जिला पंचायत उपाध्यक्ष बोली... 25 हजार वेतन में पेट नहीं भरता जो पांच 500-500 रुपए की वसूली कर रहे हो, सहायक प्रबंधक से लगवाई उठक-बैठक

615 By 7newsindia.in Sun, Jul 30th 2017 / 08:17:38 कानून-अपराध     

मध्य प्रदेश के दमोह जिले में मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना में फार्म जमा कराने के लिए बेरोजगारों से पांच-पांच सौ रुपए की अवैध वसूली कर रहे जिला ग्रामोद्योग सहायक प्रबंधक नामदेव कोलारकर को जिला पंचायत उपाध्यक्ष रामबाई ठाकुर ने शनिवार दोपहर को पकड़ लिया, उन्होंने सहायक प्रबंधक से पूछा कि कितनी सैलरी मिलती

है जवाब दिया मेडम 25 हजार रुपए....इस पर रामबाई ठाकुर ने कहा कि इतने से भी तुम्हारा पेट नहीं भरता है....शर्म नहीं आती ....चलो कान पकड़कर उठक-बैठक करो.... सहायक प्रबंधक ने कान पकड़कर उठक बैठक की...और जिला पंचायत उपाध्यक्ष उसके पैर पकड़कर माफी मांगी, बेरोजगारों ने उपाध्यक्ष से अवैध वसूली की शिकायत की थी इस पर उन्होंने कहा था कि रुपए देकर वे उन्हें फोन करके बुला बुला लें ।

Similar Post You May Like

ताज़ा खबर