MP :शर्मनाक-इन जिलों में शादी के नाम पर बिक जाती हैं मासूम

915 By 7newsindia.in Fri, Aug 11th 2017 / 18:16:35 मध्य प्रदेश     

रीवा । शहडोल, सीधी और अनूपपुर जिलों के आदिवासी अंचलों में महिलाओं का व्यापार करने और करवाने की प्रवृत्ति पर रोक लगा पाने में पुलिस प्रशासन लगातार अक्षम साबित हो रहा है। यहां की महिलाओं, युवतियों का बड़ी संख्या में अपहरण कर उनका विवाह या तो मालवा, निमाड़, राजस्थान के गांवों के उम्रदराज लोगों से किया जा रहा है या उन्हें बड़े शहरों में देह की मंडी में उतारा जा रहा है। कम से कम आंकड़ें तो यही कह रहे हैं।

अंतर्राज्यीय दलाल हैं सक्रिय

 

शहडोल जिले में आश्चर्यजनक तौर पर पिछले सात महीने में ही 90 लड़कियों का अपहरण किया जा चुका है। ये आंकड़े सिर्फ जयसिंहनगर, ब्यौहारी और जैतपुर की ही कहानी कह रहे हैं। जबकि पिछले वर्ष 2016 में कुल 59 लड़कियां जिले भर से गायब हुई थीं। कुछ ही महीनों पहले पुलिस ने बुढ़ार निवासी सपना मिश्रा और राजस्थान से जेठराम और उसकी पत्नी किरण को गिरफ्तार किया था जो जबरदस्ती एक लड़की को गाड़ी में बैठाकर राजस्थान में बेचने के लिए ले जा रहे थे। इसी घटना के बाद पुलिस को इस बात को अंदाजा लग गया कि लड़कियों को गायब करवाने में कुछ बड़े गिरोहों का हाथ हो सकता है।

शादी के नाम पर बिक जाती हैं मासूम

क्राइम रिकार्ड के मुताबिक, हर माह जिले से 10 युवतियां लापता हो रही हैं जिनमें सबसे ज्यादा संख्या 10 से 18 साल तक की य़ुवतियों की है। क्राइम रिपोर्ट बताती है कि युवतियों को किडनैपर करने के मामले लगातार बढ़ते ही जा रहे हैं। गौरतलब है कि सीधी, शहडोल क्षेत्र में गरीबी के काऱण कई मां-बाप दलालों के चक्कर में फंस जाते हैं और दलालों के द्वारा लड़कियों की शादी करवाने के नाम पर लाखों तक का सौदा राज्य और इसके बाहर करा जा रहा है।   

Similar Post You May Like

ताज़ा खबर