MP : मुख्यमंत्री स्वेच्छानुदान मद से 22 व्यक्तियों को इलाज के लिये 7.40 लाख रूपये की सहायता

458 By 7newsindia.in Fri, Aug 11th 2017 / 17:00:04 प्रशासनिक     

रीवा | मुख्यमंत्री के स्वेच्छानुदान मद से में रीवा जिले के 22 व्यक्तियों को दुर्घटना होने या बीमारी में चिकित्सालय में चल रहे उपचार के लिये 7 लाख 40 हजार रूपये की सहायता स्वीकृत की गयी है। इस सम्बंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार रीवा जिले की नईगढ़ी नगर पंचायत के कैलाश प्रसाद गुप्ता के इलाज के लिये अरजीना हार्ट एवं मल्टीस्पेशलिटी नागपुर अस्पताल को एक लाख रूपये भुगतान की स्वीकृति दी गयी है। 

    इसी प्रकार मनगवां तहसील की भीर निवासी श्रीमती सोनिया साकेत, ग्राम कांटी निवासी श्रीमती सुकवरिया साकेत, रायपुर कर्चुलियान तहसील की सिरसा ग्राम निवासी श्रीमती बसन्ती लोनिया, मऊगंज तहसील अन्तर्गत ग्राम नीवी लखनखोरिहान के रामदरस प्रसाद, बेला ग्राम के मुकेश कुमार साकेत, ग्राम छुहिया तहसील नईगढ़ी की श्रीमती सविता साहू, ग्राम झाझर तहसील रायपुर कर्चुलियान के भी रामश्रम सिगरहा प्रत्येक को दस-दस हजार रूपये की वित्तीय सहायता मुख्यमंत्री स्वेच्छानुदान मद से स्वीकृत की गयी है। मनगवां तहसील के सूरा ग्राम की श्रीमती ललिता नामदेव को कैंसर इलाज के लिये जे.एन. कैंसर रिसर्च सेन्टर भोपाल को 80 हजार रूपये की स्वीकृति दी गयी है।  विद्युत करेंट से मृत्यु/घायल पर मृतक की पत्नी श्रीमती धर्मवती ग्राम झलवार तहसील मऊगंज को एक लाख रूपये सरई कृष्ण कुमार ग्राम निवासी राजेन्द्र कुमार साकेत को 25 हजार रूपये और श्रीमती सालू साकेत को उपचार और पुत्री के इलाज के लिये 25 हजार रूपये स्वीकृत किये गये है। स्थानीय घोघर निवासी इदरीश को 15 हजार रूपये, सूजी ग्राम तहसील सिरमौर की श्रीमती रामकली पाण्डेय को 20 हजार रूपये, मऊगंज तहसील के ग्राम नौढ़िया निवासी विमलेन्द्र पटेल को 25 हजार रूपये, निखिल पटेल को 25 हजार रूपये, कलावती पटेल को एक लाख रूपये और सिरमौर तहसील के ग्राम मऊगंज निवासी सन्तोष पाण्डे को 25 हजार रूपये, हनुमना तहसील के ग्राम बिझौली निवासी श्रीमती मनीषा मिश्रा के इलाज जे.एन. कैंसर एण्ड रिसर्च सेन्टर भोपाल को 50 हजार रूपये की सहायता राशि स्वीकृत हुई है। इसी चिकित्सालय को 25 हजार रूपये, गोकुल प्रसाद गुप्ता बैकुण्ठपुर के इलाज के लिये और संजय गांधी हास्पिटल रीवा को श्रीमती आशा देवी साकेत ग्राम गडेहरा तहसील जवा के लिये 50 हजार रूपये स्वीकृत किये गये हैं। सिरमौर तहसील के दुलहरा ग्राम के अनिल कुमार नामदेव के इलाज के लिये उनकी पत्नी श्रीमती रेखा नामदेव को 5 हजार रूपये की सहायता दी गयी है।

 

Similar Post You May Like

ताज़ा खबर