MP : सहकारिता में भ्रष्टाचार पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष का फूटा गुस्सा, पार्टी के ही कुछ लोगों ने पूरे सिस्टम को भ्रष्ट कर रखा है: नंदकुमार चौहान

481 By 7newsindia.in Sun, Aug 13th 2017 / 08:11:09 प्रशासनिक     

भोपाल: काेऑपरेटिव में व्याप्त भ्रष्टाचार पर शनिवार को प्रदेश भाजपा अध्यक्ष नंदकुमार चौहान ने अपनी ही पार्टी पर हमला बोला। कहा कि समाज के अंतिम व्यक्ति के उत्थान के लिए पंडित दीनदयाल की अंत्योदय की अवधारणा भी फेल हो रही है। कोऑपरेटिव और अंतिम व्यक्ति (गरीब) के बीच कुछ ऐसे व्यक्ति खड़े हैं, जिन्होंने पूरे सिस्टम को ही भ्रष्ट कर दिया है। चौहान ने यह बात पार्टी के प्रदेश कार्यालय में सहकारिता मंत्री विश्वास सारंग की उपस्थिति में कही। उन्होंने कहा कि कोऑपरेटिव और

नहीं सुधरे तो हश्र बुरा होगा, मैंने ऐसे लोगों को मरते देखा है जिनकी मौत के बाद कीड़े पड़ते हैं 

कहा- काेऑपरेटिव और गरीब के बीच खड़े इन लोगों का हम कुछ नहीं कर सकते क्योंकि पार्टी के हैं 

            

...................................................................................

 

अंतिम व्यक्ति के बीच खड़े व्यक्ति कोई और नहीं, बल्कि पार्टी के लोग ही हैं। मैंने ऐसे व्यक्तियों को मरते देखा है, जिनकी मौत के बाद कीड़े पड़ते हैं। लेकिन हम एेसे लोगों को कुछ नहीं कर सकते क्योंकि वे पार्टी में हैं। उन्होंने चेतावनी भरे लहजे में कहा कि ऐसे लोगों को यह अंतिम मौका है। नहीं सुधरे तो हश्र अच्छा नहीं होगा।

शर्म आती है इन नेताओं का अध्यक्ष होने पर, पार्टी छोड़ दें ऐसे नेता.....

नंदकुमार यहीं नहीं रुके। कहा- 1 रुपए प्रति किलो में गरीबों को दिए जाने वाले अनाज में भी घोटाला हो रहा है। यह सब देखकर दीनदयाल जी और श्यामाप्रसाद मुखर्जी की आत्मा रो रही होगी। शर्म आती है ऐसे सहकारी नेताओं का अध्यक्ष होने पर। ऐसे नेता पार्टी छोड़कर चले जाएं। 

 

 

 

 

 

 

     

      सहकारिता में हुए ऐसे घोटाले 

पिछले साल पीडीएस के गेहूं में मिट्टी के ढेले मिले। वेयर हाउस में हुआ फर्जीवाड़ा। प्याज खरीदी में 500 करोड़ का घोटाला। मंदसौर जिला सहकारी बैंक में 12 करोड़ के लोन अध्यक्ष ने परिजनों के नाम पर बांटे। बीते वर्ष जिला सहकारी बैंकों में 80 करोड़ के घोटाले सामने आए। 

लोन ले रखा है, इंतजार कर रहे हैं कि सरकार माफ कर दे 

चौहान ने कहा- पार्टी में मौजूद लोगों ने बैंकों से लोन लिया हुआ है। उसे जमा करने के बजाए यह रास्ता देख रहे हैं कि सरकार उनके लोन को माफ कर दे। ऐसे लोग जेल जाएंगे तो उन्हें रोने वाला भी कोई नहीं मिलेगा। 

 

Similar Post You May Like

ताज़ा खबर