MP : सामूहिक व्यायाम प्रदर्शन के पूर्वाभ्यास में शामिल होने वाले बच्चो का स्वल्पाहार भी डकार गये खेल अधिकारी

650 By 7newsindia.in Thu, Aug 10th 2017 / 16:17:36 प्रशासनिक     

रीवा । 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के राष्ट्रीय समारोह एस.ए.एफ ग्राउंड में आयोजित होने वाले सामूहिक पीटी प्रदर्शन का पूर्वाभ्यास रीवा के शासकीय उत्कृष्ट मार्तण्ड क्रमाक एक के मैदान में शामिल होने वाले 42 विद्यालयो के बच्चो के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है, पूर्वभ्यास में शामिल होने वाले 42 विद्यालयों के लगभग 27 छात्र-छात्रो को सामूहिक पीटी प्रदर्शन में लाया जाता है लेकिन परेड के बाद उन्हे अकेले ही जाने दिया जाता है उनके साथ कोई भी व्यायाम निर्देश साथ में नही रहता इतना ही नही सामूहिक पीटी परेड ,एवं स्काउड रेडक्रास प्रदर्शन में भाग लेने वाले छात्र-छात्राओ को स्वल्पाहार तक की व्यवस्था नही की जा रही है ,

  • सामूहिक पी.टी. प्रदर्शन के लिये बनाई गई कार्यान्वयन समिति निस्कृय, परेड बाद बच्चो को अकेले छोड दिया जाता है, विद्यालय के पीटीआई गायब

 जबकि जिला शिक्षा अधिकारी नें स्पस्ट तौर पर आदेश दिया है कि संस्था के स्थानीय निधि से 5 रूपये प्रति छात्र स्वल्पाहार की व्यवस्था की जाय लेकिन विद्यालय इस आदेश का पालन नही कर रहे है ,  जब इस संबंध में शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कन्या च्ज्ञ के छात्राओं से बात की गई तो उन्होंने कहा कि आज तक स्वल्पाहार विद्यालय द्वारा नही दिया गया , जब आशासकीय विद्यालय गीतंजली उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सिविल लाइन के छात्रों से चर्चा की गई तो तो छात्रो कहा कहना था कि  विद्यालय द्वारा कोई भी नास्त या स्वल्पाहार नही दिया जाता जब मीडिया इन छात्रो से जानकारी ले रहे थे तब गीतांजली विद्यालय के सहायक पीटी आई ओपी द्वारा छात्रो डराया धमकाया जा रहा था और जबरन यह कहलनाना चाह रहे थे कि उन्हे विद्यालय द्वारा स्वल्पाहार दिया जाता है लेकिन छात्रो ने उनकी एक भी न सुनी । जिला शिक्षा अधिकारी ने 20 जुलाई के पत्र में 42 विद्यालयो को शासकीय उत्कृष्ट मार्तण्ड क्रमाक एक के मैदान में सामूहिक पीटी परेड के प्रदर्शन पूर्वाभ्यास में दिनांक 4,8,10,12 को शामिल रहने के आदेश दिये है लेकिन 10 से 12 विद्यालय के ही बच्चे पी.टी.परेड में शामिल हो रहे है,

PhotoPhotoPhotoPhotoPhoto

अब सामूहिक पी.टी प्रदर्शन के लिए बनाई गई कार्यान्वयन समिति निस्कृय

15 अगस्त राष्ट्रीय समारोह क पी.टीे प्रदर्शन के लिये गठित की गई क्रियान्वयन समिति पूरी तरह से निष्क्रिय नजर आ रही हैं क्रियान्वयन समिति में स्यंम जिला शिक्षा अधिकारी बृजेश मिश्रा सहित 18 लोग शामिल है लेकिन के गैर जिम्मेदाराना रवैये के कारण प्रदर्शन पूर्वाभ्यास में शामिल होने वाले छात्रों के जीवन  साथ खिलवाड़ कर रहे हैं बच्चों के  विद्यालय से लेआने व खेल मैदान से ले जाने पर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है विद्यालय के छात्रों को परेड मैदान में अभ्यास के बाद छोड़ देते हैं और पी.टी.आई गायब हो जाते है, आज पकेड ग्राउड में पी.टी का प्रद्रशन समाप्त होने के बाद  शासकीय पीके स्कूल कि छात्र-छात्राएं शहर के व्यस्तम मार्ग कालेज चैराह, सिरमौर चैरहा मार्गो से विद्यालय जा रही थी लेकिन इनके साथ विद्यालय का कोई भी जिम्मेदार शिक्षक नही था  जब ये छात्राये महराजा होटल के पास पहुची तभी एक बस पेट्रोल पंप से नही और वह बच्चो के समीप से ही क्रस की लेकिन इस दौरान इस्वर की कृपा से कोई अनहोनी नही हुई, जब छात्रो से पूछा कि आप के साथ कोई टीचर है तो उन्होने का कि नही ।

PhotoPhotoPhoto

6 निजी विद्यालय तो एक शासकीय विद्यालय के छात्र शामिल होगे सांस्कृतिक कार्यक्रम में

स्वतंत्रता दिवस के राष्ट्रीय समारोहे के मुख्य कार्यक्रम में सांस्कृतिक प्रस्तुत देने वाले विद्यालय में निजी विद्यालयों का बोल बाला रहेगा, कार्यक्रम के आयोजन को लेकर जो सूची बनाई गई है उसमें 7 विद्यालयो का नाम शामिल किया गया जिसमें से एक मात्र शासकीय विद्यालय को जगह मिली है, जिससे यह अन्दाजा लगाया जा सकता है कि शासकीय विद्यालयो का स्तर कितना गिरता जा रहा है, शासन शासकीय विद्यालयो में पढ़ाने के लिये प्रति शिक्षक हर माह 40 से 50 हजार यहा तक कि पुराने शिक्षक 90 हजार रूपये तक हर माह सैलरी ले रहे है। लेकिन शिक्षा की गुवक्ता दिन व दिन गिरती जा रही है

 

PhotoPhoto

Similar Post You May Like

ताज़ा खबर