MP : सड़क हादसा - इंदौर के रहने वाले एक ही परिवार के पांच लोगों की हो गई मौत

442 By 7newsindia.in Fri, Aug 11th 2017 / 17:55:29 मध्य प्रदेश     

शुक्रवार को राजस्थान में हुए सड़क हादसे में इंदौर के स्कीम नंबर 71 में रहने वाले एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत हो गई। ये लोग इंदौर से कार से बाबा रामदेव के दर्शन करने रामदेवरा जा रहे थे। सुबह इनकी कार एक तेजगति से आ रहे टैंकर के नीचे घुस गई और उसके परखच्चे उड़ गए। कार में पति, पत्नी, मां और दो बच्चे सवार थे। स्कीम नंबर 71 में रहने वाले कृष्ण गोपाल जोशी अपने परिवार के सदस्यों के साथ रामदेवरा के दर्शन के लिए रवाना हुए थे। शुक्रवार अलसुबह वे जोधपुर से रामदेवरा के लिए निकले थे। कार में जोशी के साथ उनकी पत्नी सोनाली, मां रतनदेवी और बेटा मोहक और बेटी भाव्या सवार थी। सुबह जब इनकी कारण जोधपुर से करीब 40 किलोमीटर दूर आगोलाई पहुंची तो सामने से आ रहे एक टैंकर ने जोरदार टक्कर मार दी।

बार-बार उनका चेहरा आंखों के सामने आ रहा है

पड़ोसी गोलू ने बताया कि सुबह पुलिस का कॉल आया था कि हादसे में पूरे परिवार की मौत हो गई है। आप उनके रिश्तेदारों को सूचना दे दें। मैंने पुलिस को रिलेटिव के नाम बताते हुए मंडलेश्वर में रहने वाले उनके बड़े भाई को सूचना दी। पड़ोसियों ने बताया कि पूरा परिवार यहीं पर रह रहा था और वे खुशी-खुशी दर्शन को गए थे। हम लोग तो उनके वापस लौटने का इंतजार कर रहे थे पर आज सुबह ये मनहूस खबर आई।सुरेखा ने बताया कि पूरा परिवार बहुत ही मिलसार था। उनके बच्चे तो मेरे यहां ही ज्यादा समय बिताते थे। जब भी वे कहीं जाते थे तो मुझसे कहकर जाते थे। बुधवार को भी कहा था कि घर की ओर थोड़ा नजर रखना हम एक दो दिन में वापस आ जाएंगे। जैसे ही सुबह उनके मौत की सूचना मिली, मेरे तो हाथ-पैर कांपने लगे। बार-बार उनका हंसता हुआ चेहरा याद आ रहा है।

हर साल जाते थे दर्शन को

रिश्तेदार विशाल मिश्रा ने बताया कि कृष्ण गोपाल जोशी के साथ उनकी पत्नी सोनाली, मां रतन और बच्चे मोहक तथा भाव्या थे। हादसे की सूचना मिलते ही परिवार में मातम छा गया। परिवार के कुछ लोग जोधपुर रवाना हुए हैं। जोशी मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव थे। परिवार प्रतिवर्ष रामदेवरा में दर्शन करने के लिए जाता था।

Similar Post You May Like

ताज़ा खबर