नीरव दीक्षित निलंबित, बृजेश मिश्र का जेडी बनने का रास्ता हुआ साफ

1253 By 7newsindia.in Sat, Jul 29th 2017 / 20:54:02 प्रशासनिक     

रीवा। जिले का शिक्षा विभाग उस एक बार फिर  सुर्खियो आ  गया जब सहायक ग्रेड 2 दयाशंकर   अवस्थी लेखापाल के पद पर पदोन्नति में की गई गड़बडी के मामले में तत्कालीन जेडी के पद पर पदस्थ रहे उप संचालक लोक शिक्षण रीवा सम्भाग रीवा नीरव दीक्षिक को निलंबित कर दिया गया गया । उन पर आरोप था कि रीवा जिला शिक्षा कार्यालय में पदस्थ दयाशंकर अवस्थी को नियम विरूध पदोउन्नति दी गई थी,  

            दयांकर अवस्थी को दोन्नति कर लेखापाल बना दिया गया बल्कि जिला के महत्वपूर्ण कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी में पदस्थ भी कर दिया गया जबकि यह पदोन्नति पूर्णतः नियम विरूद्ध थी मामले की शिकायत उच्च न्यायालय जबलपुर में की गई जहाॅ जाचोंपरान्त दयाशंकर अवस्थी की पदोन्नति को नियम विरूद्ध माना और रिभर्ट करते हुये सहायक गे्रड-2 पर यथावत पदस्थ किया।

वर्तमान जिला शिक्षा अधिकारी का जेडी बनने का रास्ता साफ

 

  • संयुक्त संचालक लोक शिक्षण रीवा संभाग रीवा मे विगत 2 माह से जेडी की पदस्थाना को लेकर उठक पठक चल रही है ठीक ऐसे ही समय में जब रीवा जिला शिक्षा अधिकारी की भी नवीन पदस्थापना के आदेश भोपाल स्तर से जारी कर सुरेश त्रिपाठी को रीवा डीईओ बनाया जा चुका है ऐसे में वर्तमान जिला शिक्षा अधिकारी कहाॅ बैठैेगे इस बात को लेकर अभी तक संषय बरकरार था लेकिन नीरव दीक्षित के निलंबित होते ही वर्तमान जिला शिक्ष अधिकारी बृजेश मिश्र जो कि सीनियर होंगें को संयुक्त संचालक जेडी का प्रभारी मिलना लगभग तय माना जा रहा है।

 

Image result for संयुक्त संचालक लोक शिक्षण रीवा संभाग रीवा

इसी पूरी मामले पर दोषी मानते हुये तत्कालीन संयुक्त संचाल लोक शिक्षण रीवा संभाग रीवा नीरव दीक्षित को निलंबित कर दिया। यहाॅ यह बात विचारणीय है कि जिस व्यक्ति के पदोन्नति के मामले मे ंएक संभागीय अधिकारी को निलंबित कर दिया गया वही ंउस पूरे मामले पर लाभान्वित लिपिक सहायक ग्रेेड-2 दयाषंकर अवस्थी एवं पदोन्न्ति के लिये गठित डीपीसी समित के सदस्यों पर कोई आॅच नहीं आई। इस लिपिक को वर्तमान में रिभर्ट लेखापाल के पद से सहायक गेड-2 तो कर दिया गया

       किन्तु जिस कार्यालय अर्थात डीईओ रीवा में पदस्थ माना गया है वहाॅ वर्तमान में सहायक ग्रेड -2 का कोई पद ही रिक्त नहीं है। इतना ही नही यह लिपिक इस कार्यालय में आते ही न सिंर्फ मालामाल हो गया बल्कि आम आदमी से बात भी नहीं करता।

 

 

नीरव दीक्षित का निलंबन कहीं राजनीति से प्रेरित तो नहीं?

 

  • नीरव दीक्षित तत्कालीन जेडी शिक्षा को ऐसे समय पर निलंबित किया गया जब महज दो दिन पूर्व रश्मि शुक्ला तत्कालीन जो कि सेवा निव्त्त हो चुकी थी किन्तु जन्मतिथि के मामले में हाई कोर्ट ेकी सुनवाई एवं पारित निर्णय के स्थगन को खारिज कर दिया जिससे यह पद खाली हुआ, एंेसे समय में शिक्षा विभाग के पास जेडी के पद पर बैठानें के लिये कोई भी उपयुक्त या सीनियर नहीं दिख रहा था तभी शतरंज की ऐसी चाल चली गई कि एक ही प्यादे नें एक साथ सभी को मात देते हुये वर्तमान जिला शिक्षा अधिकारी को रीवा का जेडी बनानें का रास्ता साफ कर दिया।

 

 

Photo

 

 

 

 

 

 

Similar Post You May Like

ताज़ा खबर