MP : मलाई कोफ्ता ने ट्रिपल आईटी के सौ से ज्यादा छात्रों को पहुंचाया अस्पताल.....
जबलपुर. डुमना रोड स्थित ट्रिपल आईटीडीएम में बीती बुधवार की रात खाना खाने से हॉस्टल के सौ से ज्यादा छात्र-छात्राएं फूड प्वाॅयजनिंग के शिकार हो गए। सभी को शहर के विभिन्न निजी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है, जहां कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है। इस घटना से कैन्टीन के खाने की गुणवत्ता पर सवाल उठना लाजिमी है। इतनी बड़ी संख्या में छात्रों के बीमार होने की सूचना पर जिला प्रशासन भी हरकत में आया। कलेक्टर महेशचंद्र चौधरी के निर्देश पर खाद्य विभाग के अधिकारी रात में मेस की जांच करने भी पहुंचे। इस पूरे मामले में काॅलेज प्रबंधन का कोई भी जिम्मेवार कुछ भी जानकारी देने तैयार नहीं रहा, डीन प्रो. पुनीत टंडन ने कहीं और व्यस्त होने के कारण इस संबंध में कोई जानकारी नहीं होेने की बात कही।
कलेक्टर ने अस्पताल पहुंचकर जाना हाल
फूड प्वाॅइजनिंग से बीमार छात्रों का हाल जानने कलेक्टर
.....................................................................................................................
महेशचंद्र चौधरी सिटी अस्पताल पहुंचे। उन्होंने चिकित्सा अधिकारियों को समुचित उपचार के निर्देश देते हुए छात्रों से बात भी की। बताया गया कि कुछ छात्र वायरल फीवर से पीड़ित थे, जिसपर कलेक्टर ने कीट वैज्ञानिकों को संस्थान परिसर का निरीक्षण करने भेजा। सिविल सर्जन डॉ. एके सिन्हा ने बताया कि 38 छात्र निजी व सरकारी अस्पताल पहुंंचे थे। इनमें कुछ विक्टोरिया अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद चले गए।
देर रात ट्रिपल आईटी के डायरेक्टर प्रमोद कुमार जैन ने बताया कि वे अस्पताल में बच्चों को देखने गए थे, कुछ ने रात में मेस में खाना नहीं खाने की बात कही है। डॉक्टरों का कहना है कि बच्चों की हालत में सुधार हो रहा है उन्हें शुक्रवार को छुट्टी दे दी जाएगी। इस मामले की जांच के लिए कमेटी बनाई जाएगी साथ ही स्टूडेंट्स के ब्लड की जांच के साथ ही कैंपस की सफाई पर ध्यान दिया जाएगा।
पेट दर्द, उल्टी, सिरदर्द की परेशानी
बीमार छात्र छात्राओं को सिटी अस्पताल, मार्बल सिटी तथा जबलपुर अस्पताल में इलाज के लिए शाम 6 बजे के करीब लाया गया। बीमार छात्रों का कहना था कि सुबह से पेटदर्द, उल्टियां होने की शिकायत हुई। पहले तो छात्रों ने इसे साधारण समझा, लेकिन दोपहर होते-होते जब पीड़ितों की संख्या बढ़ने लगी तो प्रबंधन चौकन्ना हुआ। अस्पताल में भर्ती कुछ छात्र तेज सिरदर्द से परेशान थे। छात्रों की संख्या को देखते हुए प्रबंधन ने एम्बुलेंस, बस व काॅलेज के वाहनों से छात्रों को अस्पताल पहुंचाया। इलाजरत छात्रों ने बताया कि बुधवार की रात खाने में दाल, चावल, रोटी के साथ ही कोफ्ते की सब्जी बनी थी। संभावना जताई जा रही है कि कोफ्ते की सब्जी के कारण छात्र-छात्राओं की तबियत बिगड़ी है। कुछ छात्रों को आईसीयू में भर्ती किया गया है। घटना की जानकारी मिलने पर सीएमओ मुरली अग्रवाल ने बीमार छात्रों के इलाज के लिए दिशा-निर्देश दिए, वे मामले पर लगातार नजर रखे थे।
पहले से कर रहे शिकायत
छात्रों का कहना है कि काॅलेज में हॉस्टलर्स के लिए सुविधाओं की कमी है, साथ ही कई बार खाने की खराब क्वालिटी की शिकायत प्रबंधन से की जा चुकी है। छात्र इस बात से नाराज भी दिखे कि प्रबंधन द्वारा उनकी शिकायतों पर कोई गंभीरता नहीं दिखाई गई। इस घटना से रात में काॅलेज के करीब 250 हॉस्टलर्स ने डायरेक्टर प्रो. प्रमोद कुमार जैन व डीन से इस संबंध में चर्चा करनी चाही, लेकिन दोनों अधिकारियों ने कोई बात नहीं की। बताया गया कि बीती रात सीढ़ी से एक लड़की के गिरने की घटना भी हुई थी।
खराब पनीर खाने से बिगड़ी तबियत
मेस की जांच करने पहुंचे खाद्य एवं औषधि विभाग के अधिकारी अमरीश दुबे ने बताया कि बुधवार की रात का खाना तो नहीं मिला, लेकिन मेस में रखी पनीर जब्त की गई है। इस पनीर का उपयोग बीती रात मलाई कोफ्ते में भी हुआ था। उन्होंने बताया कि मेस में मिली सभी खाद्य सामग्री की सेम्पलिंग की जा रही है। मेस में बने मलाई कोफ्ते में पनीर, आलू और मक्के के आटे का उपयोग किया गया था। बताया गया कि हैदराबाद की सांई कैटरर्स द्वारा मेस का संचालन किया जाता है, अधिकांश ट्रिपल आईटी में इसी संस्था का ठेका काम है। जबलपुर ट्रिपल आईटी मेस के मैनेजर हृदयनाथ द्विवेदी ने बताया कि हरी सब्जियां व कुछ जरूरी खाद्य सामग्री ही यहां खरीदी जाती है, बाकी सब सामान नागपुर से आता है। मेस में 700 छात्र-छात्राओं के लिए भोजन और नाश्ता बनाया जाता है।
Similar Post You May Like
-
रामपुर नैकिन के सोन नदी तट पर गई तीन बच्चो की जान
सीधी। चारों धाम की यात्रा पूर्ण करने के बाद गृह ग्राम भीतरी में हवन पूजन करने के पश्चात पूजा की बची सामग्री को सोन नदी में प्रवाहित करने की मंशा से यादव परिवार अपने सगे संबं
-
रसूकदार और दिग्गज नेता के भतीजे ने लड़की का रेप का उसका वीडयो शोशल मीडिया पर वायरल किया
सर्वेश त्यागी दतिया । सवा साल तक एक नाबालिग लड़की के साथ एक युवक ने बलात्कार किया उसका वीडियो बनाया और फिर बदनामी करने के मकसद से उसे वायरल भी कर दिया। मामले की सूचना पर सें
-
नाबालिग लड़की की गला रेतकर हत्या, टॉयलेट के अंदर मिला खून से लथपथ शव
मध्य प्रदेश के जबलपुर में सोमवार की सुबह एक बच्ची की हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां 12 साल की बच्ची की गला रेतकर हत्या कर दी गई। खून से लथपथ बच्ची का शव टॉयलेट के अं&
-
MP News : पुलिस आरक्षक पर लगे दुष्कर्म के आरोप.......
प्रदेश में महिला अपराधों का ग्राफ तेजी से बढ़ रहा है, जिससे मुख्यमंत्री भी नाराज है और पुलिस विभाग को दो टूक शब्दों में सुधार लाने के लिए सात दिन का अल्टीमेटम भी दिया है| लेकि
-
MP के PWD मंत्री रामपाल सिंह की बहू ने किया सुसाइड
भोपाल। मध्य प्रदेश सरकार के मंत्री रामपाल सिंह की बहू प्रीति सिंह द्वारा आत्महत्या करने का कथित मामला सामने आया है। रामपाल सिंह के बेटे ने युवती से आर्य समाज मंदिर में वर
-
एक माह बाद होनी थी इस युवक की शादी,दोस्तों ने मिलकर कर दी हत्या
ग्वालियर / सर्वेश त्यागीअपनी शादी के लिए टेंट बुक करने निकले युवक की घर से करीब १०० कदम की दूरी पर पत्थरों से कुचलकर हत्या कर दी। बूढ़ी मां रात भर उसका इंतजार करती रही, उसे नह
-
बीजेपी के जिला अध्यक्ष ने किया सुसाइड, लिखा सुसाइड नोट
शिवपुरी / सर्वेश त्यागीशिवपुरी के दिनारा कस्बे में रहने वाले एक व्यवसाई व भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा का मंडल अध्यक्ष ने कर्जदारों से परेशान होकर सोमवार सुबह जहर गटक लिय
-
रिटायर्ड हवलदार की घर के सामने गोली मारकर हत्या की
भिण्ड / सर्वेश त्यागी जिले में स्पेशल आर्म्ड फोर्स (SAF) के रिटायर हवलदार आरबीएस चौहान को 2 बाइक सवार शूटर्स ने उस समय गोली मार दी जब वो सुबह के समय घर के बाहर सफाई कर रहे थे। शूटरî
-
सातवीं कक्षा के छात्र की चाकुओ से गोंद कर हत्या की
ग्वालियर / सर्वेश त्यागी शहर के गोला का मंदिर थाना इलाके के नारायण विहार काॅलोनी में रहने वाले एक सातवीं के छात्र की रक्तरंजित लाष मिलने से सुबह-सुबह हडकंप मच गया आनन-फानन म
-
मुरैना में पद्मावत के विरोध में करणी सेना ने सड़कों पर हथियार लहराए
मुरैना / सर्वेश त्यागीFILM PADMAVAT का विरोध कर रही KARNI SENA अब हिंसक बयानबाजी से एक कदम आगे निकल गई है। आज करणी सेना के बैनर तले सैंकड़ों युवाओं ने पुराने बस स्टैंड से कलेक्ट्रेट तक हाथों मे