कि किसान ने छोड़े सुइसाइड नोट में कर्जदाता का नाम भी लिखा हुआ है। हालांकि पुलिस मामले की जांच कर रही है।
मृतक 35 वर्षीय किसान के परिजनों का कहना है कि उसे लगातार कर्जदाता द्वारा जान से मारने की धमकी मिल रही थी। इसी बात को लेकर परिजनों ने सिमरिया थाना का घेराव भी किया और मामले की त्वरित जांच की मांग कर रहे हैं। हालांकि पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरु कर दी है।
गौर हो कि सोमवार को ही पन्ना एसडीएम को किसानों ने इस आशय का ज्ञापन सौंपा था कि बैंक एवं सोसाइटी किसानों की समस्याओं पर ध्यान नहीं दे रही हैं और पुराना कर्ज चुकाने पर भी बीज, खाद खरीदने के लिए धन देने में आनाकानी कर रही हैं जिससे हताश किसान आत्महत्या जैसे कदम उठाने पर मजबूर हो रहे हैं। एक ओर जहां खरीफ की फसलों की बोवाई अब संभव नहीं है वहीं किसानों की अब भूखों मरने की नौबत आ गई है। 
मंगलवार को ऐसे ही एक अन्य घटनाक्रम में सिवनी जिले के मरवाही के रहने वाले किसान रामलाल केवट ने भी सूखे से परेशान होकर सुइसाइड कर लिया है। विंध्य क्षेत्र में किसानों के द्वारा आत्महत्या करने के मामले प्रदेश के दूसरे हिस्सों से ज्यादा है फिर भी प्रशासन और सरकार किसानों की समस्याओं के निदान में लगातार अक्षम साबित हो रहा है।

Similar Post You May Like

ताज़ा खबर